/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/03/1ZJ1ksFEe1IFClIgGSOz.jpg)
Jubilant Ingrevia : जुबिलेंट इनग्रेविया 80% यूटिलाइजेशन के साथ पाइरीडीन और पिकोलिन में ग्लोबल लीडर बना हुआ है. (Pixabay)
Buy or Sell Jubilant Ingrevia : इस साल फार्मा सेक्टर के स्टॉक (Pharma Stocks) की पिटाई जारी है. डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ पर बरती जाने वाली सख्ती के चलते फार्मा सेक्टर पर दबाव बना हुआ है. सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में जुबिलेंट इनग्रेविया भी शामिल है, जिसमें इस साल अबतक 31 फीसदी गिरावट आ चुकी है. आज शेयर 9 फीसदी टूटकर 560 रुपये पर आ गया है. वहीं 12 दिसंबर 2024 के पीक 885 रुपये की तुलना में यह 37 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने मौजूदा भाव से शेयर में अच्छे रिटर्न की उम्मीद जताते हुए BUY रेटिंग दी है.
Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न
जुबिलेंट इनग्रेविया दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 25,20,000 स्टॉक शामिल हैं. यह कंपनी की 1.4 फीसदी हिस्सेदारी है.
शेयर में 904 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने जुबिलेंट इनग्रेविया के शेयर पर BUY रेटिंग देते हुए 904 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 560 रुपये की तुलना में 61 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास 20%+ RoCE के व्यापक लक्ष्य के साथ ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्राथ के लिए एक स्पष्ट रोडमैप है. कास्ट सेविंग्स पर फोकस, एक मजबूत सीडीएमओ पाइपलाइन और सेमीकंडक्टर कंपनी के लिए प्रमुख लॉन्ग टर्म ग्रोथ ड्राइवर्स बने हुए हैं.
कंपनी में क्यों दिख रही है मजबूत ग्रोथ
ब्रोकरेज हाउस नुवामा के अनुसार मैनेजमेंट को उम्मीद है कि स्पेशिएलिटी केमिकल्स और न्यूट्रिशन से रेवेन्यू में 80% का योगदान आ सकता है. स्पेशिएलिटी केमिकल्स की बात करें तो 20% से 25% तक मार्जिन एक्सपेंशन के साथ इसके 1800 करोड़ रुपये से 6000 करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है. कंपनी ने इनऑर्गेनिक ग्रोथ प्लान को परिभाषित किया है और गैर-पाइरीडीन-आधारित एग्रोकेमिकल इंटरमीडिएट सहित 2 कांट्रैक्ट हासिल किया है. 9MFY25 में पाइरीडीन वॉल्यूम में सालाना आधार पर 15 फीसदी ग्रोथ हुई, जबकि डाइकेटीन्स बिजनेस में सालाना बेसिस पर 45 फीसदी का विस्तार हुआ. वित्त वर्ष 2030 तक फाइन केमिकल्स की बिक्री डबल से अधिक होने की उम्मीद है, और सीडीएमओ रेवेन्यू FY27E तक 5 गुना बढ़ने के लिए तैयार है. जिसमें 9 मॉलेक्यूल अंडर डेवलपमेंट हैं और तीन-चार अन्य एडवांस डिसकसन में हैं.
Pyridines में मार्केट लीडरशिप बरकरार
नुवामा के अनुसार जुबिलेंट इनग्रेविया 80 फीसदी यूटिलाइजेशन के साथ पाइरीडीन और पिकोलिन में ग्लोबल लीडर बना हुआ है, ग्लोबल यूटिलाइजेशन एवरेज 30-40 फीसदी है. कंपनी अगले 12 महीनों में छह नए उत्पादों के साथ अपने पाइरीडीन डेरिवेटिव पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी और ऑयलफील्ड केमिकल्स में एंट्री कर रही है. फाइन केमिकल्स, एक अन्य प्रमुख सेग्मेंट, FY30E तक डबल होने के लिए तैयार है, जो पाइरीडीन-आधारित डेरिवेटिव में जुबिलेंट इनग्रेविया की लीडरशिप को मजबूत करता है.
(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)