scorecardresearch

Hyundai Motor : भारत के 20% EV मार्केट पर हुंडई मोटर की नजर, मुनाफा 18.56% गिरने की क्या रही वजह?

Hyundai Motor India का तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 18.56% गिरकर 1,160.73 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी भारत के ईवी मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

Hyundai Motor India का तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 18.56% गिरकर 1,160.73 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी भारत के ईवी मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai Motor Q3 results, Hyundai profit drop 18.56%, Hyundai Creta EV, Hyundai EV market share

Hyundai Motor India ने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)

Hyundai Motor Q3 Result and EV Plans:हुंडई मोटर इंडिया ने अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा की, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 18.56% गिरकर 1,160.73 करोड़ रुपये रहा. यह कमी ग्लोबल मार्केट की चुनौतियों और बढ़े हुए डिस्काउंट्स के कारण आई है. हालांकि इस गिरावट के बावजूद कंपनी ने भारत में अपने कारोबार को एग्रेसिव ढंग से आगे बढ़ाने का इरादा बरकरार रखा है. हुंडई मोटर ने भारत के  इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि उसे अपनी नई Creta EV और अन्य EV मॉडलों के जरिए भारत के EV बाजार में 20% हिस्सेदारी हासिल करने का भरोसा है.

मुनाफे में गिरावट की क्या रही वजह?

हुंडई मोटर इंडिया का तीसरी तिमाही का राजस्व 1.34% घटकर 16,647.99 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के प्रबंधन के अनुसार, घरेलू और वैश्विक बाजारों में चुनौतियों और बढ़ी हुई छूटों के कारण लाभ में गिरावट आई है. कंपनी के प्रबंध निदेशक उनसू किम ने कहा, “वैश्विक कारकों के चलते बाजार में चुनौतियां बनी हुई हैं, लेकिन हमारे बुनियादी सिद्धांत मजबूत हैं. हम अपने वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के लिए संभावनाओं की तलाश जारी रखेंगे.”

Advertisment

Also read : Bajaj Auto Q3 Results : बजाज ऑटो के तिमाही नतीजे घोषित, मुनाफा 8.02% बढ़कर 2,195 करोड़ रुपये हुआ

EV बाजार में हुंडई की योजना

हुंडई मोटर ने भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लंबी अवधि के लिए 20% हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, “हमारा दीर्घकालिक लक्ष्य EV सेगमेंट में 20% मार्केट शेयर हासिल करना है. Creta EV हमारे इस लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.”

Also read : Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद 50 हजार की रेगुलर इनकम, फंड वैल्यू बढ़कर दोगुने से ज्यादा ! SWP से हो सकते हैं ये दोनों काम

Creta EV : कंपनी की नई शुरुआत

हुंडई की Creta EV, कंपनी की पहली लोकलाइज्ड इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे चेन्नई प्लांट में बनाया गया है. यह मॉडल न केवल EV बाजार में कंपनी की पकड़ मजबूत करेगा, बल्कि Creta ब्रांड को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगा. हुंडई के मुताबिक, “Creta के कुल वॉल्यूम का 10% हिस्सा Creta EV का होगा, जिससे 2025 तक हमारी EV पहुंच और मजबूत होगी.”

Also read : UPS Calculator: 30 साल की नौकरी के बाद कितने मिलेंगे पैसे, क्या बताते हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नियम और कैलकुलेशन

बिक्री और ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार

हुंडई ने इस तिमाही में 1,46,022 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की, जिसमें SUV सेगमेंट का योगदान सबसे ज्यादा रहा. कंपनी ने अपनी CNG पेनिट्रेशन को 15% तक बढ़ाया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी पहुंच 21.2% रही.

Also read : DeepSeek AI : डीपसीक के आने से दुनिया भर में क्यों मची खलबली? चीन की इस कंपनी ने आखिर ऐसा क्या कर डाला !

भविष्य की रणनीति और चुनौतियां

हुंडई के मुताबिक, वर्तमान EV पेनिट्रेशन 2.5% है, लेकिन 2025-26 तक यह दोगुना होने की संभावना है. तरुण गर्ग ने कहा, “हम मानते हैं कि 2025 और 2026 EV उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. Creta EV और अन्य आगामी मॉडलों के जरिए हम अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

हुंडई मोटर इंडिया अपनी तीसरी तिमाही में मुनाफे में गिरावट के बावजूद, EV बाजार में अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है. Creta EV और अन्य आगामी EV मॉडल्स के जरिए कंपनी न केवल अपने ब्रांड को मजबूत कर रही है, बल्कि भारतीय EV बाजार में अपनी पकड़ भी मजबूत कर रही है.

Hyundai Creta Hyundai Hyundai India