scorecardresearch

Denta Water का आईपीओ 50 गुना सब्सक्राइब, लेकिन GMP घटकर 51% हुआ, क्या निवेशकों के लिए होगा मुनाफे की डील

IPO News : वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्‍यूशंस के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. आईपीओ अपने दूसरे दिन शाम 5 बजे तक करीब 50 गुना भर चुका है.

IPO News : वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्‍यूशंस के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. आईपीओ अपने दूसरे दिन शाम 5 बजे तक करीब 50 गुना भर चुका है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
urban company stock market listing, urban company listing gains, urban company list on bse and nse, ipo, urban company stock price, buy or sell urban company, अर्बन कंपनी आईपीओ

Denta Water IPO News : डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्‍यूशंस का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)

Denta Water IPO Latest Subscription Status Day 2 : वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्‍यूशंस (Denta Water and Infra Solutions) के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ अपने दूसरे दिन शाम 5 बजे तक करीब 50 गुना भर चुका है. आईपीओ का साइज 220.50 करोड़ रुपये है और इसे 2246 करोड़ की बोली पहले ही दिन मिल गई थी. वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर क्रेज कुछ घटा है, लेकिन बरकरार है. ब्रोकरेज हाउस आईपीओ पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. 

यह आईपीओ 24 जनवरी 2025 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 279 से 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू है और इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. पोस्‍ट इश्‍यू कंपनी का मार्केट कैप 745 से 785 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. Integrated Registry Management Services Pvt Ltd इस इश्‍यू के लिए रजिस्‍ट्रार है.

Advertisment

HDFC Bank : प्रमुख 5 वजह जिसके चलते ब्‍लूचिप बैंकिंग स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया हाई टारगेट प्राइस

Denta Water : सब्सकिप्शन स्टेटस 

डेंटा वाटर के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. यह आईपीओ अपने दूसरे दिन शाम 5 बजे तक करीब 50 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 43.34 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ में QIB के लिए 50% हिस्‍सा रिजर्व है, और यह अब तक 4.75 गुना भरा है. जबकि NII के लिए इसमें 15% हिस्‍सा रिजर्व रखा गया है और यह अबतक 128.16 गुना भरा है. 220.50 करोड़ रुपये इश्यू साइज के बदले इसे अबतक 7793 करोड़ रुपये की बोली मिल चुकी है.

Stallion India Listing : स्टैलियन इंडिया ने शेयर बाजार में की दमदार एंट्री, लिस्टिंग पर निवेशकों को मिला 33% रिटर्न

Denta Water GMP : 51% पर

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्‍यूशंस के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कुछ कम हुआ है, लेनि बरकरार है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 294 रुपये की तुलना में 51 फीसदी प्रीमियम है. जबकि बुधवार को यह 54 फीसदी था. अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो कंपनी का स्‍टॉक आईपीओ प्राइस 294 रुपये की तुलना में 444 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

Denta Water IPO : वैल्‍युएशन और व्‍यू 

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्‍योरिटीज ने डेंटा वाटर के आईपीओ में सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का वैल्‍युएशन वित्त वर्ष 24 के पी/ई और ईवी/ईबीआईटीडीए मल्‍टीपल 13.1x/9.8 पर अपर प्राइस बैंड के पोस्‍ट इश्‍यू कैपिटल पर किया गया है. कंपनी के रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT में FY22-FY24 अवधि के दौरान 41.3%, 23.6% और 24.8% की CAGR ग्रोथ रही, जो 239 करोड़ रुपये, 79 करोड़ रुपये और 60 करोड़ रुपये रहा. इंडस्‍ट्री का पूर्वानुमान इंडियन वाटर एंड वेस्‍टवाटर ट्रीटमेंट मार्केट के लिए हेल्‍दी ग्रोथ का संकेत देता है, जिसका CY24E-CY30E अवधि के लिए 6.2% की CAGR पर एक्‍सपेंड करने का अनुमान है. 

Buy or Sell Zomato : कमजोर नतीजों के बाद 8% टूटा जोमैटो, लेकिन शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 375 रुपये तक दिया टारगेट

Denta Water : कंपनी की प्रमुख विशेषताएं 

1. वाटर मैनेजमेंट में एक्‍सपर्टीज : इनकॉरपोरेशन के बाद से, कंपनी ने कर्नाटक सरकार के लिए 32 वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स पूरे किए हैं. इसने वाटर मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर के रूप में अपनी साख बनाई है. विशेष रूप से ग्राउंड वाटर रिचार्ज प्रोजेक्‍ट्स और लिफ्ट इरीगेशन यानी सिंचाई परियोजनाओं के क्षेत्र में. 

2. इन-हाउस एक्‍सपर्टीज : कंपनी के पास इन-हाउस डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम है जो भौगोलिक जटिलताओं और परियोजनाओं के महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए डिजाइन क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करती है.

3. मजबूत ऑर्डर बुक : 30 नवंबर, 2024 तक, कंपनी के पास 17 चालू परियोजनाएं हैं, जिन्हें उनके द्वारा या कंसोर्टियम के तहत कार्यान्वित किया जाना है. कुल कांट्रैक्‍ट वैल्‍यू में कंपनी का हिस्सा 1100.4 करोड़ रुपये है, जिसमें से 1066.7 करोड़ रुपये वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्‍ट्स के लिए हैं. 

Denta Water : कंपनी के साथ क्‍या है रिस्‍क

सरकार से रेवेन्‍यू कंसन्‍ट्रेशन (वित्त वर्ष 2023 में 18.3% से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 63.4%)
परियोजनाओं के पूरा होने में देरी
प्रमोटर के खिलाफ लंबित मुकदमे 

Paytm : पेटीएम का स्‍टॉक 535 रुपये तक होगा कमजोर या 1250 रुपये तक बढ़ेगा भाव? ब्रोकरेज हाउस ने निवेश पर कही ये बात

Denta Water : क्‍या करती है कंपनी 

डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड एक उभरती हुई वाटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सॉल्‍यूशन कंपनी है, जो ग्रारउंड वाटर रिचार्जिंग प्रोजेक्‍ट्स में विशेषज्ञता के साथ वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स के डिजाइन, इंस्‍टालेशन और कमीशनिंग में लगी हुई है. इसके अलावा, कंपनी रेलवे और राजमार्गों के क्षेत्र में निर्माण परियोजनाएं भी करती है. कंपनी ने बयारपुरा, हिरेमगलुरु एलआईएस और केसी वैली जैसी प्रमुख परियोजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है, जो बेंगलुरु के वेस्‍ट वाटर मैनेजमेंट में योगदान देती है और सरकार के जल जीवन मिशन (जेजेएम) का समर्थन करती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें)

Stock Market Ipo