/financial-express-hindi/media/media_files/Thduyywfs9eoMNjJDgQh.jpg)
Blockbuster IPO : भारती हेक्साकॉम का आईपीओ प्राइस 570 रुपये था. वहीं आज शेयर 1167 रुपये पर पहुंच गया. (Pixabay)
Bharti Hexacom Share Price Today : आज के कारोबार में टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज यह शेयर करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 1167 रुपये पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को 1065 रुपये पर बंद हुआ था. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भारती हेक्साकॉम के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 1280 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. इस रेटिंग के बाद शेयर में तूफानी तेजी आ गई. यह शेयर अप्रैल में लिस्ट हुआ था और तकरीबन 3 महीने में ही आईपीओ प्राइस से डबल हो चुका है.
शेयर को लेकर क्यों बुलिश है जेपी मॉर्गन
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन का कहना है कि कंपनी राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट के दो कम पहुंच वाले सर्किल में काम करती है और यहां टेली डेंसिटी, इंटरनेट पहुंच और पोस्टपेड मिक्स कम है. इसलिए, कंपनी को सब्सक्राइबर ग्रोथ के साथ-साथ आर्गेनिक रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) विस्तार से मजबूत टेलविंड का लाभ मिल रहा है. जेपी मॉर्गन के अनुसार भारती हेक्साकॉम का एआरपीयू भारती एयरटेल की तुलना में केवल 2 फीसदी कम है, जिससे पता चलता है कि अंडरलाइंग रिटर्न बेहतर रहेगा.
निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक
ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 और 2026 में प्रत्येक में 15 फीसदी टैरिफ बढ़ोतरी होगी, जिससे वित्त वर्ष 24-27 में रेवेन्यू और ईबीआईटीडीए में 17 फीसदी और 21 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ दिख सकती है. इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना है कि भारती और वोडाफोन आइडिया की तुलना में वायरलेस में अपनी उपस्थिति को देखते हुए, कंपनी मार्केट रिपेयर थीसिस पर सबसे अच्छा काम करती है.
आईपीओ प्राइस से डबल हुआ स्टॉक
भारती हेक्साकॉम का शेयर 12 अप्रैल 2024 को स्टॉक मार्केट में करीब 32 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. कंपनी के शेयर BSE में 755.2 रुपये पर और NSE में 755 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जबकि आईपीओ प्राइस 570 रुपये था. वहीं आज शेयर 1167 रुपये पर पहुंच गया, जो आईपीओ प्राइस की तुलना में 104 फीसदी अधिक है. हालांकि शेयर के लिए आलटाइम हाई 1369 रुपये है.
Reliance Jio IPO : साल 2025 में आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ, वैल्युएशन पर जेफरीज ने क्या कहा
कंपनी के साथ क्या हैं पॉजिटिव
ऑपरेशन के क्षेत्र में स्थापित लीडरशिप और बड़ा कस्टमर बेस
हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाले बाजारों में उपस्थिति
मजबूत पैरेंटेज और स्थापित ब्रांड
भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क का निर्माण
व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क
अनुभवी प्रबंधन टीम
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)