scorecardresearch

म्‍यूचुअल फंड कंपनियों के 4 स्‍टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, ब्रोकरेज की लिस्‍ट में HDFC AMC और Nippon AMC समेत ये नाम

SIP Latest Inflow : बाजार में गिरावट के बाद भी म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में SIP इनफ्लो मंथली बेसिस पर कुछ कम हुआ है, लेकिन स्‍टेबल बना हुआ है. SIP इनफ्लो जनवरी और फरवरी में 26,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा.

SIP Latest Inflow : बाजार में गिरावट के बाद भी म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में SIP इनफ्लो मंथली बेसिस पर कुछ कम हुआ है, लेकिन स्‍टेबल बना हुआ है. SIP इनफ्लो जनवरी और फरवरी में 26,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Dividend Stocks, Dividend Yield, Best Dividend Paying Stocks

Mutual Fund Stocks : इक्विटी एयूएम और एसआईपी इनफ्लो में कमी आने के चलते मार्च तिमाही के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के नतीजों पर नजर रहेगी. Photograph: (Pixabay)

Top AMC Stocks to Buy : बाजार में गिरावट के बाद भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्‍ट्री में SIP इनफ्लो मंथली बेसिस पर कुछ कम हुआ है, लेकिन स्‍टेबल बना हुआ है. SIP इनफ्लो जनवरी और फरवरी में 26,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा. वहीं इक्विटी इनफ्लो अपने पीक से नीचे है. म्‍यूचुअल फंड AUM मंथली बेसिस पर कम हुआ है, लेकिन जनवरी 2025 और फरवरी 2025 में सालाना बेसिस पर इसमें 29% और 24% ग्रोथ रही. वहीं इक्विटी AUM में इस दौरान 34% और 26% ग्रोथ रही है. अब जब अर्निंग सीजन आ रहा है तो बाजार और निवेशकों की नजर म्‍यूचुअल फंड कंपनियों की कमाई पर होगी, जिससे उनके शेयर के मूवमेंट पर असर होगा.

Also Read : Pharma Stocks : ट्रम्‍प के एक फैसले से रॉकेट हुए सनफार्मा, ग्‍लैंड फार्मा और ल्‍यूपिन के स्टॉक, Nifty फार्मा इंडेक्‍स 4.5% चढ़ा 

AMC : म्‍यूचुअल फंड कंपनियों पर अनुमान

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की अर्निंग को लेकर अनुमान जताया है और इस आधार पर इस सेक्‍टर से कुछ शेयर निवेश के लिए चुनें (Stock Market Investment) हैं. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार HDFC AMC, Nippon AMC, ABSL AMC और UTI AMC का AUM फरवरी 2025 के अंत में सालाना बेसिस पर 26%, 27%, 16% और 17% बढ़ा है और जो इनके 11.5%, 8.2%, 5.7% और 5% मार्केट शेयर को दिखाता है. अनुमान है कि एएमसी मॉडरेट रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज कर सकते हैं, जो कि यील्‍ड में गिरावट से प्रभावित होगा. इन्‍वेस्‍टमेंट बुक में इक्विटी एक्सपोजर पर एमटीएम हिट के कारण अदर इनकम में गिरावट से उनकी प्रॉफिटेबिलिटी को नुकसान पहुंचने का अनुमान है.

Also Read : Market Guru Portfolio : कचोलिया वर्सेस झुनझुनवाला पोर्टफोलियो, FY25 में पैसे डबल करने वाले स्टॉक्स

AUM पर एमटीएम इंपैक्‍ट के चलते CAMS और KFin के 4QFY25 रेवेन्‍यू में 7% और 4% गिरावट का अनुमान है. हालांकि नॉन-म्‍यूचुअल फंड सेग्‍मेंट पर फोकस के चलते ओवरआल रेवेन्‍यू में अपवार्ड ट्रेंड का अनुमान है. वेल्थ मैनेजर्स के लिए, एमटीएम प्रभाव के परिणामस्वरूप AUM ग्रोथ में कमी आने की उम्मीद है, जिसकी भरपाई स्‍टेबल इनफ्लो द्वारा होने की उम्मीद है. जबकि रिकरिंग रेवेन्‍यू में बढ़ोतरी की उम्मीद है, ट्रांजेक्‍शन रेवेन्‍यू तिमाही बेसिस पर कमजोर मार्केट सेंटीमेंट से प्रभावित हो सकता है. 

