scorecardresearch

IndiGo Q4 Results: इंडिगो का प्रॉफिट 62% बढ़कर 3,068 करोड़ रुपये हुआ, अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा, 10 रुपये डिविडेंड घोषित

IndiGo Q4 Results: इंडिगो एयरलाइंस की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 62% बढ़कर 3,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक की किसी भी तिमाही का सबसे बड़ा मुनाफा है.

IndiGo Q4 Results: इंडिगो एयरलाइंस की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 62% बढ़कर 3,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक की किसी भी तिमाही का सबसे बड़ा मुनाफा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Rakesh Gangwal IndiGo stake sale, IndiGo promoter share sale, InterGlobe Aviation block deal

IndiGo Q4 Results: इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने चौथी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा दर्ज किया है. (File Photo : Indian Express)

IndiGo Parent InterGlobe Aviation Q4 Results: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने मार्च 2025 तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 62% की तेजी के साथ 3,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक की किसी भी तिमाही का सबसे बड़ा मुनाफा है. मजबूत हवाई सफर की डिमांड और रणनीति के अच्छे क्रियान्वयन की वजह से कंपनी को यह बेहतरीन नतीजे हासिल हुए हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है.

हवाई सफर की बढ़ती डिमांड से बढ़ा मुनाफा

इंटरग्लोब एविएशन ने बताया कि मार्च 2025 की तिमाही में उसे 3,067.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,894.8 करोड़ रुपये था. यानी एक साल में 62% की बढ़त दर्ज की गई है.

Advertisment

Also read : Leela Hotels IPO: लीला होटल्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये हुआ फिक्स, 3,500 करोड़ के इश्यू की 10 बड़ी बातें

रेवेन्यू और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी

इस तिमाही में इंडिगो की कुल आय बढ़कर 23,097.5 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,505.1 करोड़ रुपये थी. कंपनी की क्षमता (ASKs) 21% बढ़कर 42.1 बिलियन रही, जबकि यात्रियों की संख्या 19.6% बढ़कर 3.19 करोड़ हो गई.

Also read : बोराना वीव्स के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 2 दिन में 29 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब, क्‍या आपने किया सब्सक्राइब?

टिकट और अन्य कमाई में भी तेजी

मार्च तिमाही में इंडिगो की पैसेंजर टिकट से होने वाली कमाई 25.4% बढ़कर 19,567.3 करोड़ रुपये पहुंच गई. वहीं, बुकिंग चार्ज, एक्स्ट्रा बैगेज जैसे अन्य स्रोतों से माई 25.2% बढ़कर 2,152.5 करोड़ रुपये रही.

Also read : Mutual Fund: बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का क्या है मतलब, किन निवेशकों के लिए बेहतर है ये ऑप्शन

पूरे साल का प्रदर्शन भी दमदार

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 7,258.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. अगर फॉरेन एक्सचेंज के प्रभाव को छोड़ दिया जाए, तो यह मुनाफा 8,867.6 करोड़ रुपये रहा. सालभर में इंडिगो ने 118 मिलियन यानी करीब 11.8 करोड़ यात्रियों को सफर कराया.

Also read : SBI MF की टॉप 4 इक्विटी स्कीम में हर महीने 5000 डालने पर कितने जुटे पैसे, SIP पर 20% से ज्यादा है 10 साल का एनुअल रिटर्न

भविष्य की योजना

कंपनी के पास इस समय 400 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है और यह रोजाना 2,200 से ज्यादा उड़ानें संचालित करती है. मार्च 2025 के अंत तक इंडिगो के पास कुल 48,170.5 करोड़ रुपये की नकद राशि थी, जिसमें 33,153.1 करोड़ रुपये फ्री कैश था. फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की उड़ान क्षमता में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

Interglobe Aviation Indigo Airlines Indigo