/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/23/OqBpAAGppIOcZ2pozqwG.jpg)
Canara Robeco AMC : केनरा रोबेको, केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप (जापान की ORIX Corporation की सहायक कंपनी) का ज्वॉइंट वेंचर है. (Pixabay)
Canara Robeco AMC IPO : केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) का आईपीओ (IPO) आज, 9 अक्टूबर 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी का लक्ष्य इस इश्यू से 1,326.13 करोड़ रुपये जुटाने का है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 253 से 266 रुपये प्रति शेयर है. जबकि लॉट साइज 56 शेयरों का है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं होगा. ओएफएस में कुल 4.99 करोड़ (49.9 मिलियन) इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे.
Tata Capital IPO Allotment : टाटा कैपिटल के आईपीओ में आज अलॉटमेंट, आपको शेयर मिले या नहीं
कंपनी की साझेदारी और शेयर बिक्री
केनरा रोबेको (Canara Robeco AMC), केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप (जापान की ORIX Corporation की सहायक कंपनी) का ज्वॉइंट वेंचर है. केनरा बैंक अपनी हिस्सेदारी में से 13% यानी 2.592 करोड़ शेयर बेचेगा. वहीं ओरिक्स 2.393 करोड़ शेयर बेचेगा.
आईपीओ में निवेशकों के लिए हिस्सेदारी
50% तक हिस्सेदारी योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए रिजर्व है.
15% के करीब हिस्सेदारी गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व है.
35% के करीब हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों (आम जनता) के लिए रिजर्व है.
रिलायंस सिक्योरिटीज : सब्सक्राइब रेटिंग
रिलायंस सिक्योरिटीज के अनुसार, केनरा रोबेको एएमसी भारत की सबसे तेजी से बढ़ती और सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है. कंपनी के पास मजबूत पैरेंट कंपनियों का समर्थन, रिटेल निवेशकों पर केंद्रित बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, और हाई रिटर्न देने वाला इक्विटी-आधारित AUM है.
इसके अलावा, कंपनी के फंड का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, B30 शहरों (टॉप 30 शहरों के बाहर वाले शहर) में इसकी मौजूदगी बढ़ रही है, और इसका टेक्नोलॉजी-आधारित डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल लंबे समय में स्थिर और लगातार बढ़ोतरी की क्षमता दिखाता है.
कमजोरियां या जोखिम
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि कंपनी का प्रदर्शन शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव, फंड के प्रदर्शन, और नियमों में बदलाव पर निर्भर करता है. साथ ही, पैसिव फंड्स (ETF आदि) से बढ़ती प्रतिस्पर्धा और मार्जिन पर दबाव जैसी चुनौतियां भी हैं. इसके बावजूद, कंपनी का मजबूत ब्रांड और अनुशासित प्रबंधन इसे लंबे समय तक इंडस्ट्री से बेहतर ग्रोथ की संभावना देता है. फिलहाल यह आईपीओ भारत में बढ़ते वित्तीय निवेश और रिटेल निवेश की लहर का फायदा उठाने का अच्छा मौका है.
Realty Stock : ये रियल्टी स्टॉक दे सकता है 67% रिटर्न, शोभा को लेकर क्यों इतना बुलिश हुआ ब्रोकरेज
अरिहंत कैपिटल : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
अरिहंत कैपिटल का कहना है कि केनरा रोबेको एएमसी के पास केनरा बैंक और ओरिक्स ग्रुप जैसी मजबूत पैरेंट कंपनियों का सपोर्ट है. इसके अलावा, कंपनी के पास 52,000 से अधिक रिटेल पार्टनर्स वाला बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और वह छोटे शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है, जिससे वह भविष्य में और अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की अच्छी स्थिति में है.
कंपनी की मजबूती और भविष्य की दिशा
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी की लगातार मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी (PAT मार्जिन 47% से अधिक), हाई रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE 32%), और डेट व हाइब्रिड प्रोडक्ट्स में डाइवर्सिफिकेशन लाने पर फोकस से यह अपने अगले ग्रोथ फेज में प्रवेश कर रही है.
कंपनी की टेक्नोलॉजी आधारित पहल जैसे, डिजिटल ऑनबोर्डिंग, मोबाइल ऐप के जरिए निवेशकों से जुड़ाव, डिस्ट्रीब्यूटर पोर्टल्स, साथ ही रिसर्च पर आधारित निवेश रणनीति, भारत में बढ़ते म्यूचुअल फंड निवेश से कंपनी को बड़ा फायदा दिला सकती हैं.
आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 266 रुपये प्रति शेयर पर, कंपनी का वैल्युएशन प्राइस / AUM रेश्यो के हिसाब से 5.13% है.
Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट
जीएमपी (GMP)
कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 38 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यह अपर प्राइस बैंड 266 रुपये के लिहाज से 14% से ज्यादा है. यही ट्रेंड रहार तो 266 रुपये आईपीओ प्राइस के बदले यह स्टॉक 304 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
आईपीओ 13 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. शेयर अलॉटमेंट 14 अक्टूबर 2025 को होगा. 16 अक्टूबर 2025 को NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग शुरू होने की संभावना है. रजिस्ट्रार MUFG Intime India है.
लीड मैनेजर्स: SBI Capital Markets, Axis Capital, और JM Financial
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)