/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/11/v6cECM00PtOKZRfZH25m.jpg)
Protest against Tesla, Elon Musk: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की डीलरशिप के बाहर प्रदर्शन करते लोग. (Photo : Reuters)
Elon Musk Networth Drop : एलन मस्क लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. लेकिन हाल ही में उनके नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक 2025 में अब तक उनकी नेट वर्थ में करीब 132 बिलियन डॉलर ($132B) की कमी दर्ज की गई है. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की बिक्री और शेयर प्राइस में भारी गिरावट को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है. इन वजहों से टेस्ला के निवेशकों में चिंता बढ़ गई है. अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब खो भी सकते हैं. माना यह भी जा रहा है कि अमेरिका की नई सरकार में एलन मस्क की भूमिका को लेकर लोगों की नाराजगी का असर भी टेस्ला की बिक्री पर पड़ रहा है.
Also read : UPI, RuPay डेबिट कार्ड पर फिर से लग सकता है मर्चेंट चार्ज, आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा असर
टेस्ला की बिक्री में कमी और शेयरों में गिरावट
एलन मस्क की नेटवर्थ का बड़ा हिस्सा टेस्ला (Tesla) के शेयरों से जुड़ा हुआ है. हाल के महीनों में टेस्ला को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिससे कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है. खास तौर पर जर्मनी में टेस्ला की बिक्री 2025 की शुरुआत में 70% तक गिर गई, जिसके लिए मस्क की विवादास्पद राजनीतिक बयानबाजी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. वहीं चीन से होने वाली शिपमेंट्स में 49% की गिरावट दर्ज की गई, जो जुलाई 2022 के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. आने वाले समय में टेस्ला के प्रदर्शन और ग्लोबल मार्केट की हालत ही तय करेगी कि मस्क टॉप पर बने रह पाते हैं या नहीं. हालांकि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वे अब भी दूसरे नंबर पर चल रहे जेफ बेजोस से काफी आगे हैं. इस इंडेक्स के मुताबिक 11 मार्च 2025 को एलन मस्क की नेटवर्थ 301 बिलियन डॉलर ($301B) है, जबकि बेजोस की नेटवर्थ 216 बिलियन डॉलर ($216B) आंकी गई है. मार्क जुकरबर्ग 211 बिलियन डॉलर ($211B) के साथ थोड़ा ही पीछे, तीसरे नंबर पर हैं.
ट्रंप की नीतियों का असर?
2025 में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से कई दिग्गज अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट देखी गई है. मस्क अकेले नहीं हैं जिन्होंने बड़ा नुकसान उठाया है. जेफ बेजोस, लैरी पेज (Larry Page), सर्गेई ब्रिन और लैरी एलिसम (Larry Ellison) जैसे अन्य दिग्गजों की कुल नेटवर्थ में भी अरबों डॉलर की गिरावट आई है. ट्रंप प्रशासन की नीतियों को लेकर निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे शेयर बाजार में अस्थिरता देखी जा रही है.
किन दिग्गजों की नेटवर्थ गिरी, किनकी बढ़ी
2025 में अब तक दुनिया के नंबर दो अरबपति जेफ बेजोस समेत कई दिग्गजों की नेटवर्थ गिरी है, लेकिन मार्क जुकरबर्ग, बर्नार्ड अरनॉल्ट और वॉरेन बफेट जैसे कुछ अरबपतियों की दौलत में इजाफा भी हुआ है.
- अमेज़न के शेयरों में 14% गिरावट के चलते कंपनी के प्रमुख जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की नेटवर्थ इस साल के दौरान 22.5 बिलियन डॉलर ($22.5B) कम हुई है.
- गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में गिरावट के कारण कंपनी के को-फाउंडर लैरी पेज की नेटवर्थ में 17.8 बिलियन डॉलर ($17.8B) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Mikhailovich Brin) की नेटवर्थ में 16.6 बिलियन डॉलर ($16.6B) की कमी आई है. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की ओर से रेगुलेटरी दबाव बढ़ने से यह नुकसान और बढ़ सकता है.
- ओरैकल (Oracle) के फाउंडर और सबसे बड़े शेयर होल्डर लैरी एलिसन (Larry Ellison) की नेटवर्क 2025 में अब तक 23.2 बिलियन डॉलर ($23.2B) घट चुकी है. एलिसन के पास टेस्ला के भी 1.4 फीसदी शेयर हैं.
- हालांकि फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की मालिक कंपनी मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की नेटवर्थ 5 बिलियन डॉलर तक घटने के बाद कुछ संभली हुई नजर आ रही है और 11 मार्च के आंकड़े के मुताबिक इस साल अब तक करीब 4 बिलियन डॉलर ($4.12B) बढ़ी है.
- इसी तरह लग्जरी ब्रांड्स Louis Vuitton, Christian Dior, and Moet Henness की मालिक कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के प्रमुख बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) की नेटवर्थ भी हाल ही में गिरने के बाद संभली है और 11 मार्च के आंकड़ों (YTD) के मुताबिक 6.8 बिलियन डॉलर ($6.83B) बढ़ी है.
- दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की नेटवर्थ इस साल अब तक 13.5 अरब डॉलर ($13.5B) बढ़ी है.
बाजार की अस्थिरता से निवेशक परेशान
अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से एसएंडपी 500 (S & P 500) इंडेक्स 6.4% गिर चुका है. सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर छंटनी के एलानों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़ी पॉलिसी में बार-बार किए जा रहे बदलावों के कारण निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है.