scorecardresearch

Brokerage Picks : SBI पर Sell, Tata Power पर Reduce तो Airtel पर Buy रेटिंग, अभी किन शेयरों पर लगाएं दांव और किनसे दूर रहें

Hot Stocks : कंपनियों के ​फंडामेंटल, उनकी वित्तीय स्थिति और बिजनेस आउटलुक को देखते ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट भी उनके स्टॉक में निवेश करने या उनसे दूर रहने को लेकर अपनी राय बनाते हैं.

Hot Stocks : कंपनियों के ​फंडामेंटल, उनकी वित्तीय स्थिति और बिजनेस आउटलुक को देखते ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट भी उनके स्टॉक में निवेश करने या उनसे दूर रहने को लेकर अपनी राय बनाते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Buy, Stocks to Sell, Stocks to Reduce, Stocks to Hold

Brokerage Recommendations : ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. (Pixabay)

Stocks to Buy, Sell or Hold : अभी के मूड और महौल में किन शेयरों को बेचना चाहिए या किन शेयरों को खरीदना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. या उन शेयरों को बेचने की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल कमजोर हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. देखते हैं ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट.....

Gala Precision का IPO बनेगा ब्लॉकबस्टर! लिस्टिंग पर 50% रिटर्न के संकेत, आपको शेयर मिले या नहीं

JP Morgan

Zomato

रेटिंग : Overweight
टारगेट प्राइस : 304 रुपये

Goldman Sachs

SBI Cards

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 913 रुपये

Aavas Financiers

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 2160 रुपये 

Bharti Airtel

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 1700 रुपये 

Vodafone Idea

रेटिंग : Sell
टारगेट प्राइस : 2.5 रुपये

Indus Tower

रेटिंग : Sell
टारगेट प्राइस : 350 रुपये

SBI

रेटिंग : Sell
टारगेट प्राइस : 742 रुपये 

AU SFB

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 831 रुपये

Advertisment

Mutual Fund Star : म्यूचुअल फंड का उभरता सितारा, Bajaj Finserv Flexi Cap Fund ने 1 साल में दिया 45% रिटर्न, सुपरहिट रहा NFO

Jefferies

Bajaj Finance

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 8410 रुपये

M&M Finance

रेटिंग : Hold
टारगेट प्राइस : 315 रुपये 

Indigo

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 5225 रुपये

Mutual Fund SIP : हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, 10000 मंथली एसआईपी को बनाया 1 करोड़, 15 साल में 20 से 22% सालाना ग्रोथ

CLSA

Prestige

रेटिंग : Outperform
टारगेट प्राइस : 2380 रुपये 

LTIM

रेटिंग : Overweight

SIP Return : 5 साल में सब पर भारी ये स्मॉलकैप फंड, वनटाइम इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना तक रिटर्न, SIP में 224% बढ़ा पैसा

HSBC

UPL

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 680 रुपये

PI Ind

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 5000 रुपये

Dhanuka

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 2000 रुपये

Rallis

रेटिंग : Reduce
टारगेट प्राइस : 251 रुपये

BHEL

रेटिंग : Reduce
टारगेट प्राइस : 72 रुपये

Tata Power

रेटिंग : Reduce
टारगेट प्राइस : 300 रुपये

Power Grid

रेटिंग : Reduce
टारगेट प्राइस : 270 रुपये

NTPC

रेटिंग : Reduce
टारगेट प्राइस : 355 रुपये

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stocks to Buy Brokerage Latest Recommendations