/financial-express-hindi/media/media_files/2jPfexJqKyejQzsMkqqX.jpg)
Infosys Share Price Today : दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजों के बावजूद इंफोसिस के शेयरों में अगले दिन गिरावट क्यों दिख रही है? (Photo : Reuters)
Why Infosys Share Price Falls after Q3 Results : इंफोसिस ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी ने आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.4% बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये हो गया और रेवेन्यू भी 7.6% की ग्रोथ के साथ 41,764 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसके बावजूद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस के शेयरों में 5.5% से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. सवाल ये है कि इन अच्छे नतीजों के बावजूद इंफोसिस के शेयर्स में गिरावट क्यों है? आइए जानते हैं इसकी 5 बड़ी वजहें.
रेवेन्यू गाइडेंस उम्मीद से कम
हालांकि इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस (Revenue Guidance) को बढ़ाया है, लेकिन यह बाजार की उम्मीदों से कम रहा. खासतौर पर चौथी तिमाही के रेवेन्यू गाइडेंस से थोड़ी निराशा है. कंपनी ने चौथी तिमाही (Q4FY25) के लिए रेवेन्यू गाइडेंस -2.3% से 0.3% के बीच रखा है, जबकि बाजार में -1% से 1% ग्रोथ की उम्मीद की जा रही थी. इस अंतर ने निवेशकों की भावनाओं पर निगेटिव असर डाला, जिसका असर कंपनी के शेयर पर दिखाई दे रहा है.
लार्ज डील्स में सुस्ती
तीसरी तिमाही में इंफोसिस के बड़े सौदों की (Large Deal TCV) वैल्यू 2.5 बिलियन डॉलर रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23% कम हैं. बड़े सौदों की कमी से यह संकेत मिलता है कि कंपनी को नए क्लाइंट्स जोड़ने और बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल करने में कठिनाई हो रही है. इससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई कि कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटजी कितनी असरदार साबित हो रही है.
थर्ड पार्टी आइटम्स पर निर्भरता
मॉर्गन स्टेनली जैसे ब्रोकरेज ने न सिर्फ इंफोसिस के चौथी तिमाही के रेवेन्यू गाइडेंस को उम्मीद से कमजोर बताया है, बल्कि कंपनी के रेवेन्यू में थर्ड पार्टी आइटम्स के बड़े योगदान का जिक्र भी किया है. इस तरह की आय की लॉन्ग टर्म सस्टेनेबिलिटी (Sustainability) कितनी भरोसेमंद हो सकती है, यह एक सवाल है, जिसका असर भविष्य में कंपनी की आय पर पड़ सकता है.
ब्रोकरेज की मिलीजुली राय
इंफोसिस के बारे में अलग-अलग ब्रोकरेज की राय काफी मिलीजुली रही है. जहां बर्नस्टीन और नोमुरा जैसे कुछ ब्रोकरेज हाउस इंफोसिस पर पॉजिटिव रुख बनाए हुए हैं, वहीं कुछ ब्रोकरेज हाउस ने 'होल्ड' या 'सेल' की रेटिंग दी है. इस मिलीजुली प्रतिक्रिया की वजह से निवेशकों का असमंजस में पड़ना भी शेयर की कीमत पर दबाव बनने का कारण हो सकता है.
इंफोसिस एडीआर में 6% की गिरावट
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर इंफोसिस एडीआर (Infosys ADR) 6% तक गिरकर 21.515 डॉलर पर आ गया. ग्लोबल मार्केट्स में स्टेबिलिटी की कमी और आईटी सेक्टर में धीमी रिकवरी ने इंफोसिस के शेयरों पर निगेटिव असर डाला है. अमेरिका और यूरोप में मंदी की आशंकाओं के चलते आईटी सर्विसेज की मांग में कमी आई है. इससे कंपनी की आय और भविष्य की ग्रोथ पर सवाल उठे हैं.
हालांकि इंफोसिस ने तीसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन रेवेन्यू गाइडेंस, बड़ी डील्स की कमी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता जैसे ऊपर बताए गए कारणों के चलते निवेशकों में चिंता है. नतीजों के अगले ही दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट के लिए ये सभी कारण किसी न किसी हद तक जिम्मेदार हो सकते हैं.