scorecardresearch

Tata Motors : टाटा मोटर्स बना 1 साल में निफ्टी 50 का सबसे खराब परफॉर्मर, 39% टूटा स्‍टॉक, आगे कैसा है भविष्‍य

Tata Motors News : टाटा मोटर्स के शेयरों में आज भी गिरावट जारी है. आज टाटा मोटर्स करीब 2 फीसदी टूटकर 607 रुपये के भाव पर आ गया है. असल में बीते हफ्ते कंपनी ने फरवरी माह के लिए अपना सेल्‍स डाटा जारी किया है, जो कमजोर रहा है.

Tata Motors News : टाटा मोटर्स के शेयरों में आज भी गिरावट जारी है. आज टाटा मोटर्स करीब 2 फीसदी टूटकर 607 रुपये के भाव पर आ गया है. असल में बीते हफ्ते कंपनी ने फरवरी माह के लिए अपना सेल्‍स डाटा जारी किया है, जो कमजोर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
tata motors nifty 50 top loser, buy or sell tata motors, tata motors sales data, tata motors stock price, tata motors share price today, JLR

Nifty 50 : टाटा मोटर्स के शेयर में बीते 1 साल में करीब 39 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इसी के साथ यह निफ्टी 50 का एक साल का टॉप लूजर बन गया है. (Reuters)

Tata Motors Stock Price : टाटा मोटर्स के शेयरों में आज भी गिरावट जारी है. आज टाटा मोटर्स करीब 2 फीसदी टूटकर 607 रुपये के भाव पर आ गया है. असल में बीते हफ्ते कंपनी ने फरवरी माह के लिए अपना सेल्‍स डाटा जारी किया है, जो कमजोर रहा है. टाटा मोटर्स की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 79,344 यूनिट रही है. इसके चलते स्‍टॉक को लेकर सेंटीमेंट पर असर पड़ा है. टाटा मोटर्स के शेयर में पिछले साल अगस्‍त महीने से ही दबाव बना हुआ है और यह 1 साल में निफ्टी 50 का टॉप लूजर साबित हुआ है. 

Read Also : Stock on Fire : ये शेयर रुकने का नहीं ले रहा नाम, बाजार की गिरावट में भी KRN Heat क्‍यों बना मल्‍टीबैगर

Tata Motors : 1 साल में 39% टूटा स्‍टॉक

Advertisment

टाटा मोटर्स के शेयर में बीते 1 साल में करीब 39 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इसी के साथ यह निफ्टी 50 का एक साल का टॉप लूजर बन गया है. इंडेक्‍स में शामिल एक अन्‍य स्‍टॉक अडानी एंटरप्राइजेज भी करीब 38 फीसदी टूटा है. टाटा मोटर्स ने पिछले साल 30 जुलाई 2024 को 1179 रुपये का अपना आल टारइम हाई बनाया था. पीक से यह स्‍टॉक करीब 48 फीसदी कमजोर हो चुका है. 30 जुलाई 2024 के पहले तक यह स्‍टॉक निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हो रहा था. वैसे इतनी गिरावट के बाद भी इस स्‍टॉक में 5 साल का रिटर्न 433 फीसदी के आस पास है. 

Also Read : Federal Bank : झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 34% रिटर्न, क्‍यों बुलिश हुए दिग्‍गज ब्रोकरेज

Tata Motors : शेयर का कैसा है भविष्‍य

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने अपने हाल ही के रिपोर्ट में टाटा मोटर्स के स्‍टॉक पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड करते हुए हाई कन्विक्‍शन आउटपरफॉर्म कर दिया था. जबकि शेयर के लिए 930 रुपये का हाई टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस 606 रुपये की तुलना में 53 फीसदी ज्‍यादा है.  हालांकि ब्रोकरेज ने यह माना कि नियर टर्म आउटलुक को लेकर चिंता है, लेकिन पीक से अच्‍छा खासा डिस्‍काउंट पर आने केक बाद वैल्‍युएशन वाजिब दिख रहा है. जिसके चलते इसमें खरीदारी करने की गुंजाइश बनती है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-26 में प्रमुख बाजारों और घरेलू एचसीवी/पीवी में JLR की कमजोर डिमांड आउटलुक के कारण टाटा मोटर्स के स्‍टॉक में बीते 6 महीनों में खासी गिरावट आ चुकी है. यूरोपीय संघ से अमेरिका में इंपोर्ट ड्यूटी लागू होने और अमेरिका में JLR रिटेल (25% रिटेल सेल्‍स) को प्रभावित करने का रिस्‍क भी इस करेक्‍शन के साथ जुड़ा है.

Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्‍टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न

ब्रोकरेज के अनुसार JLR का आउटलुक आगे मजबूत दिख रहा है. JLR CY26 के मिड से अपने ईवी लॉन्च करने वाला है. ईवी मॉडल विकसित करने पर ध्यान देने के साथ वित्त वर्ष 2025 में 3.7 बिलियन पाउंड के कैपेक्स  के साथ, JLR वित्त वर्ष 2025 में 1 बिलियन पाउंड का फ्री कैश फ्लो एग्जीक्यूट करने के लिए आश्वस्त है. ब्रोकरेज हाउस ने वित्त वर्ष 2026 में टाटा मोटर्स के लिए गुड्स एमएंडएचसीवी में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है, जो इंडस्‍ट्री आउटलुक के अनुरूप है, जिससे वहां नंबर्स में कटौती की सीमित गुंजाइश रह गई है. मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्‍हीकल के लिए कुछ सालों में नरमी के बाद, ब्रोकरेज का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 27 से साइक्लिक रिवाइवल दिखेगा. 

Also Read : Tata Capital IPO : टाटा कैपिटल के आईपीओ को बोर्ड की मंजूरी, 1504 करोड़ के राइट्स इश्‍यू का भी प्‍लान

Tata Motors का सेल्‍स डेटा 

टाटा मोटर्स की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 79,344 यूनिट रही है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 86,406 यूनिट बेची थीं. टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 9 फीसदी घटकर 77,232 यूनिट रही. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 84,834 यूनिट था. इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री एक साल पहले की 51,321 यूनिट की तुलना में 9 फीसदी घटकर 46,811 यूनिट रही.  कमर्शियल वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 7 फीसदी घटकर 32,533 यूनिट रही. 

(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Motors Stock Price Tata Motors Tata Motors Shares