scorecardresearch

Paytm : पेटीएम का स्‍टॉक 535 रुपये तक होगा कमजोर या 1250 रुपये तक बढ़ेगा भाव? ब्रोकरेज हाउस ने निवेश पर कही ये बात

Paytm Outlook : ब्रोकरेज का कहना है कि Paytm के बिजनेस मेट्रिक्‍स में सुधार जारी है. डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में सुधार होने लगा है और यह 1Q के निचले स्तर से ऊपर आ गया है. GMV में स्थिर दर से सुधार हो रहा है. अधिकांश बिजनेस मेट्रिक्‍स में सुधार जारी है

Paytm Outlook : ब्रोकरेज का कहना है कि Paytm के बिजनेस मेट्रिक्‍स में सुधार जारी है. डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में सुधार होने लगा है और यह 1Q के निचले स्तर से ऊपर आ गया है. GMV में स्थिर दर से सुधार हो रहा है. अधिकांश बिजनेस मेट्रिक्‍स में सुधार जारी है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
paytm, paytm stock price, MDR, merchant discount rate, MDR on UPI Transaction

Paytm News : कंपनी ने अपने कुल खर्चों को 31% तक घटाकर 2,219 करोड़ रुपये कर लिया है, जिससे घाटे को कंट्रोल करने में मदद मिली है. Photograph: (Reuters)

Paytm Stock Price : पेटीएम की पेरेंट कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) ने दिसंबर तिमाही में अपना घाटा कम किया है, लेकिन आज शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पेटीएम का स्‍टॉक आज 21 जनवरी 2025 को इंट्राडे में 8 फीसदी गिरकर 825 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि सोमवार को यह 899 रुपये पर बंद हुआ था. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट देखें तो ज्‍यादातर ने स्‍टॉक में निवेश को लेकर फिलहाल अभी अलर्ट किया है. हालांकि कुछ रिपोर्ट में खरीदारी की भी सलाह दी गई है. पेटीएम ने दिसंबर तिमाही में 208.50 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 221.70 करोड़ रुपये के नुकसान से कम है.

Buy or Sell Zomato : कमजोर नतीजों के बाद 8% टूटा जोमैटो, लेकिन शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 375 रुपये तक दिया टारगेट

मोतीलाल ओसवाल ने दी Neutral  रेटिंग

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Paytm के स्‍टॉक पर NEUTRAL  रेटिंग दी है और 950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Paytm के बिजनेस मेट्रिक्‍स में सुधार जारी है. डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में सुधार होने लगा है और यह 1Q के निचले स्तर से ऊपर आ गया है. GMV में स्थिर दर से सुधार हो रहा है. अधिकांश बिजनेस मेट्रिक्‍स में सुधार जारी है. उम्मीद है कि स्थिर व्यावसायिक सुधार से FY25-27E में 29% रेवेन्‍यू CAGR हासिल हो सकता है. 

Wipro Stock : अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद विप्रो में 8% तेजी, Buy or Sell or Hold? स्टॉक में क्या करें निवेशक

ब्रोकरेज के अनुसार DLG से संबंधित डायरेक्‍ट एक्‍सपेंस में बढ़ोतरी के बीच, कॉन्ट्रिब्‍यूशन मार्जिन 2QFY25 में 53.9% की तुलना में थोड़ा कम होकर 52.5% हो गया. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि लागत नियंत्रण और मर्चेंट फाइनेंशियल बिजनेस में स्थिर ग्रोथ के कारण कॉन्ट्रिब्‍यूशन मार्जिन हेल्‍दी रहेगा. अनुमान है कि FY25-27E के दौरान डिस्‍बर्समेंट में 29% CAGR ग्रोथ हो सकती है, जबकि टेक रेट हेल्‍दी होनी चाहिए, क्योंकि कंपनी अब डीएलजी अरेंजमेंट में प्रवेश कर रही है. पेमेंट प्रॉसेसिंग मार्जिन 7-9bp के हिस्‍टोरिकल रेट के मुकाबले 5-6bp तक मॉडरेट होने की उम्मीद है, मुख्य रूप से अधिक प्रॉफिटेबल उत्पादों के बंद होने के कारण.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज भी अलर्ट 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो Jefferies ने Paytm पर Hold रेटिंग दी है और 850 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने Paytm पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और 730 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि ब्रोकरेज हाउस Bofa ने Paytm पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और 535 रुपये का लो टारगेट प्राइस दिया है. 

