/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/07/Rk00lz6UpOm8LvpwnXp3.jpg)
IndiGo Q4 Results: इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने चौथी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा दर्ज किया है. (File Photo : Indian Express)
IndiGo Parent InterGlobe Aviation Q4 Results: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने मार्च 2025 तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 62% की तेजी के साथ 3,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक की किसी भी तिमाही का सबसे बड़ा मुनाफा है. मजबूत हवाई सफर की डिमांड और रणनीति के अच्छे क्रियान्वयन की वजह से कंपनी को यह बेहतरीन नतीजे हासिल हुए हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है.
हवाई सफर की बढ़ती डिमांड से बढ़ा मुनाफा
इंटरग्लोब एविएशन ने बताया कि मार्च 2025 की तिमाही में उसे 3,067.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,894.8 करोड़ रुपये था. यानी एक साल में 62% की बढ़त दर्ज की गई है.
रेवेन्यू और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी
इस तिमाही में इंडिगो की कुल आय बढ़कर 23,097.5 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,505.1 करोड़ रुपये थी. कंपनी की क्षमता (ASKs) 21% बढ़कर 42.1 बिलियन रही, जबकि यात्रियों की संख्या 19.6% बढ़कर 3.19 करोड़ हो गई.
टिकट और अन्य कमाई में भी तेजी
मार्च तिमाही में इंडिगो की पैसेंजर टिकट से होने वाली कमाई 25.4% बढ़कर 19,567.3 करोड़ रुपये पहुंच गई. वहीं, बुकिंग चार्ज, एक्स्ट्रा बैगेज जैसे अन्य स्रोतों से माई 25.2% बढ़कर 2,152.5 करोड़ रुपये रही.
पूरे साल का प्रदर्शन भी दमदार
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 7,258.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. अगर फॉरेन एक्सचेंज के प्रभाव को छोड़ दिया जाए, तो यह मुनाफा 8,867.6 करोड़ रुपये रहा. सालभर में इंडिगो ने 118 मिलियन यानी करीब 11.8 करोड़ यात्रियों को सफर कराया.
भविष्य की योजना
कंपनी के पास इस समय 400 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है और यह रोजाना 2,200 से ज्यादा उड़ानें संचालित करती है. मार्च 2025 के अंत तक इंडिगो के पास कुल 48,170.5 करोड़ रुपये की नकद राशि थी, जिसमें 33,153.1 करोड़ रुपये फ्री कैश था. फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की उड़ान क्षमता में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.