/financial-express-hindi/media/media_files/hZu1b75ZFRs0VqJJRfAs.jpg)
IPO Return : इस साल नए लिस्ट होने वाले स्टॉक में 7 ने निवेशकों का पैसा डबल या ट्रिपल कर दिया. 4 ने 90 से 100 फीसदी के बीच रिटर्न दिया. (Pixabay)
IPO Investment in 2024 : साल 2024 में आईपीओ मार्केट में लगातार एक्शन देखने को मिला है. इस साल की बात करें तो अबतक आईपीओ निवेशकों के लिए लॉटरी की तरह साबित हुए हैं. इस साल आए कुल आईपीओ में 7 ऐसे हैं, जिनमें निवेश करने वालों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. यानी इनमें कम से कम निवेशकों का पैसा डबल या ट्रिपल या इससे भी ज्यादा हो गया है. वहीं 4 आईपीओ ने 90 से 100 फीसदी के बीच रिटर्न दिया. हालांकि नए लिस्ट होने वाले शेयरों में निगेटिव जोन में कुछ ही स्टॉक हैं, लेकिन 5 ऐसे आईपीओ हैं, जिनमें निवेशकों का पैसा 30 से 40 फीसदी घट गया है.
Jyoti CNC Automation
रिटर्न : 254%
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ 16 जनवरी 2024 को स्टॉक मर्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 331 रुपये था, जबकि यह स्टॉक लिस्टिंग डे पर 433 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 30.86 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्टॉक 1170.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 253.69 फीसदी मजबूत हो चुका है.
KRN Heat Exchanger and Refrigeration
रिटर्न : 235.27%
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का आईपीओ 3 अक्टूबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 220 रुपये था, जबकि यह स्टॉक लिस्टिंग डे पर 478.45 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 117.48 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्टॉक 737.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 235.27 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Platinum Industries
रिटर्न : 148.19%
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ 5 मार्च 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 171 रुपये था, जबकि यह स्टॉक लिस्टिंग डे पर 220.90 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 29.18 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्टॉक 424.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 148.19 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Bharti Hexacom
रिटर्न : 145.52%
भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 12 अप्रैल 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 570 रुपये था, जबकि यह स्टॉक लिस्टिंग डे पर 813.75 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 42.76 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्टॉक 1399.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 145.52 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Premier Energies Limited
रिटर्न : 142.92%
प्रीमियर एनर्जी का आईपीओ 3 सितंबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 450 रुपये था, जबकि यह स्टॉक लिस्टिंग डे पर 839.65 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 86.59 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्टॉक 1093.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 142.92 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Orient Technologies
रिटर्न : 115.80%
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 28 अगस्त 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 206 रुपये था, जबकि यह स्टॉक लिस्टिंग डे पर 304.45 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 47.79 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्टॉक 444.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 115.80 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Gala Precision Engineering
रिटर्न : 109.38%
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 9 सितंबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 529 रुपये था, जबकि यह स्टॉक लिस्टिंग डे पर 787.05 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर स्टॉक ने आईपीओ प्राइस की तुलना में 48.78 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह स्टॉक 1107.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 109.38 फीसदी मजबूत हो चुका है.
इन 5 IPO में सबसे ज्यादा नुकसान
Popular Vehicles & Services
रिटर्न : -46.42%
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ 19 मार्च 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 295 रुपये था, जबकि यह स्टॉक इश्यू प्राइस से 6 फीसदी टूटकर लिस्टिंग डे पर 276.25 रुपये पर बंद हुआ था. अभी यह स्टॉक 158.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 46 फीसदी से भी ज्यादा कमजोर हुआ है.
Capital Small Finance Bank
रिटर्न : -38.09%
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 14 फरवरी 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 468 रुपये था, जबकि यह स्टॉक इश्यू प्राइस से 7 फीसदी टूटकर लिस्टिंग डे पर 434.30 रुपये पर बंद हुआ था. अभी यह स्टॉक 289.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 38 फीसदी कमजोर हुआ है.
Swiggy vs Zomato : कौन सा शेयर खरीदने पर मिलेगा हाई रिटर्न, अभी किसमें दिख रहा है ज्यादा दम
Western Carriers (India)
रिटर्न : -30.44%
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 14 फरवरी 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 172 रुपये था, जबकि यह स्टॉक इश्यू प्राइस से 7 फीसदी टूटकर लिस्टिंग डे पर 159.45 रुपये पर बंद हुआ था. अभी यह स्टॉक 119.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 30 फीसदी कमजोर हुआ है.
Akme Fintrade India
रिटर्न : -29.75%
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 26 जून 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 120 रुपये था, जबकि यह स्टॉक इश्यू प्राइस से 9 फीसदी बढ़कर लिस्टिंग डे पर 131.95 रुपये पर बंद हुआ था. अभी यह स्टॉक 84.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 30 फीसदी कमजोर हुआ है.
Deepak Builders & Engineers India
रिटर्न : -28.89%
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 28 अक्टूबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 203 रुपये था, जबकि यह स्टॉक इश्यू प्राइस से 20 फीसदी टूटकर लिस्टिंग डे पर 161.90 रुपये पर बंद हुआ था. अभी यह स्टॉक 144.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी आईपीओ प्राइस से 29 फीसदी कमजोर हुआ है.