/financial-express-hindi/media/media_files/ENFhQCoykYyPWrARDhaT.jpg)
investment ideas under rs 100 : कुछ शेयर बाजार में ऐसे हैं, जिनका मार्केट प्राइस कम है, लेकिन ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. (Pixabay)
cheap stocks with good fundamentals : अगर आप निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले लेकिन कीमत में सस्ते शेयरों की तलाश (best stocks under Rs 100) में हैं तो अच्छा मौका है. कुछ शेयर बाजार में ऐसे हैं, जिनका मार्केट प्राइस कम है, लेकिन ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. इनमें आगे 28 से 55 फीसदी रिटर्न का अनुमान है. ध्यान रहे कि कीमत में सस्ते स्टॉक का यह मतलब नहीं है कि वैल्यू के मामले में स्टॉक कमजोर है. कई बार कीमत में कम दिखने वाले शेयर अधिक कीमत वाले शेयरों की तुलना में ज्यादा वैल्युएबल होते हैं. वहीं कीमत कम होने के चलते आप अपने पोर्टफोलियो में उस कंपनी के ज्यादा स्टॉक रख सकते हैं, जिसका फायदा भविष्य में होने वाली ग्रोथ से मिलेगा.
Infosys Buyback: इन्फोसिस का 18,000 करोड़ रुपये बायबैक एलान, निवेशकों के लिए बड़ा मौका
Aditya Birla Fashion and Retail
रेटिंग : 'Overweight'
टारगेट प्राइस : 113 रुपये
करंट प्राइस : 88 रुपये
रिटर्न अनुमान : 28%
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल की रेटिंग बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है और इसका प्राइस टारगेट 113 रुपये रखा है. यह टारगेट गुरूवार की क्लोजिंग 88 रुपये की तुलना में 28 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अभी मजबूत बुनियादी फंडामेंटल की ओर बढ़ रही है, खासकर मुनाफे में सुधार होने के चलते. इसी वजह से वैल्यूएशन में बेहतर रीरेटिंग की संभावना है. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि आदित्य बिड़ला फैशन भारत के तेजी से बढ़ते लग्जरी सेगमेंट में मजबूत स्थिति में है, क्योंकि इसके पास डिजाइनर-लीडेड एथनिक और प्रीमियम बिजनेस हैं.
ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि कंपनी FY27-28 तक 14% की रेवेन्यू CAGR और 27% की EBITDA CAGR हासिल कर सकती है. साथ ही, FY27 के अनुमानित एंटरप्राइज वैल्यू-टू-EBITDA का 10 गुना आंकड़ा देखते हुए, रिस्क रिवार्ड का संतुलन निवेशकों के लिए आकर्षक लग रहा है.
Suzlon Energy
रेटिंग : 'Buy'
टारगेट प्राइस : 80 रुपये
करंट प्राइस : 57 रुपये
रिटर्न अनुमान : 40%
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक सरकार का फोकस घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर है. सरकार प्रोडक्ट की क्वालिटी सुधारकर जहां एनर्जी सुरक्षा मजबूत करना चाहती है, वहीं भारत को ग्लोबल विंड एक्सपोर्ट हब बनाना चाहती है. इसी तरह सरकार आने वाले सालों में विंड सेक्टर के अहम पुर्जों और कच्चे माल पर भी लोकलाइजेशन लागू कर सकती है. ऐसे कदम से भारत में मैन्युफैक्चरिंग निवेश बढ़ेगा, सप्लाई चेन मजबूत होगी और सुजलॉन एनर्जी जैसी भारतीय कंपनियों को बड़ा फायदा मिलेगा.
ब्रोकरेज के अनुसार मैनेजमेंट को भरोसा है कि आने वाले सालों में कंपनी के पास कम से कम 5 GW का ऑर्डर बैकलॉग बना रहेगा और नए ऑर्डर की स्थिति मजबूत रहेगी. अभी EPC (इंजीनियरिंग, प्रॉक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) का हिस्सा कुल ऑर्डर बुक में 22% है. कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में प्रवेश की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि FY26 के अंत तक ऑर्डर मिलना शुरू होंगे और FY27 की दूसरी छमाही में सप्लाई शुरू होगी. शुरुआती फोकस मार्केट होंगे मिडिल ईस्ट और यूरोप.
Ujjivan Small Finance Bank
रेटिंग : 'Buy'
टारगेट प्राइस : 73 रुपये
करंट प्राइस : 47 रुपये
रिटर्न अनुमान : 55%
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि बैंक का लक्ष्य है कि FY25 से FY30 तक लोन बुक में 25% CAGR से ज्यादा हासिल करे. बैंक अपना पोर्टफोलियो 333 बिलियन रुपये (जून 2025) से बढ़ाकर FY30 तक 1 ट्रिलियन रुपये करने की योजना बना रहा है. इस दौरान बैंक का फोकस सिक्योर्ड लेंडिंग पर रहेगा. सिक्योर्ड लोन का हिस्सा 46% से बढ़कर 65%-70% होने की उम्मीद है. बैंक ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, दिसंबर 2025 तक RBI से जवाब मिलने की उम्मीद है. बैंक 18-24 महीनों में 20 बिलियन रुपये जुटाने की योजना बना रहा है, ताकि ग्रोथ प्लान को सपोर्ट मिले.
ITR Myth 2025 : 12 लाख रुपये से कम है इनकम तो नहीं भरा ITR, आपकी ये सोच पड़ेगी भारी, समझ लें नियम
कुछ स्ट्रक्चरल बदलाव के चलते अनुमान है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटकर 6% से 7% तक आ सकता है. लेकिन एसेट क्वालिटी स्थिर होगी और क्रेडिट कॉस्ट भी सामान्य रहेगी, जो FY30 तक 1.0%-1.5% रहने का अनुमान है. हालांकि, FY26 में क्रेडिट कॉस्ट 2.3%-2.4% रह सकती है, क्योंकि MFI पोर्टफोलियो का दबाव अभी रहेगा. जुलाई और अगस्त में लोन डिस्बर्समेंट और कलेक्शन एफिशिएंसी दोनों में सुधार हुआ है.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)