scorecardresearch

Denta Water के स्‍टॉक ने डेब्‍यू पर दिया 12% रिटर्न, इश्‍यू प्राइस 294 के मुकाबले 330 रुपये पर हुआ लिस्‍ट, क्‍या कर लें प्रॉफिट बुक

Denta Water and Infra Solutions Listing Gains : वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्‍यूशंस के स्‍टॉक की आज से शेयर बाजार में ट्रेंडिंग शुरू हो गई. स्‍टॉक ने बाजार में पॉजिटिव एंट्री की है.

Denta Water and Infra Solutions Listing Gains : वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्‍यूशंस के स्‍टॉक की आज से शेयर बाजार में ट्रेंडिंग शुरू हो गई. स्‍टॉक ने बाजार में पॉजिटिव एंट्री की है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
vikram solar ipo, IPO Alert, ipo update, vikram solar ipo rating, brokerage on vikram solar ipo, price band of vikram solar ipo

Denta Water News : डेंटा वाटर आईपीओ को मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये के मुकाबले 34,195 करोड़ की बोली मिली. (Pixabay)

Denta Water Stock Market Listing Today : वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्‍यूशंस (Denta Water and Infra Solutions) के स्‍टॉक की आज से शेयर बाजार में ट्रेंडिंग शुरू हो गई है. स्‍टॉक ने बाजार में पॉजिटिव एंट्री की है. डेंटा वाटर का स्‍टॉक बीएसई पर 330 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 294 रुपये था. इस लिहाज से आईपीओ में जिन्‍हें अलॉटमेंट मिला था, उन्‍हें लिस्टिंग पर 12 फीसदी का रिटर्न मिल गया है. इस आईपीओ को निवेशकों से बंपर सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. हालांकि ग्रे मार्केट में प्रीमियम लगातार कम हो रहा था. 

ITC Hotels Stock Listing : आईटीसी होटल्स ने शेयर बाजार में किया डेब्यू, 188 रुपये पर लिस्ट हुआ स्टॉक

Denta Water : 222 गुना हुआ था सब्‍सक्राइब   

Advertisment

डेंटा वाटर के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये था और इसे 34,195.41 करोड़ रुपये की बोली मिली. आईपीओ ओवरआल करीब 221.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 90.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में QIB के लिए 50% हिस्‍सा रिजर्व था, और यह कुल 236.94 भरा है. जबकि NII के लिए इसमें 15% हिस्‍सा रिजर्व रखा गया था और यह ओवरआल 507.07 गुना भरा है. 

Adani Wilmar : अडानी विल्मर दे सकता है 62% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस नुवामा को क्यों पसंद आया ये एफएमसीजी स्टॉक

घटता गया था GMP 

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्‍यूशंस का अनलिस्‍टेंड स्‍टॉक लिस्टिंग के ठीक पहले ग्रे मार्केट में 27 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. जबकि पिछले हफ्ते बुधवार को यह 54 फीसदी और गुरूवार  को 51 फीसदी और शुक्रवार को 46 फीसदी और इस हफ्ते सोमवार को 41 फीसदी और मंगलवार को 27 फीसदी था. 

HDFC Bank : प्रमुख 5 वजह जिसके चलते ब्‍लूचिप बैंकिंग स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया हाई टारगेट प्राइस

Denta Water : कंपनी की प्रमुख विशेषताएं 

1. वाटर मैनेजमेंट में एक्‍सपर्टीज : इनकॉरपोरेशन के बाद से, कंपनी ने कर्नाटक सरकार के लिए 32 वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स पूरे किए हैं. इसने वाटर मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर के रूप में अपनी साख बनाई है. विशेष रूप से ग्राउंड वाटर रिचार्ज प्रोजेक्‍ट्स और लिफ्ट इरीगेशन यानी सिंचाई परियोजनाओं के क्षेत्र में. 

2. इन-हाउस एक्‍सपर्टीज : कंपनी के पास इन-हाउस डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम है जो भौगोलिक जटिलताओं और परियोजनाओं के महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए डिजाइन क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करती है.

3. मजबूत ऑर्डर बुक : 30 नवंबर, 2024 तक, कंपनी के पास 17 चालू परियोजनाएं हैं, जिन्हें उनके द्वारा या कंसोर्टियम के तहत कार्यान्वित किया जाना है. कुल कांट्रैक्‍ट वैल्‍यू में कंपनी का हिस्सा 1100.4 करोड़ रुपये है, जिसमें से 1066.7 करोड़ रुपये वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्‍ट्स के लिए हैं. 

(source : ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्‍योरिटीज)

Buy or Sell ICICI Bank : इस बैंकिंग स्‍टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया 1550 से 1600 रुपये का हाई टारगेट प्राइस

Denta Water : कंपनी के साथ क्‍या है रिस्‍क

सरकार से रेवेन्‍यू कंसन्‍ट्रेशन (वित्त वर्ष 2023 में 18.3% से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 63.4%)
परियोजनाओं के पूरा होने में देरी
प्रमोटर के खिलाफ लंबित मुकदमे 

(source : ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्‍योरिटीज)

(Disclaimer: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है, सिर्फ आईपीओ के बारे में जानकारी  दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)

stock market listing Ipo