scorecardresearch

MF New Stars : म्‍यूचुअल फंड के उभरते सितारे, बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाए, 1 से 1.5 साल में 45% तक कराया मुनाफा

Mutual Funds : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में कुछ फंड उभरते सितारें साबित हो रहे हैं. इन्‍हें बाजार में आए 1 साल या 1.5 साल हुआ है और इतने दिनों में ही ये रिटर्न चार्ट पर छा चुके हैं. इनमें रिटर्न तो स्‍टॉक मार्केट की तरह मिल रहा है.

Mutual Funds : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में कुछ फंड उभरते सितारें साबित हो रहे हैं. इन्‍हें बाजार में आए 1 साल या 1.5 साल हुआ है और इतने दिनों में ही ये रिटर्न चार्ट पर छा चुके हैं. इनमें रिटर्न तो स्‍टॉक मार्केट की तरह मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mutual Funds New Schemes, Mutual Funds New Stars, Mutual Funds Rising Stars, NFO

Mutual Fund New Schemes : म्‍यूचुअल फंड हाउस का लक्ष्‍य है कि नई इक्विटी स्‍कीम में एक मजबूत निवेश स्‍ट्रैटेजी से निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकें. (Pixabay)

Mutual Fund Rising Stars : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में कुछ फंड उभरते सितारें साबित हो रहे हैं. इन्‍हें बाजार में आए 1 साल या 1.5 साल हुआ है और इतने दिनों में ही ये रिटर्न चार्ट पर छा चुके हैं. इनमें रिटर्न तो स्‍टॉक मार्केट की तरह मिल रहा है. ये एक तरह से इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के नए सुपरस्‍टार बन गए हैं. वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर इन्‍होंने 30 से 45 फीसदी रिटर्न दिया है. असल में निवेशकों का म्‍यूचुअल फंड खासतौर से एसआईपी के प्रति बढ़ रहे आकर्षण के चलते एसेट मैनेजमेंट कंपनियां पिछले कुछ महीनों में कई इनोवेटिव फंड लॉन्‍च कर चुकी हैं. म्‍यूचुअल फंड हाउस का लक्ष्‍य है कि नई इक्विटी स्‍कीम में एक मजबूत निवेश स्‍ट्रैटेजी से निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकें. इनोवेटिव थीम पर लॉन्‍च होने से इनमें निवेशकों का भी आकर्षण बढ़ रहा है. वहीं ये अपनी मजबूत इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी के चलते निवेशकों के लिए हाई रिटर्न जेनरेट करने में सफल रही हैं. 

SBI Mutual Fund : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की ये 3 स्‍कीम मना चुकी हैं सिल्वर जुबली, SIP रिटर्न में कौन बना विनर

Motilal Oswal Large Cap Fund 

लॉन्च डेट : 6 फरवरी, 2024
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 32%

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल लार्जकैप फंड की शुरूआत 6 फरवरी 2024 में हुई थी, यानी इसे 1 साल पूरे हो गए हैं. 1 साल के दौरान इसका लम्प सम रिटर्न करीब 32 फीसदी रहा है. इस स्कीम के लिए बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है. 

फंड का कुल एसेट्स : 1,592 करोड़ रुपये (31 दिसंबर, 2024)
फंड का एक्सपेंस रेश्यो : 0.76% (31 दिसंबर, 2024)
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
कम से कम लम्प सम निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 500 रुपये

पोर्टफोलियो स्‍ट्रैटेजी 

मोतीलाल ओसवाल लार्जकैप फंड का कम से कम 80 फीसदी एलोकेशन लार्जकैप कंपनियों के शेयरों में होता है, जो टेक्निकली 100 फीसदी भी हो सकता है. लार्ज-कैप फंड म्यूचुअल फंड की वह कैटेगरी है, जो बड़ी पूंजीकरण लार्ज कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. इनमें आमतौर पर मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 100 कंपनियां शामिल हैं.

SBI Mutual Fund NFO : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty IT Index Fund, किसके लिए बेहतर है ये स्कीम

HDFC Pharma And Healthcare Fund

लॉन्च डेट : 4 अक्‍टूबर, 2023
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 45%
1 साल का रिटर्न : 36%

एचडीएफसी फार्मा एंड हेल्‍थकेयर फंड को 4 अक्‍टूबर 2023 को लॉन्‍च किया गया था. इस फंड को 1 साल 4 महीने पूरे हो गए हैं. लॉन्‍च के बाद इस फंड का रिटर्न 45 फीसदी और 1 साल के दौरान इसका लम्प सम रिटर्न करीब 36 फीसदी रहा है. इस स्कीम के लिए बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है. 

फंड का कुल एसेट्स : 1,577 करोड़ रुपये (31 दिसंबर, 2024)
फंड का एक्सपेंस रेश्यो : 0.97% (31 दिसंबर, 2024)
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
कम से कम लम्प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये

पोर्टफोलियो स्‍ट्रैटेजी 

एचडीएफसी फार्मा एंड हेल्‍थकेयर फंड का एलोकेशन प्रमुख रूप से फार्मा और हेल्‍थकेयर कंपनियों के शेयरों में होता है. इसके पोर्टफोलियो में Sun Pharma, Cipla, Divis Lab, Lupin, 
Aster DM Healthcare, Ipca Lab और Gland Pharma जैसे स्‍टॉक हैं. 

HDFC ELSS vs HDFC FlexiCap : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 2 वेल्थ क्रिएटर स्कीम, SIP और लम्‍प सम रिटर्न में कौन किस पर भारी

Kotak Consumption Fund 

लॉन्च डेट : 16 नवंबर, 2023
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 29%
1 साल का रिटर्न : 26%

कोटक कंजम्‍पशन फंड को 16 नवंबर, 2023 को लॉन्‍च किया गया था. इस फंड को 1 साल 3 महीने पूरे हो रहे हैं. लॉन्‍च के बाद इस फंड का रिटर्न 29 फीसदी और 1 साल के दौरान इसका लम्प सम रिटर्न करीब 26 फीसदी रहा है. इस स्कीम के लिए बेंचमार्क NIFTY India Consumption TRI है. 

फंड का कुल एसेट्स : 1,117 करोड़ रुपये (31 दिसंबर, 2024)
फंड का एक्सपेंस रेश्यो : 0.55% (31 दिसंबर, 2024)
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
कम से कम लम्प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये

PPF, SSY : ओल्‍ड हो या न्‍यू रिजीम, पीपीएफ और एसएसवाई हर टैक्‍स सिस्‍टम अपनाने वालों के लिए बेस्‍ट, क्‍या है वजह

पोर्टफोलियो स्‍ट्रैटेजी 

कोटक कंजम्‍पशन फंड निवेश के लिए कंजम्‍पशन बेस्‍ड कंपनियों पर फोकस करता है. यह लाजकैप में कुल एसेट्स का 60 फीसदी और स्‍मॉलकैप में करीब 30.50 फीसदी निवेश करता है. जबकि मिडकैप में 7.5 फीसदी निवेश करता है. इसके पोर्टफोलियो में ऑटोमोबाइल, FMCG, रिटेल, फार्मा और कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स सेक्‍टर के स्‍टॉक प्रमुख रूप से शामिल हैं. 

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SIP Return Investors Wealth Mutual Fund