scorecardresearch

HUL का ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट तो शेयर बना रॉकेट, आपके पास भी कमाई का मौका, 3,000 रुपये का है टारगेट

HUL Stock Outlook : ब्रोकरेज का मानना है कि HUL अब तेज रेवेन्यू ग्रोथ के दौर में प्रवेश कर रहा है. आर्थिक स्थिति सुधरने के साथ-साथ कंपनी ने अपने बड़े ब्रांड्स जैसे Glow & Lovely, Lifebuoy, Lux पर इनोवेशन शुरू किया है.

HUL Stock Outlook : ब्रोकरेज का मानना है कि HUL अब तेज रेवेन्यू ग्रोथ के दौर में प्रवेश कर रहा है. आर्थिक स्थिति सुधरने के साथ-साथ कंपनी ने अपने बड़े ब्रांड्स जैसे Glow & Lovely, Lifebuoy, Lux पर इनोवेशन शुरू किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Hindustan Unilever, HUL Stock Price, HUL, Buy HUL, FMCG Stock, HUL Stock Rose Today, Brokerage on HUL

Hindustan Unilever : कंपनी इस समय मार्जिन की जगह वॉल्‍यूम पर फोकस कर रही है, ताकि आगे चलकर इसका अच्छा नतीजा मिले. (Image : Pixabay)

HUL Stock Price : आज हिंदुस्‍तान यूनीलिवर के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है. इंट्राडे में शेयर 8 फीसदी तक मजबूत होकर 2,728 रुपये तक पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह 2,521 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं और इस पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने सबसे ज्‍यादा 3,000 रुपये का टारगेट दिया है, जो कल के बंद भाव से 19 फीसदी ज्‍यादा है. गोल्‍डमैन सैक्‍स ने 2,900 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. जानते हैं कि किन फैक्‍टर्स के चलते आप शेयर पर दांव लगा सकते हैं. 

Also Read : Maruti Suzuki में कमाई का मौका, अभी खरीदें शेयर तो मिल सकता है 15 से 17% रिटर्न

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल : BUY रेटिंग 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एचयूएल (Hindustan Unilever) के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 3,000 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. यह करंट प्राइस से 19 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अब वॉल्‍यूम ग्रोथ पर फोकस कर रही है. इसके लिए वह नई प्रोडक्ट लॉन्च, और अपने पुराने लोकप्रिय प्रोडक्ट्स को फिर से मजबूत करने की योजना बना रही है. इससे FY26 में कंपनी की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. 

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी के रेवेन्यू (कमाई) में हर साल औसतन 7% की बढ़ोतरी होगी, EBITDA में 7% की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि APAT (नेट प्रॉफिट) में 8% की बढ़ोतरी होगी. न्‍यू CEO के पास भारतीय ग्राहकों को समझने का अच्छा अनुभव है, और उनके द्वारा कंपनी की मौजूदा रणनीति को और बेहतर तरीके से लागू किए जाने की उम्‍मीद है. इससे वॉल्यूम ग्रोथ को और बल मिल सकता है.

Also Read : PNB, Bharat Electronics समेत ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 27% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

कंपनी इस समय मार्जिन की जगह वॉल्‍यूम पर फोकस कर रही है, ताकि आगे चलकर इसका अच्छा नतीजा मिले. पहली तिमाही (1Q) के नतीजों से लगता है कि आने वाले समय में बिक्री और भी तेज हो सकती है.

गोल्डमैन सैक्स : Buy रेटिंग 

HUL पर ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने रेटिंग को 'Neutral' से बढ़ाकर 'Buy' कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 2,400 से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है. इसका मतलब है कि पिछले बंद भाव से शेयर में लगभग 15 से 16% बढ़त की संभावना है. 

Also Read : रेखा झुनझुनवाला की पसंद के 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 30% तक रिटर्न, लिस्‍ट में Jubilant Pharmova, Titan और Star Health

रिपोर्ट के अनुसार, HUL में टर्नअराउंड दिख रहा है, जो बाहरी परिस्थितियों (जैसे आर्थिक माहौल) और कंपनी की अंदरूनी रणनीतियों का नतीजा है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि HUL की कमाई की रफ्तार FY26 की दूसरी छमाही से बढ़कर तेज ग्रोथ (लगभग 7-9%) तक पहुंच सकती है, और FY27 में भी यह गति बनी रहेगी.

Also Read : 100 रुपये से सस्‍ता ये बैंकिंग स्‍टॉक कराएगा कमाई, 82 रुपये तक जा सकता है भाव, क्‍या है करंट प्राइस  

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज : ADD रेटिंग 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचयूएल पर ADD रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2,850 रुपये दिया है. यह करंट प्राइस से 13 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का मानना है कि HUL अब तेज रेवेन्यू ग्रोथ के दौर में प्रवेश कर रहा है. आर्थिक स्थिति सुधरने के साथ-साथ कंपनी ने अपने बड़े ब्रांड्स जैसे Glow & Lovely, Lifebuoy, Lux पर इनोवेशन शुरू किया है. साथ ही भविष्य के उत्पाद वर्गों में भी अच्छी ग्रोथ की संभावना है. FY25 से FY27 और उसके बाद भी HUL की कमाई में तेजी से ग्रोथ दिख सकती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Hindustan Unilever Hul