/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/19/5JDcYF3EiVyQY9O5LrgB.jpg)
IPO News : ममता मशीनरी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 260 रुपये के प्रीमियम (107%) पर ट्रेड कर रहा है. (Freepik)
Mamata Machinery IPO Set to Blockbuster Listing : पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery) के IPO में अगर आपको शेयर अलॉट हो जाएं तो आपका पैसा एक दिन में डबल हो सकता है. असल में इस आईपीओ के ब्लॉक बस्टर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं और यह साल 2024 का एक और सुपरहिट आईपीओ बन सकता है. आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसका प्रीमियम 100 फीसदी के पार चला गया है. आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन 23 दिसंबर 2024 है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज इसके आउटलुक को लेकर पॉजिटिव हैं.
Mamata Machinery IPO Subscription : 183 गुना के पार
ममता मशीनरी का आईपीओ अपने तीसरे दिन अबतक (शाम 4 बजे) 183.53 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें क्यूआईबी (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 235.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है. एनआईआई (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 265.67 गुना भरा है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्सा 119.07 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को अबतक 135.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
Mamata Machinery GMP : 100% के पार
ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 260 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 243 रुपये के लिहाज से 107 फीसदी प्रीमियम है. ग्रे मार्केट का संकेत देखें तो यह स्टॉक इश्यू प्राइस 243 रुपये की तुलना में 503 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Mamata Machinery IPO : निवेश का अखिर मौका
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ में “SUBSCRIBE” करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ममता मशीनरी प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनों, पैकेजिंग मशीनों और एक्सट्रूजन इक्विपमेंट के मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट में माहिर है। पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए व्यापक मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन प्रदान करते हुए, कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग फूड और एफएमसीजी वस्तुओं की पैकेजिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है.
अपने अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी अपने FY24 EPS 14.7 रुपये और EV/सेल्स मल्टीपल 2.6x के आधार पर 16.6x का P/E मल्टीपल डिमांड कर रही है, यह वैल्युएशन अपने पियर्स की तुलना में डिस्काउंट पर लग रहा है. कंपनी ने पिछले कुछ साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, भारत और इंटरनेशनल स्तर पर बेची गई मशीनों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ, मार्जिन में लगातार सुधार हुआ है. भविष्य को देखते हुए, हमारा मानना है कि यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व जैसे क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करके कंपनी के पास मजबूत लॅन्ग टर्म ग्रोथ क्षमता है, जो इसके कस्टमर बेस को और बढ़ाएगा.
कंपनी की ताकत
• एडवांस मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और मैटेरियल एक्सपर्टीज के माध्यम से कस्टमाइज सिस्टम और प्रोडक्ट्स
• क्वालिटी, इनोवेशन और मार्केट ड्राइवेन प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर जोर देने के साथ टेक्नोलॉजी ड्राइवेन ऑपरेशन
• बैग और पाउच बनाने, पैकेजिंग और को-एक्सट्रूज़न ब्लोन फिल्म इक्विपमेंट और अटैचमेंट के लिए मशीनरी के लीडिंग एक्सपोर्टर्स में से एक
• कमिटेड वर्कफोर्स के साथ कुशल और अनुभवी प्रबंधन टीम
Zomato : घाटे वाला स्टॉक जोमेटो कैसे बना मल्टीबैगर, कई दिग्गज कंपनियों से आगे निकलने का पूरा सफर
रिस्क और चिंताएं
• मूल्य में उतार-चढ़ाव, मैटेरियल शॉर्टेज और सप्लाई में व्यवधान का लागत, समयसीमा और वित्तीय प्रदर्शन पर प्रभाव
• FMCG, फूड और पेय पदार्थ और कंज्यूमर इंडस्ट्री पर निर्भरता
• ऑप्टिमल इन्वेंट्री स्तर बनाए रखने में विफल होने के जोखिम
• वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रेवेन्यू कंसन्ट्रेशन
• प्रतिकूल फॉरेन करेंसी एक्सचेंज रेट
• प्रतिस्पर्धा
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)