scorecardresearch

Buy or Sell SBI : एसबीआई का शेयर 1000 रुपये कर सकता है क्रॉस, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, हाई रिटर्न का अनुमान

SBI Stock Movement : तिमाही नतीजों के बाद आज भी देश के सबसे बड़े लेंडर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में गिरावट है. आज SBI का शेयर करीब 1.5 फीसदी टूटकर 740 रुपये पर आ गया. नतीजों के बाद गुरूवार को भी यह 1.5 फीसदी टूटा था.

SBI Stock Movement : तिमाही नतीजों के बाद आज भी देश के सबसे बड़े लेंडर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में गिरावट है. आज SBI का शेयर करीब 1.5 फीसदी टूटकर 740 रुपये पर आ गया. नतीजों के बाद गुरूवार को भी यह 1.5 फीसदी टूटा था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PFC, dividend yield stock, PFC Dividend 2025

SBI : नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर पर पॉजिटिव हैं. अलग अलग ब्रोकरेज ने शेयर में 1050 रुपये तक का टारगेट दिया है. (Pixabay)

SBI Stock Price Today : तिमाही नतीजों के बाद आज भी देश के सबसे बड़े लेंडर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में गिरावट है. आज SBI का शेयर करीब 1.5 फीसदी टूटकर 740 रुपये पर आ गया. जबकि यह नतीजों के बाद गुरूवार को भी करीब 1.5 फीसदी टूटकर 752 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि SBI ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव भी दिख रहे हैं. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 1050 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है. 

Buy or Sell Swiggy : स्विगी का शेयर दे सकता है 77% रिटर्न, कंपनी का घाटा बढ़ने के बाद भी ब्रोकरेज को क्‍यों है भरोसा

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई पर Buy रेटिंग दी है और 925 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह गुरूवार के बंद भाव 752 रुपय की तुलना में 23 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि एसबीआई ने मिक्‍स तिमाही की सूचना दी क्योंकि प्रोविजनिंग रिवर्सल से अर्निंग को बूस्‍ट मिला. जबकि मार्जिन तिमाही बेसिस पर 13bp कम हो गया है. कमजोर ट्रेजरी, फॉरेक्स प्रदर्शन के कारण अदर इनकम में भी कमी दर्ज की गई है. बैंक को अब उम्मीद है कि एनआईएम 3 फीसदी से ऊपर रहेगा, जो सीडी रेश्‍यो और एमसीएलआर रीप्राइसिंग (20बीपी यूटीलाइज्‍ड, एमसीएलआर प्राइसिंग में 35बीपी की छूट) जैसे लीवर्स द्वारा समर्थित है. क्रेडिट ग्रोथ बेहतर रही, जबकि अनसिक्‍योर्ड बुक (एक्सप्रेस क्रेडिट) में मामूली ग्रोथ देखी गई है. डिपॉजिट ग्रोथ मामूली रही, जबकि CASA ग्रोथ दबाव में रही. एसबीआईएन ने सालाना बेसिस पर 10% की ओवरआल डिपॉजिट के लिए गाइडेंस दिया है. 

Hexaware Technologies IPO : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय, 12 फरवरी को खुलेगा इश्यू

ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने अपने डोमेस्टिक सीडी रेश्‍यो में 68.9 फीसदी की ग्रोथ देखी है. फ्रेश स्‍लीपेजेज और क्रेडिट कास्‍ट को कंट्रोल किया गया, जो अंडरराइटिंग मानकों में सुधार को दिखाता है. रीस्‍ट्रक्‍चर्ड बुक, एडवांस के 0.34 फीसदी पर अच्छी तरह से नियंत्रण में थी और 5800 करोड़ रुपये फंड-बेस्‍ड बकाया के साथ बैंक के एक लॉन्‍ग टर्म गवर्नमेंट सेक्‍टर कस्‍टमर के चलते एसएमए पूल हाई था. अकाउंट को बाद में पूल्‍ड बैक किया गया है. ब्रोकरेज ने FY26/FY27 के लिए अपने अर्निंग अनुमानों में 1.7 फीसदी और 3.4 फीसदी की कटौती की है और FY27 के लिए RoA और RoE के 1.05 फीसदी और 16.8 फीसदी पर रहने की उम्मीद जताई है. 

MF New Stars : म्‍यूचुअल फंड के उभरते सितारे, बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाए, 1 से 1.5 साल में 45% तक कराया मुनाफा

ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग और टागेट प्राइस

CLSA 

रेटिंग : Outperform 
टारगेट प्राइस : 1050 रुपये 

Nomura 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 1000 रुपये 

Jefferies 

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 970 रुपये 

Nuvama

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 950 रुपये 

Bernstein

रेटिंग : Market perform
टारगेट प्राइस : 900 रुपये 

मॉर्गन स्‍टैनले 

रेटिंग : Equal weight
टारगेट प्राइस : 865 रुपये 

HSBC

रेटिंग : Neutral
टारगेट प्राइस : 800 रुपये 

Macquarie

रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 700 रुपये

Titan Share Price: ये झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक नतीजों के बाद 3% टूटा, BUY or SELL? निवेश पर क्या है ब्रोकरेज का व्यू

मुनाफा 84 फीसदी बढ़ा

एसबीआई का मुनाफा सालाना आधार पर 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 9,164 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की कुल इनकम करीब 9 फीसदी बढ़कर 1,28,467 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,18,193 करोड़ रुपये थी. वहीं दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 4 फीसदी बढ़कर 41,446 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 39,816 करोड़ रुपये था. इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 1,06,734 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,427 करोड़ रुपये हो गई.

Stocks to Buy : इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब दिखाएंगे दम, 1 महीने में दे सकते हैं 21% तक रिटर्न

एसेट क्वालिटी में सुधार

एसबीआई की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक का ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही के अंत पर 2.07 फीसदी पर आ गया, जबकि यह दिसंबर 2023 के अंत में 2.42 फीसदी था. वहीं सितंबर तिमाही में यह 2.13 फीसदी पर था. नेट एनपीए (एनपीए) भी सालाना आधार पर 0.64 फीसदी से घटकर 0.53 फीसदी रह गया. हालांकि तिमाही बेसिस पर यह अनचेंज रहा है. एसबीआई का ग्रॉस एडवांस सालाना बेसिस पर 13.49 फीसदी बढ़कर 40.68 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 35.84 लाख रुपये था. ग्रॉस एडवांस 39.21 लाख करोड़ रुपये रहा. 

एसबीआई का डिपॉजिट सालाना बेसिस पर 9.81 फीसदी बढ़कर 52.3 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले क समान तिमाही में 47.62 लाख करोड़ रुपये था. डोमेस्टिक CASA 4.46 फीसदी बढ़कर 19.65 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 18.81 लाख करोड़ रुपये था. CASA रेश्यो सालाना बेसिस पर 198 bps और तिमाही बेसिस पर 83 bps घटा है. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.) 

Sbi SBI Stock Price