/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/07/a8YlM9TvvXqNVIdEU4QE.jpg)
Buy RIL : ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1400 रुपये दिया है. (Reuters)
RIL Stock Price Today : 1 साल के हाई से करीब 25 फीसदी टूटने के बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 1247 रुपये पर आ गया है. गुरूवार को यह 1209 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 1 साल का हाई 1609 रुपये है. बीते 6 महीनों में शेयर पर ज्यादातर समय दबाव देखने को मिला है. रिटेल सेल्स में कमजोरी के चलते स्टॉक पर दबाव बढ़ा है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को इस खासे करेक्शन के बाद करंट प्राइस से शेयर में तेजी की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग अपग्रेड कर BUY कर दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक में रेटिंग अप्रेड करने की प्रमुख वजह भी बताई है.
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रेटिंग अपग्रेड की
ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1400 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आरआईएल के स्टॉक में 1 साल के हाई से करीब 25 फीसदी गिरावट आ चुकी है. रिटेल सेल्स में कमजोरी के चलते स्टॉक पर दबाव बढ़ा. लेकिन उम्मीद है कि स्टोर रियलाइजेशन साइकिल जल्द ही खत्म होगा. रूस पर प्रतिबंधों में बढ़ोतरी और अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ के नतीजों ने रिफाइनिंग आउटलुक को कमजोर कर दिया है. इसके चलते ब्रोकरेज ने FY2026/27E EBITDA में 1-3% की कटौती की है. कटौती के बावजूद, FY2024-27E के दौरान 11% की इनकम CAGR की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि रिस्क-रिवार्ड अधिक फेवरेबल है. अगली कुछ तिमाहियों में रिटेल बिजनेस में सुधार होने की संभावना है. टेलीकॉम बिजनेस IPO टाइमलाइन पर कोई खबर कैटेलिस्ट बन सकता है.
स्टॉक में तेजी आने के पीछे 4 वजह
1. रिलायंस रिटेल की बात करे तो स्टोर-रियलाइजेशन साइकिल अंत के करीब
2. रिस्क-रिवार्ड अधिक फेवरेबल है. अगली कुछ तिमाहियों में रिटेल बिजनेस में सुधार होने की संभावना
3. टेलीकॉम बिजनेस में IPO टाइमलाइन पर कोई खबर कैटेलिस्ट बन सकता है.
4. रिलायंस जियो को लेकर लॉन्ग टर्म मजबूत आउटलुक बरकरार
Jefferies को भी आरआईएल पर भरोसा
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1,660 रुपये दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार FY25 की दिसंबर तिमाही में रिटेल सेग्मेंट की ग्रोथ में हायर सिंगल डिजिट में सुधार हुआ है, जो संकेत देता है कि कंसोलिडेशन काफी हद तक पीछे है, जिससे फाइनेंशियल ईयर 2026 में 15 फीसदी की ग्रोथ रेट की उम्मीद मजबूत हुई है. टैरिफ बढ़ोतरी, Jio की संभावित लिस्टिंग, और साइक्लिकल लो से O2C प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार FY26 में अन्य संभावित ट्रिगर हैं. 10x फॉरवर्ड Ebitda पर वैल्युएशन कोविड करेक्शन के बाद से सबसे सस्ता है. ब्रोकरेज ने FY26 में 13% एबिटा ग्रोथ का अनुमान लगाया है.
जेफरीज ने भी रिटेल सेग्मेंट की ग्रोथ में सुधार, Jio की संभावित पब्लिक लिस्टिंग और O2C प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार से FY26E में कंपनी के Ebitda में 13 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद जैसे 3 बड़े फैक्टर को स्टॉक के लिए ट्रिगर बताया है.
(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)