scorecardresearch

Infosys : सबसे बड़े बायबैक के एलान से शेयर 2% चढ़ा, क्या आपको खरीदना चाहिए

Infosys biggest buyback : आज इंफोसिस के शेयरों में तेजी है और यह इंट्राडे में 2% मजबूत होकर 1,543 रुपये तक पहुंच गया. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक का प्रस्ताव मंजूर किया है

Infosys biggest buyback : आज इंफोसिस के शेयरों में तेजी है और यह इंट्राडे में 2% मजबूत होकर 1,543 रुपये तक पहुंच गया. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक का प्रस्ताव मंजूर किया है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Infosys share buyback 2025, Infosys biggest buyback news, Infosys stock up 2 percent, Should you buy Infosys stock, Infosys share price target, Infosys dividend and buyback, Infosys stock analysis, Infosys investment advice, Infosys buyback announcement, Infosys stock recommendation

Infosys Buyback : जब कोई कंपनी अपने ही शेयर बाजार से वापस खरीदती है, तो उसे शेयर बायबैक कहा जाता है. (Reuters)

Buy or Sell Infosys Stock : आज 12 सितम्बर को इंफोसिस के शेयरों में तेजी है और यह इंट्राडे में करीब 2% मजबूत होकर 1,543 रुपये तक पहुंच गया. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक (Share Buyback) का प्रस्ताव मंजूर किया है, जिसके बाद निवेशकों का सेंटीमेंट और मजबूत हुआ. यह इंफोसिस के लिए अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक है. निवेशक उम्मीद से बेहतर बायबैक घोषणा से उत्साहित नजर आ रहे हैं. 

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह शेयर बायबैक कंपनी की कुल पेड-अप कैपिटल का 25% से ज्यादा नहीं होगा और कुल मिलाकर कंपनी का 2.41% हिस्सा कवर करेगा. बायबैक प्राइस 1,800 प्रति शेयर तय किया गया है. यह 2022 के बाद इंफोसिस का पहला शेयर बायबैक है. उस समय कंपनी ने 9,300 करोड़ रुपये का बायबैक किया था. हालांक नए बायबैक का रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं हुई है.

Advertisment

Cheap Stocks to Buy : 100 रुपये से सस्ते 3 स्टॉक, दे सकते हैं 28 से 55% रिटर्न

करंट प्राइस से कितना ज्यादा है शेयर बायबैक प्राइस?

जब कोई कंपनी अपने ही शेयर बाजार से वापस खरीदती है, तो उसे शेयर बायबैक कहा जाता है. इस बार इंफोसिस का बायबैक प्राइस 1,800 प्रति शेयर है, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 1,509.70 रुपये से करीब 19% ज्यादा है.

बायबैक कंपनी की कैपिटल रिटर्न पॉलिसी के अनुरूप : नोमुरा 

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि इंफोसिस की कैपिटल अलोकेशन पॉलिसी के अनुसार FY25–29 की 5 साल की अवधि में कंपनी अपनी फ्री कैश फ्लो (FCF) का 85% शेयरधारकों को लौटाएगी. FY25 में कंपनी ने लगभग 52% FCF डिविडेंड के रूप में दिया. आज घोषित बायबैक और हमारे अनुमानित डिविडेंड 55 रुपये प्रति शेयर को जोड़कर देखें तो कंपनी FY26 में अपने FCF का 100% से भी ज्‍यादा हिस्सा शेयरधारकों को लौटा सकती है. अनुमान है कि यह बायबैक FY26 में EPS पर लगभग न्यूट्रल रहेगा. इंफोसिस ने पहले ही कहा था कि हर साल डिविडेंड धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा (FY25 में कंपनी ने 43 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था).

ITR Filing Deadline Live Updates : आईटीआर डेडलाइन 15 सितम्बर मिस हुआ तो क्या होगा? अभी 2.5 करोड़ को भरना है रिटर्न

बायबैक टेंडर-बेस्ड होगा

यह शेयर बायबैक शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा. भारत में बायबैक नियमों में हुए बदलाव के चलते, इस बार का बायबैक पिछली बार की तरह नहीं होगा, बल्कि टेंडर ऑफर के जरिए किया जाएगा.

इंफोसिस टॉप पिक में शामिल

नोमुरा ने बड़ी आईटी कंपनियों में इंफोसिस को अपनी टॉप पिक बताया है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY26 में कंपनी की डॉलर रेवेन्यू 3.8% बढ़ेगी (जिसमें लगभग 40bps अधिग्रहण से आएंगे, लेकिन हाल ही में घोषित Versent डील इसमें शामिल नहीं है). ब्रोकरेज ने स्टॉक पर Buy की सिफारिश की है, और 1,880 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है, जो FY27 EPS के 25 गुना पर तय है. फिलहाल स्टॉक लगभग FY27 ईपीएस 75.2 रुपये के 20 गुना पर ट्रेड हो रहा है और 4.4% का डिविडेंड यील्ड ऑफर करता है. 

ITR Myth 2025 : 12 लाख रुपये से कम है इनकम तो नहीं भरा ITR, आपकी ये सोच पड़ेगी भारी, समझ लें नियम

CLSA : ‘Outperform’ रेटिंग

CLSA ने स्टॉक पर ‘Outperform’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,861 रुपये रखा है. इसका मतलब है कि पिछले क्लोजिंग प्राइस से इसमें 23 फीसदी से ज्यादा बढ़त की संभावना है. CLSA का मानना है कि बायबैक, FY26 की कमजोर दूसरी छमाही में शेयर प्राइस को सहारा देगा.

Infosys Buyback: इन्फोसिस का 18,000 करोड़ रुपये बायबैक एलान, निवेशकों के लिए बड़ा मौका

Nomura ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग 

Nomura ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,880 रुपये तय किया है. यह पिछले क्लोजिंग प्राइस से 24% से ज्यादा बढ़त का संकेत देता है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की CC रेवेन्यू FY26 में सालाना आधार पर 3.8% बढ़ेगी.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Share Buyback Infosys