/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/23/OqBpAAGppIOcZ2pozqwG.jpg)
IPO News : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
Hexaware Technologies IPO to Open Next Week : अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. अगले हफ्ते 12 फरवरी 2025 को हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) का आईपीओ खुल रहा है, जिसे 14 फरवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ये आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 11 फरवरी 2025 को खुलेगा. 17 फरवरी को आईपीओ के तहत शेयर अलॉट होंगे, जबकि 19 फरवरी को कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.
ये IPO किसी भारतीय IT सर्विसेज कंपनी की ओर से लाया गया अबतक का सबसे बड़ा IPO होगा, क्योंकि इसके पहले 2004 में TCS ने IPO के जरिए 4,713 करोड़ जुटाए थे.
Hexaware Technologies : आईपीओ का साइज
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का लक्ष्य अपने IPO के जरिए 8750 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का है. ये आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें प्रोमोटर CA मैग्नम होल्डिंग्स (CA Magnum Holdings) के द्वारा 8,750 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे, जो कि अमेरिका की एक मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group Inc) की सब्सिडियरी कंपनी है. OFS का साइज पहले के प्रस्तावित 9,950 करोड़ रुपये से कम कर दिया गया है. CA मैग्नम के पास वर्तमान में हेक्सावेयर में 95.03 फीसदी हिस्सेदारी है.
कम से कम कितना करना होगा निवेश
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ में एक लॉट में 21 शेयर रखें हैं, यानी रिटेल निवेशकों को एक बार में कम से कम 21 शेयर खरीदने होंगे. यानी अपर प्राइस बैंड 708 रुपये के लिहाज से निवेशकों को एक लॉट के लिए 14,868 रुपये खर्च करने होंगे.
आईपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज द्वारा किया जा रहा है, जो बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे हैं.
Stocks to Buy : इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब दिखाएंगे दम, 1 महीने में दे सकते हैं 21% तक रिटर्न
Hexaware Technologies : क्या करती है कंपनी
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज कई प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है, जिनमें फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर एंड इंश्योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग एंड कंज्यमूर, हाई-टेक और प्रोफेशनल सर्विसेज, बैंकिंग और ट्रैवल-ट्रांसपोर्ट शामिल हैं. हेक्सावेयर को 2021 में बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया से ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप ने अधिग्रहित किया गया था. कंपनी IT, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉल्यूशंस सहित कई तरह की सर्विसेज देती है.
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
FY24 में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का मुनाफा सालाना बेसिस पर या FY23 की तुलना में 12.8 फीसदी बढ़कर 997.6 करोड़ रुपये रहा था. जबकि रेवेन्यू भी बढ़कर 10,380.3 करोड़ रुपये हो गया. FY25 की पहली छमाही में, कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी बढ़कर 853.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.6 फीसदी बढ़कर 8,820 करोड़ रुपये हो गया है.