scorecardresearch

हर एक 1 लाख पर 1 महीने में 21,000 रुपये मुनाफा कमाने का मौका, ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 21% तक रिटर्न

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top 3 Stocks for High Returns, 21% Return Stocks in 1 Month, Best Short Term Investment Stocks, Stock Market Picks September 2025, High Profit Stocks to Buy Now, Earn 21,000 on 1 Lakh Investment, Best Stocks for Quick Gains, Top Multibagger Stocks 2025, Short Term Trading Ideas, Stocks with 21 Percent Upside Potential

High Profit Stocks : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (AI Image)

Stock Market Investment Ideas : क्‍या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy Short Term) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्‍ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 15 से 21 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं.

यानी आप 1 महीने के लिए (Short Term Investment) बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 14,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं.  इन शेयरों की लिस्‍ट में Aadhar Housing Finance, Dishman Carbogen Amcis और State Bank of India शामिल हैं.

Advertisment

IPO : Atlanta Electricals का आईपीओ 70% भरा, जीएमपी में उछाल, क्या आपको लगाना चाहिए दांव?

Aadhar Housing Finance

CMP : 539 रुपये 
Buy Range : 533-523 रुपये
Stop loss : 503 रुपये
Upside : 9% - 13%

आधार हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 528 के लेवल पर कप एंड हैंडल पैटर्न से ऊपर निकल गया है, जो वीकली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ दिख रहा है. इसका मतलब है कि लंबी कंसोलिडेशन (रुकावट) खत्म होकर अब मिड टर्म का अपट्रेंड जारी रहेगा.

यह ब्रेकआउट बढ़ते वॉल्यूम्स (खरीदारी) के साथ हुआ है, जो आगे और तेजी की संभावना दिखाता है.

शेयर अभी अपने 20, 50 और 200 दिन के मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे पता चलता है कि ट्रेंड मजबूत और स्थिर है.

मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी की पुष्टि कर रहे हैं. वीकली RSI 60 से ऊपर है और अपनी लाइन से ऊपर क्रॉसओवर कर चुका है, जो पॉजिटिव आउटलुक को और मजबूती देता है.

इस विश्लेषण के आधार पर, एक महीने में शेयर में 578 से 596 लेवल तक जाने की संभावना है. 

अडानी पावर का शेयर 80% गिरा फिर 16% चढ़ा, ऐसा क्यों हुआ, क्या शेयर में लगाना चाहिए दांव?

Dishman Carbogen Amcis

CMP : 300 रुपये
Buy Range : 293-288 रुपये
Stop loss : 269 रुपये
Upside : 15% - 21%

डिशमैन कारबोजेन एमिक्‍स का शेयर वीकली चार्ट पर 293 लेवल पर अपनी लंबी अवधि की डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन (जो 2018 से चल रही थी) के ऊपर निकल गया है. यह बताता है कि अब मिड टर्म का अपट्रेंड शुरू हो चुका है.

शेयर ने 288 लेवल पर कप एंड हैंडल पैटर्न भी कन्फर्म किया है, और यह बड़े वॉल्यूम्स के साथ हुआ है. यह संकेत देता है कि पिछला अपट्रेंड अब फिर से शुरू हो रहा है.

यह ब्रेकआउट बढ़ते वॉल्यूम्स के साथ हुआ है, जो आगे और तेजी की संभावना को मजबूत करता है.

बुलिश सेटअप को सपोर्ट करते हुए, वीकली RSI अपनी सिग्नल लाइन के ऊपर निकल गया है और 59 के रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ दिया है. यह बताता है कि शेयर में नया मोमेंटम आ गया है और पॉजिटिव ट्रेंड को मजबूती मिली है.

इस एनालिसिस के हिसाब से, एक महीने के अंदर शेयर में 333 से 351 लेवल तक जाने की संभावना है.

H-1B visa : TCS, Infosys, HCL समेत IT शेयरों में बिकवाली, सेक्टर का कैसा है भविष्य, निवेशकों को समझना जरूरी

State Bank of India 

CMP : 862 रुपये
Buy Range : 855-839 रुपये
Stop loss : 821 रुपये
Upside : 6%–9%

SBI अप्रैल 2025 से 837 और 784 के बीच कंसोलिडेशन कर रहा था और अब 832 लेवल पर अपनी मिड टर्म की डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को तोड़कर ऊपर निकल गया है, जो पॉज़िटिव ट्रेंड का संकेत है.

NFO Alert : म्यूचुअल फंड की 9 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, अलग अलग थीम वाले इन एनएफओ में क्या है खास

शेयर 680 - 836 की तेजी (रैली) के 38.2% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल 778 से ऊपर मजबूती से टिके हुए है. यह बताता है कि शेयर के पास मजबूत सपोर्ट है.

शेयर का वीकली अपर बोलिंजर बैंड के ऊपर क्लोज होना एक नया खरीद संकेत देता है.

मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी की पुष्टि कर रहे हैं. वीकली RSI अपनी डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन से ऊपर निकल गया है, जिससे नया मोमेंटम दिखाई दे रहा है.

साथ ही, RSI 50 मार्क से ऊपर निकलकर अपनी सिग्नल लाइन को क्रॉस कर चुका है, जो खरीदारी के संकेत को और मजबूत करता है.

इस एनालिसिस के हिसाब से, एक महीने में शेयर में 899 से 921 लेवल तक जाने की संभावना है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.

Short Term Investment Stocks to Buy Short Term