/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market : इस साल बजट में सरकार कुछ ऐसे एलान कर सकती है, जो बाजार और निवेशकों के फेवर में हो, जिससे आगे तेजी आ सकती है. (Pixabay)
Stock Market Performance History Post Budget : बजट 2025 के ठीक पहले 31 जनवरी 20254 को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी मजबूत होकर 23500 के पार निकल गया है. जबकि सेंसेक्स में करीब 750 अंकों की तेजी रही. सेंसेक्स 741 अंक बढ़कर 77501 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 259 अंक बढ़कर 23508 के लेवल पर बंद हुआ है. हालांकि बजट के पहले 1 महीने में निफ्टी 0.58 फीसदी और सेंसेक्स करीब 0.80 फीसदी टूटा है. वैसे बाजार का पुराना रिटर्न चार्ट देखें तो बजट के पहले बाजार में सुस्ती रहती है. लेकिन बजट के बाद वाले महीने में ज्यादातर मौकों पर बाजार में तेजी आ जाती है, लेकिन दोनों में टक्कर रही है.
मोदी सरकार (2014-2024) : पोस्ट बजट बाजार
2024 : 23 जुलाई 2024 को बजट के बाद 1 महीने में निफ्टी 24479 से 1.4 फीसदी बढ़कर 24823 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स 80429 से करीब 1 फीसदी बढ़कर 81086 के लेवल पर पहुंच गया.
2023: साल 2023 में पोस्ट बजट मंथ में बाजार में गिरावट रही. 1 फरवरी को बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी और 1.5 फीसदी के करीब गिरावट आई.
2022: साल 2022 में पोस्ट बजट बाजार में गिरावट रही. हालांकि गिरावट के पीछे कोरोना वायरस समेत कुछ ग्लोबल फैक्टर थे. 1 फरवरी को बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स 2616 अंक या 4.5 फीसदी कमजोर हुआ.
2021: साल 2021 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स में 2.6 फीसदी तेजी आई थी.
2020: साल 2020 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में करीब 3.5 फीसदी की गिरावट आई है.
2019: साल 2019 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की तेजी रही है.
2018: साल 2018 में बजट के बाद एक महीने में सेंसेक्स में 5.18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई.
2017: साल 2017 में पोस्ट बजट बाजार में मजबूती आई और 1 महीने में सेंसेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ.
2016: साल 2016 में भी बजट के बाद बाजार में तेजी रही. पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स 6.5 फीसदी मजबूत हुआ.
2015: साल 2015 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स 4.7 फीसदी टूट गया.
2014: साल 2014 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स करीब 6.69 फीसदी मजबूत हुआ.
मोदी सरकार (2014-2025) : प्री बजट बाजार
2025 : इस साल 1 फरवरी को बजट से ठीक पहले 1 महीने में निफ्टी 0.58 फीसदी टूटा और 23644 से 23508 पर आ गया. वहीं सेंसेक्स करीब 0.80 फीसदी टूटा और 78139 से 77501 पर आ गया.
2024: पिछले साल 23 जुलाई को बजट के पहले 1 महीने में सेंसेक्स करीब 3160 अंक या 4 फीसदी मजबूत हुआ. वहीं निफ्टी भी 970 अंक या 4.15 फीसदी मजबूत हुआ था.
2023: प्री बजट मंथ में सेंसेक्स करीब 1300 अंक या 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ तो निफ्टी भी 2.5 फीसदी या 445 अंक कमजोर हुआ.
2022: 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेंसेक्स 59183 के स्तर से टूटकर 58014 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई.
2021: साल 2021 के प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 47868 के स्तर से टूटकर 46286 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में 1582 अंकों यानी 3.3 फीसदी की गिरावट आई थी.
2020: प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 1.28 फीसदी टूटा था.
2019: साल 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद बजट 5 जुलाई को पेश हुआ था. 5 जून से 4 जुलाई के बीच सेंसेक्स 0.04 फीसदी कमजोर हुआ था.
2016: सेंसेक्स करीब 6.1 फीसदी कमजोर हुआ था.
2015: प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 1.15 फीसदी टूटा.
2014: साल 2014 में एनडीए सरकार बनने के बाद बजट जुलाई में पेश हुआ. उसके पहले 1 महीने में सेंसेक्स करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ.
11 साल : प्री बजट मंथ में 8 बार बाजार टूटा
प्री बजट की बात करें तो बीते 11 साल में यानी 2015 से 2025 के बीच ऐसा 8 बार हुआ, जब बाजार में सुस्ती रही, जबकि 3 बार बजट पेश होने के पहले 1 महीने में शेयर बाजार मजबूत हुआ.
(Source : BSE & NSE Chart)