High Return : मिडकैप म्यूचुअल फंड के 5 टॉपर, निवेशकों का पैसा 5 साल में हुआ 3 से 4 गुना, SIP करने पर 39% तक रिटर्न

जेएम फाइनेंशियल ने दी BUY  रेटिंग 

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Paytm के स्‍टॉक पर BUY  रेटिंग दी है और 1250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पेटीएम ने Q3FY25 में 18.3 बिलियन रुपये का रेवेन्‍यू (+10% QoQ) दर्ज किया, जो पेमेंट GMV (+13% QoQ) में निरंतर ग्रोथ के साथ-साथ मर्चेंट लोन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में हायर टेक-रेट (+16% QoQ) द्वारा संचालित फाइनेंशियल सर्विसेज में तेज ग्रोथ के कारण हुआ. फाइनेंशियल सर्विसेज में टेक-रेट में तिमाही बेसिस पर 188 बीपीएस का सुधार हुआ, जिसका मुख्य कारण था - 1) मर्चेंट लोन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का लगभग 80% (लगभग 31 बिलियन रुपये) FLDG में ट्रांसफर होना, 2) मर्चेंट लोन का हायर मिक्‍स, और 3) इन मर्चेंट लोन पर हायर इंसेंटिव को बढ़ावा देने वाली कलेक्‍शन एफिशिएंसी. पर्सनल लोन में लगातार दबाव के साथ 12% QoQ की गिरावट आई, जबकि मर्चेंट लोन में दबी हुई मांग के कारण 16% QoQ की ग्रोथ रही. 

SIP Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने 2000 रु की एसआईपी को बनाया 4 करोड़, AUM के मामले में टॉप 3 में शामिल

ब्रोकरेज के अनुसार मार्केटिंग सर्विसेज के रेवेन्‍यू में तिमाही बेसिस पर 12% की गिरावट आई (इवेंट टिकटिंग बिजनेस को छोड़कर स्थिर). फ्रंट-एंडेड डीएलजी लागत को अन्य डायरेक्‍ट एक्‍सपेंस के अंतर्गत पार्क किए जाने के साथ, कंपनी ने कॉन्ट्रिब्‍यूशन मार्जिन में तिमाही बेसिस पर 130 बीपीएस गिरावट दर्ज की. हालांकि, इनडायरेक्‍ट एक्‍सपेंस पर लगातार कंट्रोल ने एडजस्‍टेड EBITDA में 405 मिलियन रुपये का  घाटा सुनिश्चित किया, जो कि तिमाही दर तिमाही आधार पर 1.5 बिलियन रुपये का सुधार है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि डीएलजी लागत का प्रभाव सामान्य हो जाएगा और सीएम 55% (UPI इंसेंटिव को छोड़कर) की ओर वापस लौट जाएगा.  और कंपनी 3.5 बिलियन रुपये के यूपीआई इंसेंटिव की बदौलत अगली तिमाही में पीएटी प्रॉफिटेबिलिटी रिपोर्ट करेगी. 

Paytm ने कम किया अपना घाटा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपना घाटा कम किया है. कंपनी ने इस तिमाही में 208.50 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 221.70 करोड़ रुपये के नुकसान से कम है. हालांकि, कंपनी को ऑपरेशन्स से होने वाली आय 35.88% गिरकर 1827.80 करोड़ रुपये रही. कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही बेसिस पर 10% की ग्रोथ दर्ज की गई, जो ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में बढ़ोतरी, सब्सक्रिप्शन से होने वाली आय और वित्तीय सेवाओं के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी इनकम के बढ़ने का नतीजा है. इसके अलावा, कंपनी ने अपने कुल खर्चों को 31% तक घटाकर 2,219 करोड़ रुपये कर लिया है, जिससे घाटे को कंट्रोल करने में मदद मिली है.

पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रदर्शन

पेटीएम की पेरेंट कंपनी ने अपनी पेमेंट सर्विसेज के जरिए 1,059 करोड़ रुपये की रेवेन्यू अर्जित की है, जो पिछली तिमाही की तुलना में 8% अधिक है. वित्तीय सेवाओं से होने वाली आय 34% बढ़कर 502 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का नेट पेमेंट मार्जिन भी 5% बढ़कर 489 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दिसंबर 2024 तक कंपनी के डिवाइस मर्चेंट सब्सक्राइबर बेस ने 1.17 करोड़ का आंकड़ा छू लिया, जिसमें 5 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े गए.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)

One97 Communications Paytm Stock Price Paytm Paytm Stock Outlook