scorecardresearch

पराग पारिख फ्लेक्‍सी कैप फंड ने 12 साल में 9 गुना बढ़ाई दौलत, स्‍टॉक पोर्टफोलियो, खर्च, AUM, रेटिंग की डिटेल

Parag Parikh Flexi Cap Fund AUM : 30 सितंबर 2025 को खत्म महीने तक इस फंड का कुल एसेट्स 1,19,654.29 करोड़ रुपये है. इस बिगेस्ट इक्विटी फंड ने अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं और रिटर्न देने में भी बिग साबित हुआ है.

Parag Parikh Flexi Cap Fund AUM : 30 सितंबर 2025 को खत्म महीने तक इस फंड का कुल एसेट्स 1,19,654.29 करोड़ रुपये है. इस बिगेस्ट इक्विटी फंड ने अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं और रिटर्न देने में भी बिग साबित हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Parag Parikh Flexi Cap Fund, Parag Parikh Flexi Cap Fund 12-Year Performance, Parag Parikh Flexi Cap Fund 9x Wealth Growth, पराग पारिख फ्लेक्‍सी कैप फंड, Parag Parikh Mutual Fund Performance, Parag Parikh Fund Portfolio, Parag Parikh Flexi Cap AUM

Biggest Equity Fund : इस स्कीम का उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. इसके लिए फंड को एक्टिवली मैनेज किया जाता है. (Freepik)

Parag Parikh Flexi Cap Fund 9x Wealth Growth : पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड एसेट्स (AUM) के मामले में देश का सबसे बड़ा इक्विटी फंड है. 30 सितंबर 2025 को खत्म महीने तक इस फंड का कुल एसेट्स 1,19,654.29 करोड़ रुपये है. इस बिगेस्ट इक्विटी फंड ने अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं और रिटर्न देने में भी बिग साबित हुआ है. इसने लॉन्च के बाद से लम्प सम निवेश पर 19.55% और एसआईपी निवेश पर 19.74% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है, जो बेंचमार्क से बहुत आगे है.

पराग पारिख म्‍यूचुअल फंड (Parag Parikh Mutual Fund) की फैक्ट शीट के अनुसार इसका लेटेस्ट एनएवी 93.2169 रुपये है. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.63% है. रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.28% ​है. इस फंड को 24 मई, 2013 को लॉन्च किया गया था. 

Advertisment

Nippon India Growth Mid Cap Fund : क्या 1000 की एसआईपी से बन सकते हैं 2.5 करोड़ रुपये?

फंड की अन्य डिटेल 

रेटिंग : 5 स्टार
फंड मैनेजर्स : राजीव ठक्कर, राज मेहता और रौनक ओंकार 
बीटा : 0.57
स्टैंडर्ड डेविएशन : 8.50%
शार्प रेश्यो : 1.70
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
मिनिमम लम्‍प सम : 1,000 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 1,000 रुपये
फंड का पहले नाम: पराग पारिख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड

SIP से 5 करोड़ : पहला 1 करोड़ 12 साल में, अंतिम 1 करोड़ का टारगेट सिर्फ 21 महीने में पूरा

फंड का लम्प सम प्रदर्शन

लॉन्च डेट : 24 मई, 2013
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.67% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 9,20,960 रुपये

बेंचमार्क NIFTY 500 का प्रदर्शन 

24 मई 2013 के बाद रिटर्न : 14.92% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 5,57,950 रुपये

Gold Buying : दिवाली पर सिर्फ शुभ लाभ के लिए खरीदें सोना, निवेश के लिए कब होगा सही मौका?

फंड का SIP प्रदर्शन (12 साल)

12 साल में एसआईपी का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.74%
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
12 साल में कुल निवेश : 15,40,000 रुपये
अब निवेश की कुल वैल्यू : 60,25,691 रुपये

पोर्टफोलियो के टॉप 10 स्‍टॉक

HDFC Bank : 8.08%
Power Grid Corporation of India : 5.99%
Bajaj Holdings & Investment : 5.44%
Coal India : 5.28%
ICICI Bank : 4.75%
ITC Limited : 4.55%
Kotak Mahindra Bank : 4.03%
Maruti Suzuki India : 3.61%
Mahindra & Mahindra : 3.53%
Bharti Airtel : 3.32%

Gold ETF Success : 5 लाख निवेश करने पर मिला 50 लाख, निप्‍पॉन इंडिया के पहले गोल्‍ड ईटीएएफ का कमाल

पोर्टफोलियो में टॉप 10 सेक्‍टर 

Banks : 20.00%
Debt and Money Market Instruments : 12.24%
Cash & Cash Equivalent : 9.97%
Computer Software : 9.45%
Automobiles : 7.14%
Power : 5.99%
Finance : 5.56%
Consumable Fuels : 5.28%
Diversified FMCG : 4.55%
Pharmaceuticals & Biotechnology : 3.73%
Telecom - Services : 3.32%

Highest Return : 10 और 15 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न वाला म्‍यूचुअल फंड, 1 लाख रुपये की 16 लाख से अधिक हुई वैल्‍यू

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड की खासियत

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund), लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है, जिससे डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है. किसी भी समय इस स्कीम का कम से कम 65 फीसदी निवेश इक्विटी में रहता है. इस स्कीम का उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. इसके लिए फंड को एक्टिवली मैनेज किया जाता है. 

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए इक्विटी में निवेश का रिस्क लेने को तैयार हैं और कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करने की तैयारी रखते हैं.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Parag Parikh Mutual Fund