scorecardresearch

Reliance Industries Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11.8% बढ़ा, कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 7.7% बढ़कर 2.67 लाख करोड़ रुपये हुई

RIL Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 11.8% बढ़कर 21,930 करोड़ रुपये, EBITDA 7.8% बढ़कर 48,003 करोड़ रुपये हुआ, EBITDA मार्जिन 18% रहा.

RIL Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 11.8% बढ़कर 21,930 करोड़ रुपये, EBITDA 7.8% बढ़कर 48,003 करोड़ रुपये हुआ, EBITDA मार्जिन 18% रहा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Reliance Industries Q3 results, RIL Q3 profit, Reliance revenue growth, RIL EBITDA, Reliance retail performance

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है. (File Photo : IE)

Reliance Industries Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इस तिमाही में 2.67 लाख करोड़ रुपये की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज की है, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 7.7% की बढ़त दर्शाती है. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट भी दिसंबर तिमाही में 11.8% बढ़कर 21,930 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यह ग्रोथ मुख्य रूप से डिजिटल सेवाओं, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स बिजनेस के मजबूत प्रदर्शन की वजह से हुई है.

Also read : Infosys Q3 Results : इंफोसिस ने अपना रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 4.5-5% किया, नेट प्रॉफिट 11.46% बढ़कर 6806 करोड़ रुपये पर पहुंचा

डिजिटल सर्विसेज का शानदार प्रदर्शन

Advertisment

रिलायंस की डिजिटल सर्विसेज ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस सेगमेंट का EBITDA 17% बढ़कर 16,640 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 203.3 रुपये रहा, जो 5G नेटवर्क के विस्तार और कंज्यूमर्स की बढ़ती भागीदारी का नतीजा है. Jio ने अपने 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया है और अब इसके 170 मिलियन True5G सब्सक्राइबर हैं, जो कंपनी के वायरलेस ट्रैफिक में 40% योगदान दे रहे हैं.

Also read : HDFC Life के स्टॉक में नतीजों के बाद उछाल, ब्रोकरेज ने 40% तक मुनाफे का दिया टारगेट, क्या हैं रिस्क फैक्टर?

रिटेल बिजनेस में स्टेबल ग्रोथ

रिलायंस का रिटेल सेगमेंट भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इस सेगमेंट का EBITDA 9% बढ़कर 6,840 करोड़ रुपये रहा. फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़ती कंज्यूमर डिमांड का कंपनी ने अच्छी तरह से फायदा उठाया. चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नतीजों के एलान के मौके पर कहा, "रिटेल सेगमेंट ने सभी फॉर्मेट्स में मजबूत प्रदर्शन किया है और फेस्टिव सीजन में कंज्यूमर डिमांड का पूरा लाभ उठाया है."

Also read : Hindenburg Research Shut Down: अडानी ग्रुप पर आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च हुई बंद,फाउंडर नैथन एंडर्सन का एलान, खुली चिट्ठी में क्या बताई वजह?

ऑयल-टू-केमिकल्स सेगमेंट का कंट्रीब्यूशन

कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) सेगमेंट ने घरेलू बाजार में मजबूत मांग और बढ़ी हुई वॉल्यूम्स के कारण 6% की ग्रोथ दर्ज की. हालांकि, ऑयल और गैस डिवीजन का EBITDA 4% घटकर KG-D6 गैस फील्ड में कम उत्पादन के कारण प्रभावित हुआ, लेकिन कंपनी ने अपने अपस्ट्रीम प्रदर्शन को कुल मिलाकर स्टेबल बनाए रखा.

कैपिटल एक्सपेंडीचर और कैश फ्लो

रिलायंस ने दिसंबर तिमाही में 32,259 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडीचर किया, जिसे 38,227 करोड़ रुपये के कैश फ्लो से अच्छी तरह कवर किया गया. कंपनी ने भविष्य में भी मजबूत ग्रोथ बनाए रखने की योजना बनाई है, खासकर वायरलेस बिजनेस में संभावित टैरिफ हाइक से.

Also read : 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग के गठन का प्रस्ताव मंजूर, कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने लगाई मुहर, 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों, पेशनर्स को होगा फायदा

भविष्य की संभावनाएं

डिजिटल सेवाओं में लगातार विकास और रिटेल बिजनेस में कंज्यूमर डिमांड में सुधार से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बिजनेस को आगे भी फायदा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही ऑयल-टू-केमिकल्स सेगमेंट में घरेलू मांग और उत्पादन वॉल्यूम्स में सुधार से कंपनी को अतिरिक्त लाभ मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

Reliance Jio Ril Mukesh Ambani Reliance Retail Reliance