scorecardresearch

Eicher Motors Alert! इस ऑटो शेयर में बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने दी Sell करने की सलाह, क्या है वजह?

आयशर मोटर्स के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ऑटो कंपनी का शेयर 6 फीसदी गिरकर 5000 के नीचे आ गया. शेयरों में आई गिरावट के लिए तिमाही नतीजे जिम्मेदार बताए जा रहे हैं.

आयशर मोटर्स के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ऑटो कंपनी का शेयर 6 फीसदी गिरकर 5000 के नीचे आ गया. शेयरों में आई गिरावट के लिए तिमाही नतीजे जिम्मेदार बताए जा रहे हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Eicher Motors stock down, Royal Enfield, Eicher Motors

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने आयशर मोटर्स के शेयर के बिकवाली की सलाह दी है. Photograph: (Reuters)

Eicher Motors Stock Price: आयशर मोटर्स के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ऑटो कंपनी का शेयर 6 फीसदी गिरकर 5000 के नीचे आ गया. शेयरों में आई गिरावट के लिए तिमाही नतीजे जिम्मेदार बताए जा रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि सोमवार को आए तिमाही नतीजे उम्मीद से कमतर रहे. आयशर मोटर्स ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ऑटो कंपनी का मुनाफा उम्मीद से कम 1,170.5 करोड रुपये पर रहा. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो शेयर के बिकवाली की सलाह दी है.

Also read : Buy or Sell LIC : ये इंश्‍योरेंस स्‍टॉक दे सकता है 33% रिटर्न, ब्रोकरेज ने एलआईसी पर क्‍यों जताया भरोसा

ब्रोकरेज का क्या है टारगेट प्राइस

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने FY24-27 में रॉयल एनफील्‍ड के लिए 10% वॉल्यूम CAGR का अनुमान लगाया है क्योंकि कंपनी ग्रोथ को प्राथमिकता देना जारी रखने की योजना बना रही है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आगे मार्जिन दबाव में रहेगा, क्योंकि बेहतर मिक्‍स (हायर स्पेयर और अपैरल सेल्‍स) से कोई भी लाभ आरई द्वारा डिमांड जेनरेशन एक्टिविटीज में निवेश किए जाने की संभावना है.

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24-27 के दौरान आरई में 12% अर्निंग सीएजीआर दिख सकती है. फिलहाल कमजोर अर्निंग ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज को ऑटो शेयर के प्रीमियम वैल्यूएशन पर ट्रेड करने का कोई कारण नहीं दिखता है. ब्रोकरेज ने इस ऑटो शेयर में बिकवाली की सलाह दी है और दिसंबर 2026 तक के लिए टारगेट प्राइस 4,305 रुपये दिया है.

Also read : Financial Stocks : आरबीआई रेट कट के बाद किन बैंकिंग स्‍टॉक पर लगा सकते हैं दांव, ये हैं मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्‍स

आयशर मोटर्स का तीसरी तिमाही में ऑपरेटिंग परफार्मेंस उम्मीद से कम रहा. सालाना आधार पर ये 190 बेसिस प्वाइंट्स नरमी के साथ 24.2% पर आ गया. मैनेजमेंट का फोकस ग्रोथ पर है. ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए मैनेजमेंट ब्रांड बिल्डिंग और  डिमांड जनरेशन एक्टिविटीज में निवेश कर रहा है. इस दौरान निर्यात यानी एक्सपोर्ट में सुधार हुआ, लेकिन सेंटीमेंट कमजोर रहने की अनुमान है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24-27 में रॉयल एनफील्ड के अर्निंग CAGR 12% रहेगी. 

Also read : Buy or Sell Swiggy : स्विगी का शेयर दे सकता है 77% रिटर्न, कंपनी का घाटा बढ़ने के बाद भी ब्रोकरेज को क्‍यों है भरोसा

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

आयशर मोटर्स ने 31 दिसंबर, 2024 को खत्म तीसरी तिमाही के नतीजे सोमवार को जारी किए. जारी आंकडों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स का मुनाफा (स्टैंडअलोन) सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 1,171 करोड़ रुपये रहा. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 996 करोड़ रुपये था.

आयशर मोटर्स ने बयान में कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका ऑपरेशन रेवेन्यू बढ़कर 4,973 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में यह 4,179 करोड़ रुपये था. इस दौरान रॉयल एनफील्ड ने 2,69,039 बाइक्स की बिक्री के साथ अपनी अबतक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की. यह आंकड़ा सालाना आधार पर 17 फीसदी अधिक है. आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा दिसंबर तिमाही आयशर के लिए बहुत अच्छी रही, जिसमें सभी क्षेत्रों में रिकॉर्ड प्रदर्शन दर्ज किया गया.

Also read : Buy or Sell SBI : एसबीआई का शेयर 1000 रुपये कर सकता है क्रॉस, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, हाई रिटर्न का अनुमान

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Royal Enfield Eicher Motors