scorecardresearch

Buy or Sell TCS : टीसीएस के शेयर खरीदें या बेच दें, नतीजों के बाद टॉप ब्रोकरेज का क्या है व्यू

टीसीएस के शेयरों में इस साल अब तक लगभग 25% की गिरावट आई है (YTD के आधार पर). अब यह शेयर FY27 के अनुमानित मुनाफे (अर्निंग) के 20 गुना वैल्युएशन पर ट्रेड हो रहा है, जो इसके हिस्टोरिकल एवरेज लेवल के करीब है.

टीसीएस के शेयरों में इस साल अब तक लगभग 25% की गिरावट आई है (YTD के आधार पर). अब यह शेयर FY27 के अनुमानित मुनाफे (अर्निंग) के 20 गुना वैल्युएशन पर ट्रेड हो रहा है, जो इसके हिस्टोरिकल एवरेज लेवल के करीब है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
TCS, TCS Stock Price, Buy TCS, IT Sector Stocks, Buy or Sell TCS, tata consultancy services,  TCS Dividend, TCS Profit and Revenue, टीसीएस, टीसीएस डिविडेंड

TCS Stocks in Focus : आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी TCS के शेयर आज 10 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे. (Reuters)

TCS Stock Price : आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी TCS के शेयर आज 10 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे. कंपनी ने एक दिन पहले सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए, जो अनुमान के आस पास रहे हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 1.4% बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू में सालाना बेसिस पर कुछ कमी आई. हालांकि यह तिमाही आधार पर 0.8% बढ़ा है. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों में निवेश की सलाह दी है.  

LG Electronics का आईपीओ 54 गुना सब्सक्राइब, रिटेल पोर्सन 343% भरा, आपने लगाया पैसा

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टीसीएस (Tata Consultancy Services) पर BUY रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 3,500 रुपये का दिया है. यह करंट प्राइस से 15% अधिक है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि FY26 में ग्रोथ FY25 से बेहतर रहेगी, लेकिन यह अनुमान अभी थोड़ा अस्पष्ट है. डेटा सेंटर प्रोजेक्ट को लेकर अभी पूंजी ढांचे, निवेश योजना (कैपेक्स), रेंट और समझौतों (MoUs) जैसी जानकारी का इंतजार है.

फिलहाल कंपनी ने डेटा सेंटर निवेश या उससे होने वाली कमाई को अपने आधिकारिक पूर्वानुमान में शामिल नहीं किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर का वैल्युएशन फिलहाल आकर्षक है, और करंट प्राइस से निवेश कर सकते हैं. 

IPO : म्‍यूचुअल फंड कंपनी केनरा रोबेको एएमसी का खुला आईपीओ, क्‍या लगाना चाहिए दांव? ब्रोकरेज व्‍यू

Nuvama 

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने भी टीसीएस में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 3,950 रुपये से घटाकर 3,650 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार टीसीएस के शेयरों में इस साल अब तक लगभग 25% की गिरावट आई है (YTD के आधार पर). अब यह शेयर FY27 के अनुमानित मुनाफे (अर्निंग) के 20 गुना वैल्युएशन पर ट्रेड हो रहा है, जो इसके हिस्टोरिकल एवरेज लेवल के करीब है.

नुवामा का कहना है कि हालांकि निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है,
लेकिन मिड से लॉन्ग टर्म के लिए TCS का शेयर बहुत आकर्षक लग रहा है. 

Titan Company vs Kalyan Jewellers : ये 2 गोल्ड स्टॉक दे सकते हैं 38% तक रिटर्न, दिवाली से पहले निवेश का मौका

TCS मैनेजमेंट कमेंट्री की प्रमुख बातें 

TCS ने मौजूदा चुनौतियों के बावजूद मजबूत प्रदर्शन किया है, और भारत में ग्रोथ (विकास) स्थिर और मजबूत बनी हुई है.

इस तिमाही में कई इंडस्ट्री और बाजारों में सेल्स की रफ्तार अच्छी रही. पिछली तिमाही की तुलना में प्रोजेक्ट्स की देरी कम हुई है.

आईटी सर्विसेज पर खर्च स्थिर बना हुआ है. FY26 तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा, क्योंकि क्लाइंट्स अभी भी खर्च पर नियंत्रण रख रहे हैं. और वेंडर कंसॉलिडेशन (कम सप्लायर्स के साथ काम करने) पर ध्यान दे रहे हैं.

TCS ने एआई डेटा सेंटर में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी अगले 5–7 सालों में 1GW क्षमता वाला डेटा सेंटर बनाएगी, जिसकी निर्माण प्रक्रिया मांग के अनुसार चरणों में होगी.

Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट

150MW क्षमता के लिए 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,000 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा,
जो इक्विटी और डेट के मिश्रण से फंड किया जाएगा.

पहली आमदनी 18–24 महीनों में आने की उम्मीद है, और संचालन को-लोकेशन मॉडल के तहत होगा (यानि ग्राहक भी उसी स्थान पर सर्वर रख सकेंगे).

अंतरराष्ट्रीय कारोबार की ग्रोथ घरेलू कारोबार और पिछले साल की 0.7% (70bp) CC ग्रोथ से ज्यादा रहने की उम्मीद है.

कर्मचारियों की अस्थायी छुट्टियों का स्तर पिछले साल जैसा ही रहने की संभावना है. कर्मचारियों की छंटनी और पुनर्गठन से जुड़ा खर्च इस साल के बाकी दो तिमाहियों पर असर डालता रहेगा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Consultancy Services Tcs