/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/Kth9u1ho61oi2Bcu6uLF.jpg)
Euro Pratik Sales IPO News : कंपनी का बिजनेस मॉडल अनोखा है और इसके जैसे कोई सीधे मुकाबले वाले प्रतियोगी नहीं हैं. (Freepik)
Euro Pratik Sales IPO : डेकोरेटिव वॉल पैनल और लैमिनेट बनाने और बेचने वाली कंपनी यूरो प्रतीक सेल्स का IPO आज, 16 सितंबर 2025 से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह 18 सितंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 235 से 247 रुपये प्रति शेयर तय की है और इस ऑफर के जरिए 451.31 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इस IPO में पूरा हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) का है, यानी कंपनी नए शेयर जारी नहीं कर रही है, बल्कि प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग (stock market listing) BSE और NSE पर मंगलवार, 23 सितंबर 2025 को होगी.
शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स में प्रतीक गुंजनराज सिंघवी, जय गुंजनराज सिंघवी, प्रतीक गुंजनराज सिंघवी (HUF), जय गुंजनराज सिंघवी (HUF), और डिप्टी प्रतीक सिंघवी शामिल हैं. कंपनी के एंकर निवेशकों में आशीष कचोलिया द्वारा समर्थित बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट भी शामिल है. IPO से पहले, 15 सितंबर 2025 को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 134.97 करोड़ रुपये जुटाए है. IPO के पहले दिन कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में बिल्कुल फ्लैट ट्रेड कर रहा है.
Infosys : सबसे बड़े बायबैक के एलान से शेयर 2% चढ़ा, क्या आपको खरीदना चाहिए
SBI Securities : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
SBI Securities के अनुसार, कंपनी का बिजनेस एसेट लाइट मॉडल पर चलता है. इसकी वजह से कंपनी को 35 फीसदी से ज्यादा EBITDA मार्जिन और 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) मिल रहा है. IPO के अपर प्राइस बैंड 247 रुपये है. इस पर कंपनी का वैल्यूएशन P/E 32.9 गुना बैठता है (पोस्ट इश्यू कैपिटल के हिसाब से). ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले 3 सालों में कंपनी का परफॉर्मेंस थोड़ा कमजोर रहा क्योंकि इंडस्ट्री में मांग-आपूर्ति का संतुलन ठीक नहीं था.
लेकिन अब आगे का भविष्य अच्छा दिख रहा है क्योंकि ऑर्गेनाइज्ड मार्केट (संगठित बाजार) का हिस्सा बढ़ रहा है. कंपनी का बिजनेस मॉडल अनोखा है और इसके जैसे कोई सीधे मुकाबले वाले प्रतियोगी नहीं हैं. कंपनी के अच्छे रिटर्न, बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखते हुए SBI Securities निवेशकों को इस IPO को लंबे समय के लिए Subscribe करने की सलाह दी है.
इस IPO का रजिस्ट्रार MUFG Intime India है. Axis Capital और DAM Capital Advisors इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं. आईपीओ से आने वाला पूरा पैसा सेलिंग शेयरहोल्डर्स को मिलेगा. कंपनी को इस ऑफर से कोई सीधा पैसा नहीं मिलेगा.
Mutual Fund with High Return : 10 साल में 533 से 678% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये 7 इक्विटी फंड बने जैकपॉट
Euro Pratik Sales IPO : 5 प्रमुख रिस्क फैक्टर
कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स पर निर्भरता : कंपनी अपने प्रोडक्ट बनाने के लिए बाहर के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स पर निर्भर है.
एक ही सेगमेंट पर ज्यादा निर्भरता : कंपनी की ज्यादातर कमाई डेकोरेटिव वॉल पैनल्स से होती है. कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से इसी सेगमेंट पर टिका हुआ है।
अनिश्चित रियल एस्टेट मार्केट : रियल एस्टेट सेक्टर में उतार-चढ़ाव से कंपनी के बिजनेस पर सीधा असर पड़ सकता है.
ब्रांड नेम का मालिकाना हक नहीं : कंपनी ने कहा है कि वे “Euro Pratik” ब्रांड के मालिक नहीं हैं. अगर किसी कारण से वे इस ब्रांड का इस्तेमाल या सुरक्षा नहीं कर पाए, तो इससे कंपनी की प्रतिस्पर्धा, कारोबार और वित्तीय स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा.
निगेटिव कैश फ्लो : कंपनी को कुछ समय में नकदी की कमी का सामना करना पड़ा है, जो भविष्य में इसके लिए जोखिम बन सकता है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)