/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/06/brokerage-house-on-tata-capital-ipo-2025-10-06-16-41-54.jpg)
Tata Capital IPO GMP : शेयर अलॉटमेंट से ठीक पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम घटकर 4 रुपये या 1.22 फीसदी रह गया है. (AI Image)
Tata Capital IPO Share Allotment Today : साल 2025 के सबसे बड़ा आईपीओ टाटा कैपिटल के आईपीओ में आज 9 अक्टूबर 2025 को शेयर अलॉटमेंट होना है. आईपीओ में सफल आवेदकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे. 6 से 8 अक्टूबर तक खुले इस आईपीओ (IPO) को निवेशकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ करीब 2 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
हालांकि शेयर अलॉटमेंट से ठीक पहले ग्रे मार्केट में इसका (Tata Capital IPO) प्रीमियम घटकर 4 रुपये या 1.22 फीसदी रह गया है. फिलहाल अब निवेशकों की नजर आज होने वाले शेयर अलॉटमेंट पर रहेगी. अगर आपने बोली लगाई है तो जानना चाहिए कि शेयर अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.
Realty Stock : ये रियल्टी स्टॉक दे सकता है 67% रिटर्न, शोभा को लेकर क्यों इतना बुलिश हुआ ब्रोकरेज
Tata Capital : सब्सक्रिप्शन डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) : 3.42 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स : 1.98 गुना
रिटेल निवेशक : 1.09 गुना
कर्मचारियों का हिस्सा : 2.89 गुना
ओवरआल पहले दिन : 195 फीसदी
Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट
BSE वेबसाइट से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
सबसे पहले BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें.
‘Issue Name’ की ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘Tata Capital Limited’ सेलेक्ट करें.
अपना Application Number या PAN नंबर दर्ज करें.
कैप्चा को वेरिफाई करें और ‘Search’ पर क्लिक करें.
NSE वेबसाइट से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
NSE के IPO एप्लीकेशन ट्रैकिंग पेज nseindia.com/invest/check-application-status पर जाएं.
वहां ‘Equity and SME IPO Bid Details’ पर क्लिक करें.
लिस्ट में से ‘Tata Capital Limited’ चुनें.
Application Number और PAN जैसी डिटेल्स भरें.
सबमिट करने पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा.
रजिस्ट्रार MUFG Intime की वेबसाइट से चेक करें
MUFG Intime की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
फिर ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम ‘Tata Capital Limited’ टाइप करें.
PAN, एप्लीकेशन नंबर, DP ID/Client ID या बैंक अकाउंट नंबर में से कोई एक जानकारी भरें.
फिर ‘Search’ बटन पर क्लिक करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस जानें.