scorecardresearch

Hyundai India Q2 Results: ह्युंडई इंडिया का नेट प्रॉफिट 16% गिरकर 1375 करोड़ हुआ, क्रेटा EV जल्द लॉन्च करने की तैयारी

Hyundai India Q2 Results: ह्युंडई इंडिया ने दूसरी तिमाही में कुल 1,91,939 पैसेंजर व्हीकल्स (PV) बेचे, जिसमें घरेलू मार्केट की बिक्री 1,49,639 गाड़ियों की रही.

Hyundai India Q2 Results: ह्युंडई इंडिया ने दूसरी तिमाही में कुल 1,91,939 पैसेंजर व्हीकल्स (PV) बेचे, जिसमें घरेलू मार्केट की बिक्री 1,49,639 गाड़ियों की रही.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Hyundai India Q2 results, Hyundai net profit Q2, Hyundai Q2 FY25 revenue, Hyundai India earnings report, Hyundai Creta EV launch, Hyundai India stock performance Hindi: ह्युंडई इंडिया Q2 नतीजे, ह्युंडई नेट प्रॉफिट गिरावट, ह्युंडई Q2FY25 राजस्व, ह्युंडई कमाई रिपोर्ट, ह्युंडई क्रेटा EV लॉन्च, ह्युंडई इंडिया स्टॉक प्रदर्शन

Hyundai India Q2 Results: ह्युंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)

Hyundai India Q2 Results: ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के लिए अपने कारोबारी नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस अवधि के दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16% गिरकर 1,375 करोड़ रुपये पर आ गया है. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,628 करोड़ रुपये रहा था. ह्युंडई इंडिया ने इस गिरावट के लिए मुख्य तौर पर घरेलू बिक्री में कमी, एक्सपोर्ट्स में गिरावट और जियो-पोलिटिकल कारणों को जिम्मेदार बताया है. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि उन्होंने इस तिमाही में लागत को कम करने के उपाय भी किए हैं, जिससे प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने में मदद मिली है. ह्युंडई इंडिया फिलहाल भारतीय कार बाजार में 15% हिस्सेदारी के साथ दूसरी सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है.

'क्रेटा EV' जल्द लॉन्च करने के संकेत

ह्युंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, उनसू किम के अनुसार, "भले ही बाजार में मंदी का माहौल है, लेकिन हमने अपनी लागतों पर नियंत्रण करके पहली छमाही में प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी है." उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी जल्द ही 'क्रेटा EV' को मास मार्केट के लिए लॉन्च करने की योजना बना रही है, उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रेटा ईवी (Creta EV) भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.

Advertisment

Also read : EPFO की वेज सीलिंग लिमिट बढ़ाए जाने की चर्चा, क्या है इसका मतलब? उदाहरण की मदद से समझें आप पर क्या होगा असर?

दूसरी तिमाही के नतीजों की बड़ी बातें

  • नेट प्रॉफिट: Q2FY25 में 16% गिरावट के साथ 1,375 करोड़ रुपये.

  • रेवेन्यू में गिरावट: कंपनी की कुल आय 7.5% घटकर 17,260 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल Q2FY24 में 18,660 करोड़ रुपये थी.

  • EBITDA में कमी: इस तिमाही का EBITDA 2,205 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 10% कम है.

  • ऑपरेटिंग मार्जिन: पिछले साल के 13.1% से घटकर 12.8% रह गया.

Also read : Top 5 Flexi Cap Funds: टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 10 साल में SIP पर दिया 24% तक सालाना रिटर्न, क्या है इनकी टॉप 5 इक्विटी होल्डिंग?

कमाई में गिरावट के कारण

ह्युंडई इंडिया की इस तिमाही की कमाई में गिरावट के कुछ प्रमुख कारण रहे:

  • घरेलू बिक्री में कमी: कंपनी की घरेलू बिक्री 5.75% घटकर 1,49,639 यूनिट्स रही.

  • एक्सपोर्ट में कमी: इस तिमाही में कंपनी ने कुल 42,300 यूनिट्स निर्यात की.

  • जियो-पोलिटिकल चुनौतियां: कंपनी पर जियो-पोलिटिकल परिस्थितियों का असर पड़ा है, जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर असर हुआ.

Also read : NFO Alert: निप्पॉन इंडिया के दो इंडेक्स फंड में इसी हफ्ते खुलेगा सब्सक्रिप्शन, निवेश के लिए कितने सही हैं ये एनएफओ?

IPO के बाद पहली बार आए तिमाही नतीजे 

ह्युंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अक्टूबर 2024 में भारत में अपना IPO लॉन्च किया था, जो देश का सबसे बड़ा IPO माना गया. IPO का इश्यू प्राइस 1,960 रुपये प्रति शेयर था, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 1,931 रुपये और NSE पर 1,934 रुपये पर यानी डिस्काउंट पर हुई थी. इस आईपीओ के बाद से कंपनी ने पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं. 12 नवंबर को कंपनी के शेयर BSE पर लगभग फ्लैट, 1,820 रुपये पर बंद हुए. 

Also read : NFO Review: UTI म्यूचुअल फंड की दो नई स्कीम में सब्सक्रिप्शन खुला, क्या है इनकी खूबी, पैसे लगाएं या दूर रहें?

भविष्य की योजना

ह्युंडई इंडिया का मानना है कि मिड से लॉन्ग टर्म में ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग बनी रहेगी. कंपनी अपने वॉल्यूम, बाजार हिस्सेदारी, और मार्जिन के बीच संतुलन बनाए रखते हुए गुणवत्ता को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. ह्युंडई इंडिया की दूसरी तिमाही के नतीजे कंपनी के सामने आ रही चुनौतियों को दर्शाते हैं. हालांकि, कंपनी की लंबी अवधि की योजना और नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग से यह संकेत मिलता है कि कंपनी भविष्य में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद रखती है. आगामी 'क्रेटा EV' के लॉन्च के साथ ह्युंडई का उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है.

Hyundai Hyundai India