scorecardresearch

Jhunjhunwala Stocks : झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के ये 2 स्‍टॉक कराएंगे कमाई, अभी खरीदे तो 29% तक रिटर्न की उम्‍मीद

Stocks Tips : अगर आप निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक की तलाश में हैं तो ध्‍यान दें. राकेश झुनझुनवाला की पसंद के और अब उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल 2 शेयरों पर अलग अलग ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं.

Stocks Tips : अगर आप निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक की तलाश में हैं तो ध्‍यान दें. राकेश झुनझुनवाला की पसंद के और अब उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल 2 शेयरों पर अलग अलग ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News, Stocks to watch, Stocks in Focus Today

Star Health : स्टार हेल्‍थ को अनूठे फिजिकल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क से लाभ मिलना जारी रहेगा, जिसे प्रतिस्पर्धियों द्वारा आसानी से दोहराया नहीं जा सकता है. (Pixabay)

Ace Investors Portfolio Stocks : अगर आप निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक की तलाश में हैं तो ध्‍यान दें. राकेश झुनझुनवाला की पसंद के और अब उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल 2 शेयरों पर अलग अलग ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. इनमें Metro Brands और Star Health Insurance शामिल हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इन दोनों स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है. दोनों ही स्‍टॉक अपने पीक से ठीक‍ ठाक डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं और इनमें आगे 29 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. रेखा झुनझुनवाला की Metro Brands में 9.6 फीसदी और Star Health Insurance में 3.1 फीसदी हिस्‍सेदारी है. 

NFO : यूटीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Quant Fund, मिनिमम 500 रुपये से कर सकते हैं SIP, क्या होगी निवेश की स्ट्रैटेजी

Metro Brands

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने मेट्रो ब्रॉन्‍ड्स में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने Buy रेटिंग के साथ 1460 रुपये का टारगेट दिया है, जो करंट प्राइस 1217 रुपये से 20 फीसदी ऊपर है. ब्रोकरेज का कहना है कि मेट्रो ब्रॉन्‍ड्स एक रिच वैल्‍युएशन पर कारोबार कर रहा है, जिसका FY26 के ईपीएस पर 70 गुना है. इसकी प्रमुख वजह ये हैं-

ए) बेहतर स्टोर इकोनॉमी, इंडस्‍ट्री में लीडिंग स्‍टोर प्रोडक्टिविटी और मजबूत कास्‍ट कंट्रोल, और बी) मजबूत बैलेंस शीट और 30%+ के हेल्‍दी RoIC को देखते हुए ग्रोथ के लिए एक लंबा रनवे, जो कि बड़े पैमाने पर इंटरनल सोर्स से फंडेड है.  हालांकि BIS के कार्यान्वयन से पैदा हुई  चुनौतियों के कारण FILA और फुट लॉकर के रैंप-अप में देर हुई है, फिर भी मिड टर्म में कंपनी के लिए FILA और फुट लॉकर प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर हैं. 

New Year Picks : एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने 2025 के लिए बताए बेस्‍ट 7 थीम और 12 स्‍टॉक, निवेशकों को मिल सकता है 46% तक रिटर्न

ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के लिए हमारी ओर से अर्निंग का अनुमान काफी हद तक अपरिवर्तित है. हम FY24-27 में 14% रेवेन्‍यू CAGR के अनुमान को ध्यान में रखते हैं, जो कि 12% फुटप्रिंट CAGR और FY24-27 में 17%, 20% EBITDA और PAT CAGR के चलते संभव है. इसे लगातार मजबूत कास्‍ट कंट्रोल द्वारा सपोर्ट मिल रहा है. यह अपने 1 साल के हाई 1430 रुपये से अच्छे खासे डिस्काउंट पर है. जिसके चलते यह शेयर बीते 1 साल में लगभग फ्लैट रहा है और इसमें 3 फीसदी ही तेजी आई है.

2025 Top Picks : मोतीलाल ओसवाल ने चुने नए साल के लिए टॉप 10 स्टॉक, करंट प्राइस से मिल सकता है 36% तक रिटर्न

Star Health Insurance

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने स्‍टार हेल्‍थ में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने Buy रेटिंग के साथ 625 रुपये का टारगेट दिया है, जो करंट प्राइस 486 रुपये से 29 फीसदी ऊपर है. इसके पीछे ब्रोकरेज ने 4 बड़ी वजह गिनाई है.  यह अपने 1 साल के हाई 647 रुपये से अच्छे खासे डिस्काउंट पर है. जिसके चलते यह शेयर बीते 1 साल में लगभग 11 फीसदी कमजोर हुआ है.

Brokerage Picks : नए साल पर ब्रोकरेज की पसंद बने ये 13 स्‍टॉक, लिस्‍ट में RIL, HDFC Bank, Adani Enterprises समेत कई दिग्‍गज शेयर

(1) जबकि लॉस रेश्‍यो वर्तमान में बढ़ रहा है, इसे कई फैक्‍टर्स के जरिए कम किया जाएगा, जिसमें सेल्‍फ-करेक्टिंग बिजनेस मॉडल भी शामिल है.

(2) स्टार हेल्‍थ एक जूडिशियली स्‍ट्रक्‍चर्ड बिजनेस रणनीति चलाता है, जो बेहतर, डिफरेंशिएटेड परिणामों की ओर ले जाता है.

(3) स्टार हेल्‍थ को एक अनूठे फिजिकल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क से लाभ मिलना जारी रहेगा, जिसे प्रतिस्पर्धियों द्वारा आसानी से दोहराया नहीं जा सकता है.

(4) स्टार हेल्‍थ ने मजबूत एक्‍सपेंस कंट्रोल प्रदर्शित किया है और स्टैंडअलोन हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनियों के बीच इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो सबसे कम है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Metro Brands Rekha Jhunjhunwala Star Health Rakesh Jhunjhunwala