/financial-express-hindi/media/media_files/ewiml1s1PwQ2iNsT7xke.jpg)
IPO : कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, क्योंकि जियोग्राफिकल और प्रोडक्ट एक्सपेंशन के साथ मिड टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 20-25% के बीच ग्रोथ की संभावना है. (Freepik)
Subscribe or Avoid Standard Glass Lining IPO : साल 2025 का पहला आईपीओ (IPO) अगले हफ्ते 6 जनवरी 2025 को खुलने जा रहा है. इंजीनियरिंग इक्यूपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ इस साल का पहला लॉन्च होने वाला आईपीओ है. इसे 8 जनवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशक आ यानी 3 जनवरी को इसमें बोली लगा सकेंगे. आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में लॉट साइज 107 शेयरों का है.
GMP : ग्रे मार्केट में प्रीमियम 61%
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 86 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 140 रुपये की तुलना में 61 फीसदी प्रीमियम है.
IPO के बारे में
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये है. इसमें 210 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,42,89,367 शेयर बेचे जाएंगे. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने अपनी बिक्री पेशकश के आकार को पहले की योजना के अनुसार 1.84 करोड़ शेयरों से घटाकर लगभग 1.43 करोड़ इक्विटी शेयर कर दिया है. आईपीओ तहत शेयर अलॉटमेंट 9 जनवरी को होगा, जबकि 13 जनवरी को कंपनी के शेयर बीसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35% रिजर्व है. वहीं QIB के लिए आईपीओ में 50% हिस्सा रिजर्व है. जबकि NII के लिए 15% कोटा रिजर्व किया गया है.
लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का वैल्युएशन FY2424 के P/E और EV/EBITDA मल्टीपल में 47.8x/28.6x के आधार पर किया गया है, जो पोस्ट-इश्यू कैपिटल पर अपर प्राइस बैंड पर आधारित है. FY22-FY24 के बीच कंपनी के रेवेन्यू, EBITDA और PAT में 50.5%, 53.1% और 54.5% सीएजीआर की मजबूत ग्रोथ रही और ये 543.7 करोड़ रुपये, 94.9 करोड़ रुपये और 60 करोड़ रुपये रहे.
कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, क्योंकि जियोग्राफिकल और प्रोडक्ट एक्सपेंशन के साथ मिड टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 20-25% के बीच ग्रोथ की संभावना है. कंपनी 2026 तक एक्सपोर्ट से 20 फीसदी रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य बना रही है, जबकि वर्तमान में यह 0.5% है. अपने करीबी प्रतिस्पर्धियों के साथ तुलना करने पर, यह इश्यू बेहतर मार्जिन प्रोफाइल के साथ उचित वैल्यू पर है.
क्या है प्रमुख रिस्क
• रॉ मैटेरयल सोर्सिंग लिस्ट
• मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी रिस्क
• कस्टमर स्पेसिफिक इंडस्ट्री रिस्क
• कस्टमर्स को अपने साथ बनाए रखने का चैलेंज
कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी
• मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार और उनमें सुधार जारी रखने का लक्ष्य, साथ ही एडिशनल एंड यूजर इंडस्ट्री में प्रवेश.
• मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स स्थापित करके क्षमता का विस्तार.
• निर्यात बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से बढ़ती मांग का लाभ उठाना.
• रणनीतिक अधिग्रहण और गठबंधनों के माध्यम से इन-ऑर्गेनिक रूप से आगे बढ़ना.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)