scorecardresearch

Adani stocks crash : अडानी के शेयरों में भारी अफरा तफरी, 20% तक गिरावट, कई में लोअर सर्किट, रिश्वतखोरी के आरोप से बिगड़ा मूड

Gautam Adani : असल में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है. अमेरिका में न्यूयॉर्क की अदालत में गौतम अडानी समेत 7 लोगों पर 250 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए हैं.

Gautam Adani : असल में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है. अमेरिका में न्यूयॉर्क की अदालत में गौतम अडानी समेत 7 लोगों पर 250 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Wilmar Q3 result, Adani Wilmar profit, edible oil sales growth, Adani Wilmar revenue, Q3 earnings Adani Wilmar

Adani Group Stocks : अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. (PTI)

Adani Group Stocks Price Today : अडानी ग्रुप शेयरों के बुरे दौर एक बार फिर शुरू हुए लग रहे हैं. आज के कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यूएस फेडरल प्रॉसेक्यूटर्स द्वारा अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अदानी पर रिश्वतखोरी के आरोप दायर करने के बाद आज 21 नवंबर को अडानी ग्रुप शेयरों का हाल बुरा हो गया है. इंट्राडे में ग्रुप कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक गिरावट आई है. कई में लोअर सर्किंट लग गया है. 

Most Profitable IPO : इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई कराने वाले 7 आईपीओ, निवेशकों को 110 से 254% मिला रिटर्न, इन 5 में सबसे ज्‍यादा नुकसान

किस शेयर में कितनी गिरावट

Advertisment

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. वहीं अडानी पोर्ट्स में भी 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है तो अडानी टोटल गैस और एनडीटीवी में 13 फीसादी गिरावट है. अडानी पावर में 12 फीसदी गिरावट है तो अडानी विल्मर 9 फीसदी टूट गया है. एसीासी और अंबुजा सीमेंट 13 फीसदी कमजासेर हुए हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी 18 फीसदी कमजोर हुआ है. 

Adani Enterprises : 10%
Adani Ports and Special Economic Zone : 10%
Adani Energy Solutions : 20%
Adani Total Gas : 13%
Adani Power : 12%
Adani Wilmar : 9%
Adani Green Energy : 18%
New Delhi Television : 13%
ACC Ltd : 13%
Ambuja Cements : 13%

Investment Strategy : इक्विटी म्‍यूचुअल फंड, फिक्‍स्‍ड इनकम और गोल्‍ड में कैसे करें निवेश? मौजूदा माहौल में मुनाफा कमाने का ये है सही तरीका

600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड रद्द

इस मामले में नाम आने के बाद अडानी ग्रुप ने अमेरिका में 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड रद्द कर दिया. बुधवार को ही अडानी ग्रुप ने 20 वर्षीय ग्रीन बॉन्ड की बिक्री से 600 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा की थी. इसके कुछ घंटों बाद उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जिला अदालत और सिक्योरिटीज एक्सचेंज कमीशन की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की इकाइयों ने 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड सेल रद्द कर दिया है.

Invest During Bad Time : बाजार के बुरे दौर में निवेश बनाए रहेंगे या निकाल लेंगे? कौन सी स्ट्रैटेजी होगी सही, पीक से 12% टूट चुका है निफ्टी

क्या है मामला

असल में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है. अमेरिका में न्यूयॉर्क की अदालत में गौतम अडानी समेत 7 लोगों पर 250 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए हैं. गौतम अडानी समेत इन सभी पर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने अगले 2 अरब डॉलर के सोलर पावर प्लांट्स के प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत दी है. 

Swiggy vs Zomato : कौन सा शेयर खरीदने पर मिलेगा हाई रिटर्न, अभी किसमें दिख रहा है ज्यादा दम

पहले से चल रही थी जांच 

अमेरिका में न्यूयॉर्क के प्रॉसेक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि गौतम अडानी और अन्य लोगों ने अमेरिकी निवशकों से पैसा जुटाने की की कोशिशों के दौरान झूठ बोला है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अडानी और एमडी-सीईओ निवीत जैन पर अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एसईसी के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे थे कि अडानी समूह ने प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत तो नहीं दिया है. 

अमेरिका के अटॉर्नी ऑफिस ने इस मामले में जिन लोगों के ख़िलाफ़ आरोप लगाया है, उनमें गौतम अदानी के अलावा सात अन्य लोग हैं. इन सात लोगों में सागर आर अदानी, विनीत एस जैन, रंजित गुप्ता, रूपेश अग्रवाल,दीपक मल्होत्रा, सौरभ अग्रवाल और सिरील कैबनीज शामिल हैं.

Gautam Adani Group Share Gautam Adani