/financial-express-hindi/media/media_files/Bj1CY9MJ2isYhvKzUK07.jpg)
SBI Rewards Scam Alert: एसबीआई के ग्राहकों के साथ एक नई साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं हो रही हैं. (Image : Pixabay)
SBI Rewards Scam Alert: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को हाल ही में एक नई साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक फर्जी 'SBI Rewards' ऐप को लेकर चेतावनी जारी की है. इस धोखाधड़ी में ग्राहकों को एक नकली ऐप डाउनलोड करने के लिए उकसाया जा रहा है, जिससे उनके बैंक खाते खाली हो सकते हैं. इस धोखाधड़ी से बचने के लिए इस बारे बारे में पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी है.
क्या है SBI रिवॉर्ड पॉइंट्स स्कैम?
इस धोखाधड़ी में साइबर अपराधी ग्राहकों को एक फर्जी संदेश भेजते हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि उनके SBI नेटबैंकिंग रिवॉर्ड पॉइंट्स जल्द ही समाप्त हो जाएंगे. इस संदेश में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक कर 'SBI Rewards' नामक एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है. इस ऐप का नाम अक्सर "SBI REWARD27..APK" जैसा होता है.
APK फाइल क्या होती है?
एपीके (APK - Android Package Kit) फाइल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए उपयोग की जाती है. आमतौर पर, सुरक्षित ऐप्स गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड किए जाते हैं, लेकिन थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड की गई APK फाइल्स खतरनाक हो सकती हैं. इनमें वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं, जिनके जरिये साइबर अपराधी फोन का कंट्रोल अपने पास ले सकते हैं.
कैसे हो रही है यह धोखाधड़ी?
फ्रॉडस्टर किसी भी तरह से ग्राहकों को गुमराह करके उन्हें फर्जी APK फाइल इंस्टॉल करने के लिए उकसाते हैं. जैसे ही ग्राहक इस फाइल को इंस्टॉल करते हैं, ऐप कई परमिशन मांगती है जैसे कि कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स और SMS का एक्सेस. ग्राहक जैसे ही ये तमाम परमिशन देते हैं, हैकर उनके डिवाइस पर पूरा कंट्रोल कर लेते हैं. इस तरह से हैकर आपकी बैंकिंग से जुड़ी सारी जानकारी, जिसमें पासवर्ड और ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारियां शामिल हैं, चुरा सकते हैं. और फिर बैंक में जमा आपके पैसे निकालने की कोशिश कर सकते हैं.
आपको क्या करना चाहिए?
SBI के ग्राहकों को इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अज्ञात लिंक या APK फाइल पर क्लिक करने से बचना चाहिए. कोई भी ऐप हमेशा Google Play Store या आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें. अपनी बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड, ओटीपी या डेबिट/क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स किसी से साझा न करें. बैंक कभी भी इन जानकारियों की मांग नहीं करता. अगर कोई संदिग्ध मैसेज या ऐप दिखे, तो तुरंत उसे रिपोर्ट करें. फिर भी किसी साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाएं, तो फौरन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टलhttps://cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करके इसकी जानकारी दें और मदद मांगें.
Beware ‼️
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 14, 2025
Did you also receive a message asking you to download & install an APK file to redeem SBI rewards❓#PIBFactCheck
❌@TheOfficialSBI NEVER sends links or APK files over SMS/WhatsApp
✔️Never download unknown files or click on such links
🔗https://t.co/AbVtZdQ490pic.twitter.com/oQjxjnbaWU
SBI ग्राहकों के लिए सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है. फर्जी ऐप्स और धोखाधड़ी संदेशों से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है. किसी भी संदिग्ध लिंक या ऐप पर क्लिक करने से बचें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखें.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us