scorecardresearch

IPO Latest News : DAM Capital का आईपीओ 522% सब्सक्राइब, GMP बढ़कर 60% पहुंचा, क्या आपने लगाया दांव

DAM Capital Advisors IPO : डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ अपने दूसरे दिन दोपहर 2:15 बजे तक 5 गुना या 500 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है.

DAM Capital Advisors IPO : डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ अपने दूसरे दिन दोपहर 2:15 बजे तक 5 गुना या 500 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Denta Water and Infra Solutions, Denta Water Share Allotment Today, DEnta Water GMP, Denta Water Listing Date, Denta Water and Infra Solutions News

IPO News : DAM Capital भारत में लीडिंग मर्चेंट बैंकों में से एक है, जिसका बिजनेस ऑपरेशन संस्थागत इक्विटी में भी फैला हुआ है. (Pixabay)

DAM Capital Advisors IPO Subscription Status, GMP : डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ (DAM Capital Advisors IPO) को निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ अपने दूसरे दिन दोपहर 2:15 बजे तक 5 गुना या 500 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. करीब 840 करोड़ रुपये साइज का यह आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक खुला है. जबकि प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 53 शेयरों का है. जीएमपी और सब्सक्रिप्शन से इस आईपीओ के भी सफल होने के पूरे संकेत मिल रहे हैं. 

High Return! इंडिया का लोकल सर्च इंजन Just Dial दे सकता है 190% रिटर्न, आखिर इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस क्‍यों है इतना बुलिश

DAM Capital IPO : Subscription Status

Advertisment

DAM Capital का आईपीओ अबतक 5.22 गुना या 522 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. इसमें क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह अबतक 2 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. एनआईआई के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह अबतक 7.55 गुना भरा है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्सा 7.16 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को अबतक 10.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.    

DAM Capital GMP

DAM Capital के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 170 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 283 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 60 फीसदी है. इस लिहाज से यह शेयर आईपीओ प्राइस 283 रुपये के मुकाबले 453 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

ब्रोकरेज ने दी सब्‍सक्राइब करने की सलाह 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने DAM Capital के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि DAM Capital भारत में लीडिंग मर्चेंट बैंकों में से एक है, जिसका बिजनेस ऑपरेशन संस्थागत इक्विटी में भी फैला हुआ है. इसका अधिकांश रेवेन्‍यू मर्चेंट बैंकिंग से आता है, मुख्य रूप से एडवाइजरी फीस के माध्यम से, जो 30 सितंबर, 2024 को समाप्त होने वाले 6 महीनों के लिए कंपनी के कुल रेवेन्‍यू का 54.1 फीसदी था. इसके अलावा, इसका 39.5% रेवेन्‍यू ब्रोकिंग गतिविधियों से आता है. वित्त वर्ष 24 में, डीएएम कैपिटल ने आईपीओ और क्यूआईपी की संख्या के आधार पर 12.1% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जिसे उसने लीड मैनेजर के रूप में प्रबंधित किया.

IPO News : साल 2024 में आईपीओ का सुपरहिट शो जारी, अब इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल ने लिस्टिंग पर दिया 21% रिटर्न

हायर प्राइस बैंड पर, DAM Capital अपने FY24 EPS 10 रुपये के आधार पर 28.4x का P/E रेश्‍यो चाह रहा है, जो इसके पियर्स के औसत से अधिक है. FY23 में 234 से बढ़कर FY24 में 316 तक के इश्यू की संख्या के साथ FY23 की तुलना में FY24 में भारतीय कैपिटल मार्केट में मजबूत ग्रोथ हुई है. इसका कंपनी के टॉप और बॉटम लाइन पर भी सकारात्मक असर पड़ा है. 

कंपनी की प्रमुख ताकत 

• भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मर्चेंट बैंक
• सेक्‍टर्स और प्रोडक्‍ट्स की गहन समझ के साथ मजबूत एग्‍जीक्‍यूशन 
• व्यापक रिसर्च और एग्‍जीक्‍यूशन क्षमताओं के साथ संस्थागत इक्विटी प्लेटफॉर्म
• कॉर्पोरेट्स, फाइनेंशियल स्‍पॉन्‍सर्स और संस्थागत निवेशकों की व्यापक कवरेज
• मेजॉरिटी इंडीपेंडेंट बोर्ड द्वारा समर्थित अनुभवी प्रबंधन और पेशेवर 
• रेवेन्‍यू ग्रोथ और मुनाफे का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड

Zomato : घाटे वाला स्टॉक जोमेटो कैसे बना मल्टीबैगर, कई दिग्गज कंपनियों से आगे निकलने का पूरा सफर

कंपनी के साथ रिस्‍क 

• वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• स्टॉक ब्रोकिंग सेगमेंट में पिछले घाटे और ब्रोकरेज शुल्क में किसी भी तरह की और कमी से बिजनेस पर काफी असर पड़ सकता है.
• जोखिम प्रणालियों का अप्रभावी प्रबंधन, बिजनेस पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है
• ग्राहकों, निवेशकों और कर्मचारियों को आकर्षित करने और बनाए रखने के साथ-साथ समय पर लेनदेन में चुनौतियों का सामना करना
• अत्यधिक रेगुलेटेड माहौल में काम करना
• कड़ी प्रतिस्पर्धा

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

stock market listing Investment Ipo