/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/10/O5VNoxyhKENV6disdG3j.jpg)
Denta Water Business : डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड एक उभरती हुई वाटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन कंपनी है. (Pixabay)
Denta Water IPO Share Allotment Today and GMP : वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस (Denta Water and Infra Solutions) के आईपीओ के तहत आज आवेदन करने वालों को शेयर अलॉट होने हैं. अगर आपने आवदेन किया है तो बीएसई, एनएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. डेंटा वाटर के शेयर को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला है और यह करीब 222 गुना भरा. आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये था और इसे 34,195.41 करोड़ रुपये की बोली मिली है. हालांकि ग्रे मार्केट में प्रीमियम लगातार 3 दिन से घट रहा है. फिर भी यह 40 फीसदी से ऊपर है.
Denta Water GMP : 41% प्रीमियम
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कम हो रहा है, लेकिन फिर भी जीएमपी हाई है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 294 रुपये की तुलना में 41 फीसदी प्रीमियम है. जबकि बुधवार को यह 54 फीसदी और गुरूवार को 51 फीसदी और शुक्रवार को 46 फीसदी था. अगर आज का ट्रेंड सीर रहा तो कंपनी का स्टॉक आईपीओ प्राइस 294 रुपये की तुलना में 414 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Denta Water : करीब 222 गुना सब्सक्राइब
डेंटा वाटर के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला है. यह आईपीओ ओवरआल करीब 221.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 90.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में QIB के लिए 50% हिस्सा रिजर्व था, और यह कुल 236.94 भरा है. जबकि NII के लिए इसमें 15% हिस्सा रिजर्व रखा गया था और यह ओवरआल 507.07 गुना भरा है. 220.50 करोड़ रुपये इश्यू साइज के बदले इसे 34,195.41 करोड़ रुपये की बोली मिली है.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक : BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Denta Water and Infra Solutions डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक : रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
Integrated Registry Management Services इस इश्यू की रजिस्ट्रार है. इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://www.integratedregistry.in/RegistrarsToSTA.aspx?OD=1
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Denta Water and Infra Solutions टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
Denta Water : कंपनी की प्रमुख विशेषताएं
1. वाटर मैनेजमेंट में एक्सपर्टीज : इनकॉरपोरेशन के बाद से, कंपनी ने कर्नाटक सरकार के लिए 32 वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. इसने वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में अपनी साख बनाई है. विशेष रूप से ग्राउंड वाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट्स और लिफ्ट इरीगेशन यानी सिंचाई परियोजनाओं के क्षेत्र में.
2. इन-हाउस एक्सपर्टीज : कंपनी के पास इन-हाउस डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम है जो भौगोलिक जटिलताओं और परियोजनाओं के महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए डिजाइन क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करती है.
3. मजबूत ऑर्डर बुक : 30 नवंबर, 2024 तक, कंपनी के पास 17 चालू परियोजनाएं हैं, जिन्हें उनके द्वारा या कंसोर्टियम के तहत कार्यान्वित किया जाना है. कुल कांट्रैक्ट वैल्यू में कंपनी का हिस्सा 1100.4 करोड़ रुपये है, जिसमें से 1066.7 करोड़ रुपये वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए हैं.
Denta Water : कंपनी के साथ क्या है रिस्क
सरकार से रेवेन्यू कंसन्ट्रेशन (वित्त वर्ष 2023 में 18.3% से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 63.4%)
परियोजनाओं के पूरा होने में देरी
प्रमोटर के खिलाफ लंबित मुकदमे
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)