scorecardresearch

ITC Hotels Stock Listing : आईटीसी होटल्स ने शेयर बाजार में किया डेब्यू, 188 रुपये पर लिस्ट हुआ स्टॉक

ITC Hotels Listing Price News Today : आईटीसी होटल्स का स्टॉक​ आज 29 जनवरी 2025 को 188 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग प्राइस ज्यादा एक्सपर्ट या ब्रोकरेज के अनुमानों के अनुरूप ही है.

ITC Hotels Listing Price News Today : आईटीसी होटल्स का स्टॉक​ आज 29 जनवरी 2025 को 188 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग प्राइस ज्यादा एक्सपर्ट या ब्रोकरेज के अनुमानों के अनुरूप ही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ITC Hotels, ITC, ITC Hotels Listing Price, ITC Hotels Share Price

ITC : आईटीसी ने जनवरी की शुरुआत में अपने होटल डिवीजन को अलग कर दिया था, जिससे 1:10 के रेश्यो में एक अलग एंटिटी बन गई. Photograph: (ITC)

ITC Hotels listing share price today : आईटीसी होटल्स का स्टॉक​ आज 29 जनवरी 2025 को 188 रुपये प्रति शेयर (ITC Hotels listing price) पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग प्राइस ज्यादा एक्सपर्ट या ब्रोकरेज के अनुमानों के अनुरूप ही है. आईटीसी ने जनवरी की शुरुआत में अपने होटल डिवीजन को अलग कर दिया था, जिससे 1:10 के रेश्यो में एक अलग एंटिटी बन गई. आईटीसी ने इस नई एंटिटी में 40% ओनरशिप बनाए रखा, जबकि अन्य 60 फीसदी अपने शेयरधारकों को आवंटित किया था.

Adani Wilmar : अडानी विल्मर दे सकता है 62% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस नुवामा को क्यों पसंद आया ये एफएमसीजी स्टॉक

ITC Hotels : शेयर में आज का ट्रेंड

Advertisment

आईटीसी होटल्स का शेयर आज बीएसई पर शेयर 188 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई पर इसने कारोबार की शुरुआत 180 रुपये पर की. बाद में बीएसई पर यह 5 फीसदी की गिरावट के साथ 178.60 रुपये पर और एनएसई पर 3 फीसदी फिसलकर 172 रुपये पर आ गया. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 39,126.02 करोड़ रुपये रहा. वहीं आईटीसी का शेयर 435 रुपये के मुकाबले 436 रुपये पर खुला. जो अभी गिरावट के साथ 432 रुपये पर है. आईटीसी के लिए आज का हाई 438 रुपये और लो 431 रुपये है.

आज जब आईटीसी होटल्स एक्सचेंज पर लिस्ट हो गया है, तो यह 3 कारोबारी सत्रों तक बेंचमार्क इंडेक्स (जिसका आईटीसी भी एक हिस्सा है) का हिस्सा बना रहेगा. उसके बाद इसे बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर सर्किट लिमिट पार हो जाती है तो समयसीमा बढ़ाई जा सकती है. 

Denta Water के स्‍टॉक ने डेब्‍यू पर दिया 12% रिटर्न, इश्‍यू प्राइस 294 के मुकाबले 330 रुपये पर हुआ लिस्‍ट, क्‍या कर लें प्रॉफिट बुक

क्या था लिस्टिंग को लेकर अनुमान 

ब्रोकरेज हाउस नुवामा की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि आईटीसी होटल्स के स्टॉक 200 रुपये प्रति शेयर के आसपास लिस्ट हो सकता है. जिसमें 20 फीसदी की होल्डको छूट की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक आईटीसी होटल्स का मार्केट कैप लगभग 42,000 करोड़ रुपये हो सकती है. कई अन्य ब्रोकरेज ने भी अपनी उम्मीदें जताई थी कि संभावित लिस्टिंग 113-170 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकती है.

RIL : मोतीलाल ओसवाल ने साल 2025 के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को बताया टॉप पिक, करंट प्राइस से 29% मिल सकता है रिटर्न

आईटीसी का होटल बिजनेस हो चुका है अलग

ITC ने पहली जनवरी को अपने होटल कारोबार को मूल कंपनी से अलग कर दिया था. रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी तय की गई थी और डिमर्जर रेशियो 1:10 था. मतलब ये कि पात्र शेयरहोल्डर्स को ITC के हर 10 शेयर्स के बदले ITC होटल्स के 1 शेयर मिलने वाले थे. पात्र होने के लिए, निवेशकों को 3 जनवरी से पहले या उस दिन ITC के शेयर खरीदने थे. 3 जनवरी, 2025 कट-ऑफ था. उसके बाद ITC के शेयरों में निवेश करने वाले लोग ITC होटल्स के शेयरों के लिए पात्र नहीं हैं.

Buy or Sell ICICI Bank : इस बैंकिंग स्‍टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया 1550 से 1600 रुपये का हाई टारगेट प्राइस

शेयरहोल्डर्स को आईटीसी के शेयर कैसे किए गए अलॉट?

आईटीसी होटल्स के शेयर पात्र शेयरहोल्डर्स को उनके डीमैट खाते में 1:10 के रेशियो में जमा किए गए. अभी शेयर "डमी टिकट" फॉर्म में हैं और लिस्टिंग डेट तक ये फ्रीज रहेंगे. शेयरहोल्डर्स को आईटीसी द्वारा ईमेल और एसएमएस के माध्यम से शेयर अलॉटमेंट के बारे में जानकारी दी गई.

डिमर्डर से आईटीसी के बिजनेस पर क्या पड़ेगा असर?

सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस डिमर्डर से ITC के कारोबारी गतिशीलता पर क्या असर पड़ेगा. बता दें कि ITC के पास अब अलग हो चुके होटल कारोबार में 40% हिस्सेदारी है. विभाजन के बाद ITC के शेयर प्राइस में समायोजन हुआ है और मार्केट कैप में भी बदलाव हुआ है. 

ITC Stock Price ITC