HDFC AMC

CMP : 3,975 रुपये 
टारगेट प्राइस : 4,800 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 21%
EPS चेंज (%): FY25, 26, 27: -0.6, -0.4, -0.3

  • इक्विटी एयूएम पर कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के असर के चलते AUM में तिमाही बेसिस पर गिरावट आने की उम्मीद है.
  • तिमाही बेसिस पर, यील्‍ड में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.
  • परिचालन डीलीवरेज के कारण मुख्य रूप से कास्‍ट-टु-इनकम रेश्‍यो में बढ़ोतरी आ सकती है.
  • चौथी तिमाही में कमजोर मार्केट परफॉर्मेंस से अदर इनकम प्रभावित होगी.

ABSL AMC 

CMP : 640 रुपये 
टारगेट प्राइस : 780 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 22%
EPS चेंज (%): FY25, 26, 27: -4.7, -4.9, -4.8

  • कुल एयूएम तिमाही दर तिमाही स्थिर रहने की उम्‍मीद है, क्योंकि हायर डेट एयूएम कम इक्विटी सेगमेंट एयूएम की भरपाई करेगा.
  • एडवर्स प्रोडक्‍ट मिक्‍स के कारण यील्‍ड में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.
  • इक्विटी पोर्टफोलियो पर एमटीएम हिट से अदर इनकम प्रभावित होने की आशंका है.
  • परिचालन में कमी से EBIDTA मार्जिन में कमी आएगी.

Also Read : ONGC का स्‍टॉक दे सकता है 56% रिटर्न, जेफरीज को इन 5 वजहों से स्‍टॉक में जोरदार रैली की उम्‍मीद

Nippon AMC  

CMP : 569 रुपये 
टारगेट प्राइस : 720 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 27%
EPS चेंज (%): FY25, 26, 27 : -3.4, -8.4, -13.5

  • एयूएम में गिरावट आएगी, लेकिन यील्‍ड तिमाही बेसिस पर स्थिर रह सकती है.
  • हायर कास्‍ट और लोअर इनकम के कारण EBITDA मार्जिन में तिमाही बेसिस पर गिरावट आने की आशंका.
  • चौथी तिमाही में कास्‍ट-टु-इनकम रेश्‍यो में बढ़ोतरी होने की उम्मीद.
  • कमजोर मार्केट परफॉर्मेंस के कारण अदर इनकम में गिरावट से प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित होगी.

Also Read : High Return : रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक दे सकता है 72% रिटर्न, नुवामा ने 4 वजहों से बाजार स्‍टाइल में दिया हाई टारगेट

UTI AMC

CMP : 1,063 रुपये 
टारगेट प्राइस : 1,250 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 18%
EPS चेंज (%) : FY25, 26, 27 : -6.2, -4.8, -3.3

  • चौथी तिमाही में यील्ड में मामूली गिरावट आने की आशंका.
  • इक्विटी और पैसिव पर कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के असर के चलते AUM में काफी हद तक गिरावट आने की आशंका.
  • चौथी तिमाही में कास्‍ट-टु-इनकम रेश्‍यो में बढ़ोतरी की उम्मीद.
  • चौथी तिमाही में कमजोर मार्केट परफॉर्मेंस के कारण अदर इनकम में गिरावट आ सकती हैद्व जिससे प्रॉफिटेबिलिटी पर असर होगा.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investment Mutual Fund