/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/17/ruyS5wQFeXB3Uma0GAkd.jpg)
Wipro News : ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि विप्रो के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर हैं, खास तौर पर मार्जिन के लिहाज से. Photograph: (File Photo : Reuters)
Wipro Stock Price : आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 8 फीसदी मजबूत हेकर 305 रुपये के पार निकल गया. जबकि शुक्रवार को यह 282 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, जिसके बाद शेयर में यह रैली देखने को मिल रही है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर मिली जुली राय दी है. हालांकि आपरेटिंग मार्जिन 3 साल के हाई पर पहुंचना सबसे बड़ा पॉजिटिव फैक्टर माना जा रहा है.
Laxmi Dental की शेयर बाजार में मजबूत एंट्री, लिस्टिंग पर निवेशकों को मिल गया 23% रिटर्न
विप्रो का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 24.66 फीसदी बढ़कर 3366.70 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने निवेशकों के लिए 6 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी मामूली बढ़कर 22,318.80 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए अपनी आईटी सर्विसेज बिजनेस सेगमेंट का रेवेन्यू $2,602 मिलियन से $2,655 मिलियन के बीच रहने का अनुमान जताया है. यह पिछली तिमाही की तुलना में (-) 1.0% से 1.0% की रेंज में हो सकता है. विप्रो ने 17 बड़ी डील्स क्लोज की हैं जिनकी कुल वैल्यू 1 बिलियन डॉलर है.
शेयर पर HOLD रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने विप्रो के शेयर में HOLD रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 315 रुपये रखा है. यह पिछले बंद भाव 282 रुपये की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3QFY25 में कंपनी का आईटी सर्विसेज रेवेन्यू 2629 मिलियन डॉलर रहा, जो सीसी टर्म में 0.1% QoQ ग्रोथ है. आईटी सर्विसेज मार्जिन 0.7 फीसदी बढ़कर 17.5 फीसदी पहुंच गया. यह अनुमान से बेहतर है.
कंपनी आगे बढ़ते हुए मार्जिन को सीमित दायरे में बनाए रखने के बारे में आशावादी बनी हुई है. 4QFY25 के लिए, आईटी सर्विसेज बिजनेस को CC टर्म में तिमाही बेसिस पर -1% और +1% के बीच बढ़ने का अनुमान है, जो अपेक्षाओं के अनुरूप है. डील मोमेंटम बेहतर रहा, जिसमें 17 बड़ी डील ने कुल कांट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 1 बिलियन अमरीकी डॉलर का बनाया, जबकि सीजनल फैक्टर्स के चलते पिछली 4 तिमाहियों का एवरेज 1.2 बिलियन अमरीकी डॉलर था.
ब्रोकरेज के अनुसार विप्रो का वैल्युएशन 22x फॉरवर्ड पी/ई मल्टीपल पर है, जिसमें इंफोसिस और एचसीएलटी जैसी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 15 फीसदी डिस्काउंट शामिल है. हालिया मार्जिन कमेंट्री के बाद, ब्रोकरेज ने अपने वित्त वर्ष 26/27 के मार्जिन अनुमान को 50 बीपीएस बढ़ाकर लगभग 17 फीसदी कर दिया है, जिसके चलते वित्त वर्ष 26/27 के लिए ईपीएस में 4% और 5% की बढ़ोतरी हो सकती है.
शेयर पर Neutral रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने विप्रो के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 290 रुपये दिया है, जो करंट प्राइस के करीब है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी का FY24-27E के दौरान IT सर्विसेज रेवेन्यू 3.1% CAGR रह सकता है. जबकि FY25 में 17% ऑपरेटिंग मार्जिन दर्ज करने का अनुमान है, जो FY24-27E के दौरान PAT में 7.5% CAGR ग्रोथ में तब्दील हो जाना चाहिए. ब्रोकरेज ने मार्जिन बीट को ध्यान में रखते हुए अपने FY25E EPS को 5% तक बढ़ा दिया है और FY26E/FY27E EPS को इसके 3Q के बाद मोटे तौर पर अपरिवर्तित रखा है.
ग्लोबल ब्रोकरेज का व्यू
ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने विप्रो के शेयर पर 'buy' रेटिंग देते हुए 340 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर हैं, खास तौर पर मार्जिन के लिहाज से. ब्रोकरेज ने विप्रो के लिए वित्त वर्ष 2025-27 की प्रति शेयर आय के अनुमान को भी 2-5 फीसदी तक बढ़ा दिया. ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी ने विप्रो के मार्जिन को पॉजिटिव रूप से सरप्राइजिंग बताया है. ब्रोकरेज ने विप्रो पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग देते हुए 330 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'buy' रेटिंग देते हुए शेयर के लिए 350 रुपये टारगेट प्राइस दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)