/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/17/gSzpDd8UO4TTojF83yc0.jpg)
IPO Market : ब्रोकरेज का कहना है कि DAM Capital भारत में लीडिंग मर्चेंट बैंकों में से एक है, जिसका बिजनेस ऑपरेशन संस्थागत इक्विटी में भी फैला हुआ है. (Pixabay)
DAM Capital Advisors IPO News : डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ (DAM Capital Advisors IPO) को निवेशकों की ओर से बंपर रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ अपने तीसरे दिन शाम 4:30 बजे तक 80 गुना या 800 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत की बात करें तो यह स्टॉक लिस्टिंग पर 50 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है. आईपीओ के तहत 24 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉट होंगे. वहीं 27 दिसंबर को इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
DAM Capital IPO : Subscription Status
DAM Capital का आईपीओ अबतक 80.11 गुना या 8011 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. इसमें क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 166.33 गुना सब्सक्राइब हुआ है. एनआईआई के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 97 गुना भरा है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्सा 23.88 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को अबतक 35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
DAM Capital GMP
DAM Capital के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 160 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 283 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 57 फीसदी है. इस लिहाज से यह शेयर आईपीओ प्राइस 283 रुपये के मुकाबले 443 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
ब्रोकरेज ने दी है पॉजिटिव रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने DAM Capital के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि DAM Capital भारत में लीडिंग मर्चेंट बैंकों में से एक है, जिसका बिजनेस ऑपरेशन संस्थागत इक्विटी में भी फैला हुआ है. इसका अधिकांश रेवेन्यू मर्चेंट बैंकिंग से आता है, मुख्य रूप से एडवाइजरी फीस के माध्यम से, जो 30 सितंबर, 2024 को समाप्त होने वाले 6 महीनों के लिए कंपनी के कुल रेवेन्यू का 54.1 फीसदी था. इसके अलावा, इसका 39.5% रेवेन्यू ब्रोकिंग गतिविधियों से आता है. वित्त वर्ष 24 में, डीएएम कैपिटल ने आईपीओ और क्यूआईपी की संख्या के आधार पर 12.1% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जिसे उसने लीड मैनेजर के रूप में प्रबंधित किया.
हायर प्राइस बैंड पर, DAM Capital अपने FY24 EPS 10 रुपये के आधार पर 28.4x का P/E रेश्यो चाह रहा है, जो इसके पियर्स के औसत से अधिक है. FY23 में 234 से बढ़कर FY24 में 316 तक के इश्यू की संख्या के साथ FY23 की तुलना में FY24 में भारतीय कैपिटल मार्केट में मजबूत ग्रोथ हुई है. इसका कंपनी के टॉप और बॉटम लाइन पर भी सकारात्मक असर पड़ा है.
कंपनी की प्रमुख ताकत
• भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मर्चेंट बैंक
• सेक्टर्स और प्रोडक्ट्स की गहन समझ के साथ मजबूत एग्जीक्यूशन
• व्यापक रिसर्च और एग्जीक्यूशन क्षमताओं के साथ संस्थागत इक्विटी प्लेटफॉर्म
• कॉर्पोरेट्स, फाइनेंशियल स्पॉन्सर्स और संस्थागत निवेशकों की व्यापक कवरेज
• मेजॉरिटी इंडीपेंडेंट बोर्ड द्वारा समर्थित अनुभवी प्रबंधन और पेशेवर
• रेवेन्यू ग्रोथ और मुनाफे का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड
कंपनी के साथ रिस्क
• वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• स्टॉक ब्रोकिंग सेगमेंट में पिछले घाटे और ब्रोकरेज शुल्क में किसी भी तरह की और कमी से बिजनेस पर काफी असर पड़ सकता है.
• जोखिम प्रणालियों का अप्रभावी प्रबंधन, बिजनेस पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है
• ग्राहकों, निवेशकों और कर्मचारियों को आकर्षित करने और बनाए रखने के साथ-साथ समय पर लेनदेन में चुनौतियों का सामना करना
• अत्यधिक रेगुलेटेड माहौल में काम करना
• कड़ी प्रतिस्पर्धा
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)