/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/18/XlXZiylkt8QTu8EjH7U5.jpg)
Infosys Results : इंफोसिस के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप आए हैं, लेकिन FY25 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस उम्मीद से कम रहा. (Reuters)
Infosys Stock Price Today : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इंफोसिस का स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1881 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 1968 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए जो अनुमान से कमजतोर रहे. हालांकि कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस में बढ़ोतरी की है, लेकिन मुनाफा बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव तो हैं, लेकिन नियर टर्म में इसमें बहुत तेजी आने की उम्मीद भी नहीं जता रहे. वहीं शॉर्ट टर्म में शेयर में गिरावट बढ़ने की भी आशंका है.
ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट प्राइस
Emkay ग्लोबल
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 2150 रुपये
च्वॉइस ब्रोकिंग
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 2142 रुपये
एंटिक ब्रोकिंग
रेटिंग : HOLD
टारगेट प्राइस : 1980 रुपये
Nomura
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 2130 रुपये
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग : overweight
टारगेट प्राइस : 2150 रुपये
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, प्रॉसेस ऑप्टिमाइजेशन, कस्टमर सपोर्ट, एडवाइजरी सर्विसेज और सेल्स एंड मार्केटिंग तक फैले GenAI प्रोजेक्ट्स में मजबूत पकड़ देख रही है. यह व्यापक ग्रोथ, मार्जिन एक्सपेंशन, लार्ज डील और रिकॉर्ड कैश जेनरेशन के साथ मिलकर, निकट अवधि में ग्रोथ की संभावनाओं में भरोसा बढ़ाती है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY24-FY27E के दौरान रेवेन्यू, EBIT और PAT 9.5 फीसदी, 13.5 फीसदी और 11.6 फीसदी CAGR से बढ़ेगा.
Mutual Fund : दिवाली के पहले म्यूचुअल फंड ने खरीदे ये 10 स्टॉक, टॉप Buy और Sell की फुल लिस्ट
ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि इंफोसिस के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप आए हैं, लेकिन FY25 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस उम्मीद से कम रहा. इसे सीसी के संदर्भ में 3.75% -4.5% तक बढ़ाया गया है, जबकि उम्मीद 4%-5% की थी. ब्रोकरेज ने रेवेन्यू और ईपीएस अनुमानों में मामूली कटौती की है, क्योंकि दूसरी छमाही के उम्मीद से कमजोर रहने का अनुमान है.
वहीं मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक न रहने से शेयर में नियर टर्म में कुछ गिरावट की आशंका दिख रही है. हालांकि, ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि निवेशकों को ऐसे संभावित गिरावट में नई पोजिशन बनानी चाहिए.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
इंफोसिस का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4.7 फीसदी बढ़कर 6506 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 6212 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि तिमाही बेसिस पर कंपनी का मुनाफा 2.2 फीसदी ही बढ़ा है. वहीं कंपनी की इनकम 4.2 फीसदी बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गई. इंफोसिस ने लगातार दूसरी तिमाही में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को बढ़ाकर 3.75 से 4.50 फीसदी किया है. जो पिछली तिमाही में दिए गए 3 से 4 फीसदी के लक्ष्य से अधिक है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)