/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/13/muhurat-trading-top-stocks-2025-2025-10-13-16-20-36.jpg)
Stock Investment : NSE और BSE के सर्कुलर के मुताबिक दोनों एक्सचेजों में इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगी. (AI Image)
Muhurat Trading Stocks : अगर आप दिवाली के पहले या मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेश के लिए मजबूत शेयरों की तलाश में हैं तो अच्छा मौका है. पीएल कैपिटल प्रभुदास लीलाधर ने दिवाली पर इक्विटी निवेश के लिए ऐसे 8 मजबूत शेयरों (Diwali Stocks) को चुना है. ये शेयर आगे 61 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेश करना शुभ माना जाता है. इस मौके पर निवेश करने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. दिवाली के दिन ही हिंदू परंपरा के मुताबिक नए विक्रम संवत 2082 की शुरुआत होती है.
माना जाता है कि इस शुभ मुहूर्त (Diwali Muhurat trading) में निवेश करने से पूरे साल समृद्धि और सौभाग्य मिलता है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में निवेशक इस खास सेशन में शामिल होते हैं. इस ट्रेडिंग का महत्व प्रतीकात्मक ज्यादा है. इस कारोबार के दौरान मुनाफा कमाने पर उतना जोर नहीं रहता.
NSE और BSE के सर्कुलर के मुताबिक दोनों एक्सचेजों में इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगी. इसके पहले प्री-ओपनिंग सेशन 1:30 बजे से 1:45 बजे तक चलेगा. पिछले साल यह खास सेशन शाम 6 बजे से 7 बजे तक हुआ था, लेकिन इस बार समय बदलकर दोपहर कर दिया गया है. दिवाली के दिन रेगुलर ट्रेडिंग बंद रहती है, लेकिन यह स्पेशल ट्रेडिंग विंडो केवल एक घंटे के लिए खुलेगी.
Anantraj Limited
टारगेट प्राइस : 940 - 1,100 रुपये
स्टॉप लॉस : 645 रुपये
करंट प्राइस : 685 रुपये
रिटर्न अनुमान : 61%
ब्रोकरेज हाउस ने अनंतराज लिमिटेड के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 940 से 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि 645 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. करंट प्राइस 685 रुपये है और अपर टारगेट प्राइस के लिहाज से स्टॉक में 61 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HBL Engineering
टारगेट प्राइस : 1,100-1,250 रुपये
स्टॉप लॉस : 780 रुपये
करंट प्राइस : 883 रुपये
रिटर्न अनुमान : 42%
ब्रोकरेज हाउस ने एचबीएल इंजीनियरिंग के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 1,100 से 1,250 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि 780 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. करंट प्राइस 883 रुपये है और अपर टारगेट प्राइस के लिहाज से स्टॉक में 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Hind Copper
टारगेट प्राइस : 405-440 रुपये
स्टॉप लॉस : 300 रुपये
करंट प्राइस : 340 रुपये
रिटर्न अनुमान : 29%
ब्रोकरेज हाउस ने हिंद कॉपर के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 405 से 440 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि 300 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. करंट प्राइस 340 रुपये है और अपर टारगेट प्राइस के लिहाज से स्टॉक में 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
D Mart : रिटेल किंग दमानी के स्टॉक में पैसे लगाएं या अभी दूर रहें? ब्रोकरेज ने दी मिली जुली सलाह
Hi Tech Pipes
टारगेट प्राइस : 150-165 रुपये
स्टॉप लॉस : 106 रुपये
करंट प्राइस : 116 रुपये
रिटर्न अनुमान : 42%
ब्रोकरेज हाउस ने हाई टेक पाइप्स के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 150 से 165 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि 106 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. करंट प्राइस 116 रुपये है और अपर टारगेट प्राइस के लिहाज से स्टॉक में 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Swiggy
टारगेट प्राइस : 530-580 रुपये
स्टॉप लॉस : 370 रुपये
करंट प्राइस : 435 रुपये
रिटर्न अनुमान : 33%
ब्रोकरेज हाउस ने स्विगी के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 530 से 580 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि 370 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. करंट प्राइस 435 रुपये है और अपर टारगेट प्राइस के लिहाज से स्टॉक में 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Buy or Sell TCS : टीसीएस के शेयर खरीदें या बेच दें, नतीजों के बाद टॉप ब्रोकरेज का क्या है व्यू
TVS Motor
टारगेट प्राइस : 4,100-4,550 रुपये
स्टॉप लॉस : 3,100 रुपये
करंट प्राइस : 3,490 रुपये
रिटर्न अनुमान : 30%
ब्रोकरेज हाउस ने टीवीएस मोटर के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 4,100 से 4,550 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि 3,100 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. करंट प्राइस 3,490 रुपये है और अपर टारगेट प्राइस के लिहाज से स्टॉक में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Va Tech Wabag
टारगेट प्राइस : 1,770-1,900 रुपये
स्टॉप लॉस : 1,270 रुपये
करंट प्राइस : 1,400 रुपये
रिटर्न अनुमान : 36%
ब्रोकरेज हाउस ने वा टेक वाबैग के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 1,770 से 1,900 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि 1,270 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,400 रुपये है और अपर टारगेट प्राइस के लिहाज से स्टॉक में 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
V-Mart Retail
टारगेट प्राइस : 1,030-1,130 रुपये
स्टॉप लॉस : 730 रुपये
करंट प्राइस : 823 रुपये
रिटर्न अनुमान : 37%
ब्रोकरेज हाउस ने वी मार्ट के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 1,030 से 1,130 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. जबकि 730 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. करंट प्राइस 823 रुपये है और अपर टारगेट प्राइस के लिहाज से स्टॉक में 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(Disclaimer : कंपनी के स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)