scorecardresearch

Mazagon Dock ने 3 साल में दिया 1,375% रिटर्न, मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में अभी भी कमाई का मौका, 41% तेजी की उम्‍मीद

Mazagon Dock को उम्मीद है कि जल्द ही तीन और कालवरी-क्लास पनडुब्बियों का ऑर्डर मिलेगा. इसके अलावा, P75I प्रोग्राम के तहत 6 पनडुब्बियों के लिए सिर्फ मजडॉक्स ही तकनीकी रूप से योग्य है. यह ऑर्डर FY26/27 में मिल सकता है.

Mazagon Dock को उम्मीद है कि जल्द ही तीन और कालवरी-क्लास पनडुब्बियों का ऑर्डर मिलेगा. इसके अलावा, P75I प्रोग्राम के तहत 6 पनडुब्बियों के लिए सिर्फ मजडॉक्स ही तकनीकी रूप से योग्य है. यह ऑर्डर FY26/27 में मिल सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mazagon Dock Shipbuilders, Buy Mazagon Dock Shipbuilders, Mazagon Dock Stock Price, Mazagon Dock Share Price, Multibagger Stock, Defenced Stock

Defence Stocks : अगर आप शेयर में रैली का फायदा लेने से चूक गए तो टेंशन न लें. अभी इस शेयर में और तेजी आने का अनुमान है. (AI Generated)

Multibagger, Mazagon Dock Shipbuilders Stock : पीएसयू डिफेंस स्‍टॉक (Defence Stock) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. 3 साल में स्‍टॉक का रिटर्न 140 फीसदी सीएजीआर रहा है, जो करीब 1,375 फीसदी एबसॉल्‍यूट रिटर्न है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स बीएसई पीएसयू इंडेक्स के साथ ही डिफेंस सेक्टर का भी रियल विनर साबित हुआ है. अगर आप शेयर में रैली का फायदा लेने से चूक गए तो टेंशन न लें. अभी इस शेयर में और तेजी आने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने शेयर में 3,858 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है, जो करंट प्राइस 2,731 रुपये से 41 फीसदी ज्‍यादा है. इसके लिए ब्रोकरेज ने 4 बड़े फैक्‍टर गिनाए हैं. 

सितंबर 2025 में निवेश के लिए टॉप लार्ज कैप और मिड कैप स्‍टॉक्‍स की लिस्‍ट, किन सेक्‍टर में आ सकती है ज्‍यादा तेजी

1. बिग ऑर्डर बुक 

Advertisment

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही तीन और कालवरी-क्लास पनडुब्बियों का ऑर्डर मिलेगा. इसके अलावा, P75I प्रोग्राम के तहत 6 पनडुब्बियों के लिए सिर्फ मजडॉक्स ही तकनीकी रूप से योग्य है. यह ऑर्डर FY26/27 में मिल सकता है. साथ ही, P17B फ्रिगेट्स के लिए निविदा कैलेंडर ईयर 2025 में आने की उम्मीद है और प्राइस बिड CY26 में खुल सकती है. कंपनी इस ऑर्डर के लिए मजबूत दावेदार है और 4 फ्रिगेट्स मिल सकते हैं.

इन तीनों ऑर्डर से लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस आ सकता है, जो अभी की ऑर्डर बुक से लगभग 5 गुना है. लेकिन अगर ऑर्डर फाइनल होने में देर हुई तो नजदीकी समय में ग्रोथ पर दबाव रह सकता है. इसी वजह से मैनेजमेंट का अनुमान है कि आने वाले कुछ समय तक रेवेन्‍यू रोथ 10% तक सीमित रह सकती है.

निवेश के लिए मोतीलाल ओसवाल ने चुने 5 दमदार स्‍टॉक, 1 साल में दे सकते हैं 27 से 48% रिटर्न

2. प्रोविजंस सामान्य होने की संभावना

ब्रोकरेज के अनुसार FY25 की चौथी तिमाही और FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन काफी प्रभावित हुआ, क्योंकि दो ऑर्डर (मल्टी-पर्पस वेसल और कोस्ट गार्ड वेसल) से जुड़े बहुत बड़े प्रोविजंस करने पड़े. 

लेकिन FY26 की दूसरी तिमाही से ये प्रोविजंस धीरे-धीरे कम हो जाएंगे. इसके अलावा, अगर इन दोनों ऑर्डर के लिए जरूरी उपकरणों की असली लागत अनुमान से कम निकली, तो कंपनी को पहले किए गए कुछ प्रोविजंस राइट बैक भी हो सकते हैं.

RIL का स्‍टॉक दे सकता है 29% रिटर्न, AGM के किन एलानों से दिख रहा है मजबूत भविष्‍य

3. कोलंबो डॉकयार्ड में 51% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी

कंपनी ने श्रीलंका की कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी में कंट्रोलिंग स्टेक (51%) खरीदने को मंजूरी दी है. यह कंपनी कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है और इसकी मार्केट वैल्यू लगभग 5 अरब डॉलर है. इसके लिए कंपनी अधिकतम 52.96 मिलियन डॉलर (करीब 4.7 अरब डॉलर) का निवेश करेगी. 

CDPLC, कोलंबो पोर्ट के अंदर स्थित है, जो पश्चिमी देशों, मिडिल ईस्ट, सुदूर पूर्व, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाले बड़े शिपिंग रास्तों का केंद्र है. इस वजह से यह शिपयार्ड ड्राई डॉक और फ्लोटिंग दोनों तरह के ऑपरेशन्स के लिए रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. इस डील के बाद कंपनी की भूमिका क्षेत्रीय और धीरे-धीरे वैश्विक स्तर पर शिपबिल्डर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगी.

Multibagger Stocks : 8 महीने में 1 लाख को 33 लाख बनाने वाले 3 स्टॉक, इस साल 3062% तक दिया रिटर्न

4. कैपेसिटी बढ़ाने का प्‍लान 

मझगांव डॉक अगले 4-5 साल में लगभग 6,800 करोड़ का कैपेक्स (निवेश) करने की योजना बना रही है. अभी कंपनी के पास एक साथ 21 प्लेटफॉर्म (11 पनडुब्बियां और 10 जहाज, अलग-अलग चरणों में) बनाने की क्षमता है. लंबी अवधि की योजना के तहत, कंपनी नवी मुंबई के नहावा में हाल ही में खरीदी गई जमीन पर नया शिपबिल्डिंग और शिप रिपेयर सेंटर बनाएगी. यह सुविधा तैयार होने के बाद, अगले 4-5 साल में कंपनी की क्षमता लगभग दोगुनी हो जाएगी.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Multibagger Stock Mazagon Dock Shipbuilders