/financial-express-hindi/media/media_files/ewiml1s1PwQ2iNsT7xke.jpg)
IPO News :हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पर ब्रोकरेज हाउस ने पॉजिटिव व्यू दिया है और इसके वैल्युएशन को आकर्षक बताया है. Photograph: (Freepik)
Hexaware Technologies IPO : हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज 12 फरवरी 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 14 फरवरी 2025 तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जबकि आईपीओ का साइज 8750 करोड़ रुपये है. आईपीओ में 17 फरवरी को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 19 फरवरी को कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की स्ट्रेंथ और ग्रोथ स्ट्रैटेजी को देखते हुए इसमें सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
ये आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें प्रोमोटर CA मैग्नम होल्डिंग्स (CA Magnum Holdings) के द्वारा 8,750 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे, जो कि अमेरिका की एक मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group Inc) की सब्सिडियरी कंपनी है. OFS का साइज पहले के प्रस्तावित 9,950 करोड़ रुपये से कम कर दिया गया है. CA मैग्नम के पास वर्तमान में हेक्सावेयर में 95.03 फीसदी हिस्सेदारी है. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ में एक लॉट में 21 शेयर रखें हैं.
आकर्षक दिख रहा है वैल्युएशन
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का बिजनेस पिछले दशक में विकसित हुआ है, जिसमें ऑफरिंग का बढ़ता सेट, लार्ज और डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस, वाइडर ग्लोबल डिलीवरी फूटप्रिंट और इनोवेशन व टेक्नोलॉजीज पर अधिक फोकस किया गया है. कंपनी की विशेषज्ञता की बात करें तो यह स्ट्रैटेजिक और इंडस्ट्री-फोकस्ड पार्टनर्स का बेहतर तरीके से मिक्स है. यह सर्विसनाउ, ह्यूमन रिसोर्सेज, आईटी,कस्टमर सर्विस, सिक्योरिटी और वित्त जैसे अलग अलग बिजनेस फंक्शन के लिए एआई-संचालित समाधान प्रदान करता है. इक्विटी शेयर के इश्यू के बाद 430,247 मिलियन रुपये मार्केट शेयर के साथ, अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्युएशन 43.1x के पी/ई पर है. वहीं नेट वर्थ पर रिटर्न 22.8 फीसदी है. वैल्युएशन के मोर्चे पर, ब्रोकरेज का मानना है कि यह वाजिब दिख रहा है.
कंपनी के फेवर में 7 बड़े फैक्टर
1. इंडस्ट्री में कॉम्प्रेहेंसिव सॉल्यूशन के माध्यम से गहन डोमेन एक्सपर्टीज प्रदान की गई है.
2. एक स्ट्रैटेजिक पिलर के रूप में इनोवेशन के साथ एआई-लेड डिजिटल क्षमताओं और प्लेटफार्म को इन-हाउस बनाया गया है.
3. डाइवर्सिफाइड ब्लू-चिप कस्टमर बेस के साथ लॉन्ग टर्म और एंबेडेड रिलेशनशिप.
4. गो-टू-मार्केट स्ट्रैटेजी ग्राहकों के अधिग्रहण और विस्तार पर केंद्रित है.
5. प्रमाणित और कुशल टैलेंट पूल के साथ ग्लोबल, स्केलेबल, फ्लेक्सीबल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल.
6. अनुभवी और स्थायी नेतृत्व, मजबूत ऑर्गेनाइजेशनल कल्चर.
7. ग्रोथ और कैश जेनरेशन का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड.
कंपनी का 7 प्रमुख स्ट्रैटेजी
- ऑफरिंग और प्लेटफार्म में लगातार सुधार करना.
- मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंधों को गहरा और विस्तारित करना.
- हाई वैल्यू वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए बड़े ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ नए ग्राहकों को भी जोड़ना.
- अलग अलग क्षेत्रों और उद्योगों में रणनीतिक रूप से विस्तार करना.
- एडवांस टैलैंट तैयार करना और कास्ट ऑफ डिलीवरी को ऑप्टिमाइज करना.
- परिचालन सुधार पर फोकस करना.
- स्ट्रैटेजिक एमएंडए का लक्ष्य नई क्षमताओं और एक्सपैंडेड जियोग्राफिक फुटप्रिंट पर है.
Hexaware Technologies : कंपनी के बारे में
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज कई प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है, जिनमें फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर एंड इंश्योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग एंड कंज्यमूर, हाई-टेक और प्रोफेशनल सर्विसेज, बैंकिंग और ट्रैवल-ट्रांसपोर्ट शामिल हैं. कंपनी IT, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉल्यूशंस सहित कई तरह की सर्विसेज देती है.
FY24 में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का मुनाफा सालाना बेसिस पर या FY23 की तुलना में 12.8 फीसदी बढ़कर 997.6 करोड़ रुपये रहा था. जबकि रेवेन्यू भी बढ़कर 10,380.3 करोड़ रुपये हो गया. FY25 की पहली छमाही में, कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी बढ़कर 853.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.6 फीसदी बढ़कर 8,820 करोड़ रुपये हो गया है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us