/financial-express-hindi/media/media_files/tx0hiRK0qn0P5Zpi7NWG.jpg)
IPO News : यह आईपीओ ओवरआल 221.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 90.38 गुना भरा है. (Pixabay)
Denta Water IPO Latest GMP Down : वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस (Denta Water and Infra Solutions) के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज घट रहा है. आईपीओ के जीएमपी में बीते 4 दिनों से लगातार गिरावट है. ऐसा तब है, जब आईपीओ को 222 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. माना जा रहा है कि शेयर बाजार में बिगड़े सेंटीमेंट के चलते जीएमपी पर असर हुआ है. फिलहाल 29 जनवरी 2025 को कंपनी का स्टॉक लिस्ट होने जा रहा है. आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये था और इसे 34,195.41 करोड़ रुपये की बोली मिली.
Denta Water GMP : 27% प्रीमियम
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कम हो रहा है. हालांकि अभी भी यह बेहतर है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर आ गया है. यह अपर प्राइस बैंड 294 रुपये की तुलना में 27 फीसदी प्रीमियम है. जबकि बीते बुधवार को यह 54 फीसदी और गुरूवार को 51 फीसदी और शुक्रवार को 46 फीसदी और एक दिन पहले 41 फीसदी था. अगर आज का ट्रेंड सही रहा तो कंपनी का स्टॉक आईपीओ प्राइस 294 रुपये की तुलना में 374 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Denta Water : करीब 222 गुना सब्सक्राइब
डेंटा वाटर के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला है. यह आईपीओ ओवरआल करीब 221.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 90.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में QIB के लिए 50% हिस्सा रिजर्व था, और यह कुल 236.94 भरा है. जबकि NII के लिए इसमें 15% हिस्सा रिजर्व रखा गया था और यह ओवरआल 507.07 गुना भरा है. 220.50 करोड़ रुपये इश्यू साइज के बदले इसे 34,195.41 करोड़ रुपये की बोली मिली है.
Denta Water : कंपनी की प्रमुख विशेषताएं
1. वाटर मैनेजमेंट में एक्सपर्टीज : इनकॉरपोरेशन के बाद से, कंपनी ने कर्नाटक सरकार के लिए 32 वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. इसने वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में अपनी साख बनाई है. विशेष रूप से ग्राउंड वाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट्स और लिफ्ट इरीगेशन यानी सिंचाई परियोजनाओं के क्षेत्र में.
2. इन-हाउस एक्सपर्टीज : कंपनी के पास इन-हाउस डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम है जो भौगोलिक जटिलताओं और परियोजनाओं के महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए डिजाइन क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करती है.
3. मजबूत ऑर्डर बुक : 30 नवंबर, 2024 तक, कंपनी के पास 17 चालू परियोजनाएं हैं, जिन्हें उनके द्वारा या कंसोर्टियम के तहत कार्यान्वित किया जाना है. कुल कांट्रैक्ट वैल्यू में कंपनी का हिस्सा 1100.4 करोड़ रुपये है, जिसमें से 1066.7 करोड़ रुपये वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए हैं.
(source : ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज)
Denta Water : कंपनी के साथ क्या है रिस्क
सरकार से रेवेन्यू कंसन्ट्रेशन (वित्त वर्ष 2023 में 18.3% से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 63.4%)
परियोजनाओं के पूरा होने में देरी
प्रमोटर के खिलाफ लंबित मुकदमे
(source : ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज)
(Disclaimer: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है, सिर्फ आईपीओ के बारे में जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)