/financial-express-hindi/media/media_files/ewiml1s1PwQ2iNsT7xke.jpg)
IPO News : सरकार का पानी के रीसाइक्लिंग और बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर कंपनी को भविष्य के टेंडर का लाभ उठाने का अच्छा मौका देता है. (Freepik)
Vikran Engineering Stock Market Listing : विक्रान इंजीनियरिंग के शेयरों में आज यानी 3 सितंबर 2025 से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. कंपनी के स्टॉक ने आज बीएसई और एनएसई पर एंट्री कर ली है. हालांकि स्टॉक की लिस्टिंग (stock market listing) सुस्त रही. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 99.70 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस 95 रुपये से 2.78 फीसदी अधिक है. कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला था. वहीं इसे लेकर ब्रोकरेज भी पॉजिटिव हैं.
Vikran Engineering : सब्सक्रिप्शन स्टेटस
विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ ओवरआल 23.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस IPO में 50% हिस्सा QIBs के लिए रिजर्व था और यह कुल 19.40 गुना भरा है. इसमें 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 58.51 गुना भरा है. जबकि कम से कम 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 10.77 गुना भरा था.
आनंद राठी : कंपनी के आउटलुक पर
आनंद राठी का कहना है कि विक्रान इंजीनियरिंग के पास 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर हैं, जिससे कंपनी को अगले 2 साल तक लगातार काम मिलने की संभावना है. सरकार का पानी के रीसाइक्लिंग और बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर कंपनी को भविष्य के टेंडर का लाभ उठाने का अच्छा मौका देता है.
निवेश के लिए मोतीलाल ओसवाल ने चुने 5 दमदार स्टॉक, 1 साल में दे सकते हैं 27 से 48% रिटर्न
कंपनी का बड़ा प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने का लगातार रिकॉर्ड, सरकारी और पब्लिक सेक्टर के बड़े क्लाइंट्स के लिए एसेट-लाइट मॉडल, और पूरे भारत में मौजूदगी इसे तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े अवसरों का फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में लाता है.
RIL का स्टॉक दे सकता है 29% रिटर्न, AGM के किन एलानों से दिख रहा है मजबूत भविष्य
अरिहंत कैपिटल : कंपनी के आउटलुक पर
अरिहंत कैपिटल के अनुसार, विक्रान इंजीनियरिंग एक मजबूत भविष्य की ओर बढ़ रही है. कंपनी एक तेजी से बढ़ती EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) कंपनी है, जिसका ऑर्डर बुक पावर ट्रांसमिशन, वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में फैला हुआ है. कंपनी सरकारी योजनाओं जैसे रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम और जल जीवन मिशन का लाभ उठाने पर रणनीतिक रूप से ध्यान दे रही है. इसका एसेट-लाइट मॉडल और पूरे भारत में मौजूदगी इसे देश में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर बूम से फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में रखता है.
(Disclaimer: आईपीओ या कंपनी के बारे में विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)