scorecardresearch

Bank Stock : इन 4 वजहों से खरीद सकते हैं इंडसइंड बैंक स्‍टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी Buy रेटिंग, 6 महीने में 37% हो चुका है कमजोर

Banking Stock : इंडसइंड बैंक ने पिछली कुछ तिमाहियों में सुस्त प्रदर्शन किया है. जिसके पीछे कई फैक्‍टर हैं, जिसमें लोन ग्रोथ में सुस्‍ती, हायर स्लिपेज और प्रोविजनिंग, और कमजोर मार्जिन प्रदर्शन शामिल हैं.

Banking Stock : इंडसइंड बैंक ने पिछली कुछ तिमाहियों में सुस्त प्रदर्शन किया है. जिसके पीछे कई फैक्‍टर हैं, जिसमें लोन ग्रोथ में सुस्‍ती, हायर स्लिपेज और प्रोविजनिंग, और कमजोर मार्जिन प्रदर्शन शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Dhanalaxmi Roto Spinners, Multibagger Stock, Bonus Share News

IndusInd Bank : ब्रोकरेज के अनुसार इंडसइंड बैंक के एसेट क्‍वालिटी में तनाव दिख रहा है, लेकिन इसमें FY26 की दूसरी तिमाही से सुधार होने की उम्मीद है. Photograph: (Pixabay)

IndusInd Bank Stock Price : प्राइवेट सेक्‍टर के प्रमुख बैंक, इंडसइंड बैंक का शेयर बीते 6 महीनों में 37 फीसदी कमजोर हो चुका है. लोन ग्रोथ में सुस्‍ती, हायर स्लिपेज और प्रोविजनिंग, और कमजोर मार्जिन के चलते बैंकिंग स्‍टॉक में गिरावट आई है. हालांकि मौजूदा वैल्‍युएशन पर इस बैंकिंग स्‍टॉक में खरीदारी का मौका बना है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 1100 रुपये के टारगेट प्राइस के चलते इस स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज को उम्‍मीद है कि  आने वाले दिनों में एसेट क्‍वालिटी और नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा.

Also Read : Reliance Industries : आरआईएल 3% मजबूत होकर बना सेंसेक्‍स 30 का टॉपर, इन 4 वजहों से ब्रोकरेज ने स्टॉक में दी BUY रेटिंग 

Advertisment

क्‍या कहना है ब्रोकरेज का 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इंडसइंड बैंक ने पिछली कुछ तिमाहियों में सुस्त प्रदर्शन किया है. जिसके पीछे कई फैक्‍टर हैं, जिसमें लोन ग्रोथ में सुस्‍ती, हायर स्लिपेज और प्रोविजनिंग, और कमजोर मार्जिन प्रदर्शन शामिल हैं. जिसके परिणामस्वरूप FY25YTD और CY25YTD में स्टॉक प्राइस में 39.4 फीसदी और 3.6 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा, एमडी के कार्यकाल एक्‍सटेंशन के बारे में अटकलों ने स्टॉक प्राइस में और गिरावट बढ़ा दी है. 

Also Read : Adani Ports : अडानी पोर्ट्स दे सकता है 26% रिटर्न, स्‍टॉक में क्‍यों आएगी रैली? मोतीलाल ओसवाल ने बताई 5 वजह

ब्रोकरेज ने अपनी FY26E और FY27E अर्निंग में 9.3 फीसदी और 10 फीसदी की कटौती की है और अनुमान लगाया है कि इंडसइंड बैंक FY26E और FY27E के दौरान 1.3 फीसदी और 1.4 फीसदी का RoA प्रदान करेगा. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि मौजूदा वैल्‍युएशन पर, इंडसइंड बैंक पहले से ही इनमें से अधिकांश अनिश्चितताओं का प्राइसिंग कर रहा है, और नियर टर्म की नकारात्मकता के बावजूद, ब्रोकरेज का मानना ​​है कि पोटेंशियल अर्निंग और ग्रोथ आउटलुक के संदर्भ में मौजूदा वैल्‍युएशन सस्ते हैं. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक में 1,100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह को बनाए रखा है. 

Also Read : Brokerage Picks : गिर रहे बाजार में ब्रोकरेज की पसंद बने RIL, Titan, Airtel समेत ये स्‍टॉक, क्‍या आप लगाएंगे दांव?

IndusInd Bank : 4 प्रमुख फैक्‍टर्स 

वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान लोन ग्रोथ 13 फीसदी CAGR पर बने रहने का अनुमान है.  

एसेट क्‍वालिटी में तनाव दिख रहा है, लेकिन इसमें FY26 की दूसरी तिमाही से सुधार होने की उम्मीद है.

नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन यानी NIM दबाव दिख रहा है, लेकिन FY26 की दूसरी छमाही में इसमें कुछ राहत की उम्मीद है.

RBI ने अटकलों के बीच सुमंत कठपालिया को बैंक के MD और CEO के रूप में एक साल के कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.

Also Read : Bank Stock : 50% से ज्‍यादा टूट चुका है ये बैंकिंग स्‍टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा अब 47% देगा रिटर्न

IndusInd Bank : लेटेस्‍ट डेवलपमेंट 

RBI ने सुमंत कठपालिया को बैंक के MD और CEO के रूप में एक साल के कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो 24 मार्च 2025 से प्रभावी होगा, जब उनका वर्तमान कार्यकाल खत्‍म हो रहा है. यह दूसरा उदाहरण है कि जब एफडी का टर्म एक्‍स्‍टेंशन बोर्ड के प्रस्ताव से कम रहा है. यह विस्तार बढ़ती अटकलों के बीच हुआ है, और एक साल का कार्यकाल बैंक में संभावित लीडरशिप परिवर्तन के बारे में अनिश्चितताओं को बनाए रखेगा. दूसरी ओर, इससे बैंक को ऑपरेशन में सामान्य स्थिति हासिल करने, मैनेजमेंट सक्‍सेशन पर काम करने और प्‍लांड तरीके से रेगुलेटर के साथ गैप को दूर करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. 

(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Indusind Bank Banking Stock