/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/22/yIyFITFd6QCpT10pg1QA.jpg)
HCL Tech आज अपने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे पेश करने वाली है. (File Photo : Reuters)
HCL Tech Q4FY25 Results: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) आज अपने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे पेश करने वाली है. इंफोसिस, विप्रो और टीसीएस जैसे बड़े दिग्गजों के नतीजों के एलान के बाद अब बाजार की नजरें एचसीएल टेक के प्रदर्शन, भविष्य के गाइडेंस और संभावित डिविडेंड पर है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तिमाही में कंपनी की आमदनी और मुनाफे में तेज उछाल की संभावना कम है, लेकिन FY26 के गाइडेंस और मैनेजमेंट के कमेंट्स निवेशकों के लिए अहम रहेंगे.
तिमाही नतीजों में सुस्ती के आसार
ब्रोकरेज हाउस और बाजार विश्लेषकों के अनुसार, एचसीएल टेक का चौथी तिमाही में प्रदर्शन हल्का कमजोर रह सकता है. इसका कारण प्रोडक्ट बिजनेस में सीजनल कमजोरी और मार्जिन पर दबाव बताया जा रहा है. शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक, "एचसीएल टेक की रेवन्यू में -0.7% की गिरावट देखने को मिल सकती है और EBIT मार्जिन में 110 बेसिस पॉइंट की गिरावट आ सकती है, जिसका असर वेतन वृद्धि और प्रोडक्ट बिजनेस की कमजोरी से जुड़ा है."
Also read : Zomato दे सकता है 22% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया कि ये स्टॉक क्यों बना उसकी पहली पसंद
किन बातों पर होगी खास नजर?
इस तिमाही के नतीजों में सिर्फ आंकड़ों पर नहीं, बल्कि कुछ महत्वपूर्ण संकेतों पर भी बाजार की नजर बनी हुई है:
क्लाइंट डिसीजन मेकिंग में सुस्ती और अमेरिका की पॉलिसी में बदलाव के असर का आकलन
नए डील्स की स्थिति और कुल वैल्यू (TCV).
वेरिज़ोन डील के एक साल पूरे होने पर रेवन्यू पर असर.
जून तिमाही की संभावित सीजनल कमजोरी.
डिस्क्रेशनरी खर्च का ट्रेंड.
कंपनी का 19-20% मार्जिन टारगेट पाने की दिशा में माहौल.
FY26 के लिए कैसा हो सकता है गाइडेंस?
FY26 के लिए कंपनी की गाइडेंस पर बाजार की नजरें बनी हुई हैं. विश्लेषकों का मानना है कि मैक्रोइकॉनॉमिक अनिश्चितता की वजह से कंपनी डिफेंसिव गाइडेंस दे सकती है. नुवामा के मुताबिक, "भले ही डिमांड वातावरण अस्थिर हो, लेकिन डील फ्लो मजबूत रह सकता है. खासतौर पर BFSI सेक्टर में डिस्क्रेशनरी डील्स में कुछ सुधार संभव है. FY26 के लिए HCL Tech की कंस्टेंट करंसी ग्रोथ 3-5% (जिसमें 1% इनऑर्गेनिक) रह सकती है."
पिछली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन
जनवरी में पेश किए गए Q3FY24 के नतीजों में एचसीएल टेक ने 4,591 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो साल दर साल 5.54% की वृद्धि थी. उस समय कंपनी की कुल आय 29,890 करोड़ रुपये रही थी, जो Q3FY24 के मुकाबले 5.07% ज्यादा थी.
डिमांड आउटलुक पर असमंजस
ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, “मार्च 2025 की तिमाही में पहले दो महीने डिमांड का माहौल स्थिर था, लेकिन मार्च में अमेरिका की नीति में बदलाव और नए टैरिफ से अनिश्चितता बढ़ गई है. मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और ऑटो सेक्टर पर इसका सीधा असर पड़ा है.” शेयरखान के अनुसार, “बड़ी डील्स की कमी के चलते डील वैल्यू मध्यम रहने की उम्मीद है. ट्रंप प्रशासन की संभावित नीतियों के चलते FY26 की ग्रोथ गाइडेंस भी कंजर्वेटिव हो सकती है.” HCL Tech के Q4FY25 नतीजों से तेज ग्रोथ की उम्मीदें भले कम हों, लेकिन FY26 की दिशा, मैनेजमेंट का दृष्टिकोण और डिविडेंड की घोषणा निवेशकों के लिए अहम हो सकती है. कमजोर सीजन के बीच कंपनी का रुख और रणनीति ही बाजार को भरोसा दिलाएगी.