/financial-express-hindi/media/media_files/TCH8wOF55l8LeFD8yj0Y.jpg)
Interarch Building Listing : 26 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. (Pixabay)
Interarch Building Products Set to List : प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग डिजाइन, निर्माण और बिक्री में लगी कंपनी इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Interarch Building Products) का आईपीओ अपने तीसरे दिन यानी 21 अगस्त 2024 को शाम 4:30 बजे तक करीब 94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी बढ़कर 40 फीसदी के आस पास दिख रहा है. 26 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. ब्रोकरेज हाउस इसके आउटलुक को लेकर पॉजिटिव है और इसके पीछे 10 बड़ी वजह गिनाई है.
अबतक करीब 94 गुना सब्सक्राइब
ओवरआल यह आईपीओ अपने आखिरी दिन 21 अगस्त 2024 को शाम 4:30 बजे तक करीब 94 गुना भर चुका है. इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है और अभी तक यह 197.29 गुना भरा है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 19.04 गुना भर चुका है. आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है और यह 130.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 25.10 गुना भरा है.
IPO पर ब्रोकरेज हाउस क्यों है पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव है और आगे कंपनी में ग्रोथ देख रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने इसके पीछे कुछ वजह बताए हैं.
- भारत के बढ़ते पीईबी इंडस्ट्री में मजबूत मार्केट पोजीशन
2. इन-हाउस डिजाइन और प्रबंधन के साथ पूरी तरह से एंट्रीग्रेटेड संचालन
3. ऑन-साइट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कैपेबिलिटीज द्वारा समर्थित एग्जीक्यूशन का प्रदर्शित ट्रैक रिकॉर्ड
4. डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस और महत्वपूर्ण ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक संबंध
5. मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के प्रस्तावित विस्तार और अपग्रेडेशन सहित इंडस्ट्री की अनुकूल परिस्थितियों का लाभ
6. भारत और विदेशों में रणनीतिक बाजारों को पूरा करने के लिए जियोग्राफिक फुटप्रिंट का विस्तार करना
7. ग्राहक बेस का विस्तार
8. मौजूदा ग्राहकों के लिए सेल्स बढ़ाना
9. इन-हाउस डिजाइन और इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए टेक्प्रौ इंफ्रा में निवेश करना जारी
10. परिचालन दक्षता में लगातार सुधार
IPO के बारे में
Interarch Building Products ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 850 रुपये से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं आईपीओ का साइज 600.29 करोड़ रुपये है. इसमें 200 करोड़ रुपये वैल्यू के 22,22,222 फ्रेश इक्विटी शेयर इश्यू है, जबकि कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी (OFS) के जरिए 400.29 करोड़ रुपये वैल्यू के 44,47,630 शेयर बेच रहे हैं. निवेशक एक लॉट में 16 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. यानी कम से कम 14,400 निवेश करने होंगे. वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट के लिए 1,87,200 रुपये निवेश कर सकते हैं.
Interarch Building Products GMP
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 350 रुपये के प्रीमियम पर है. यह प्रीमियम अपर प्राइस बैंड 900 रुपये के लिहाज से 39 फीसदी है. इस आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल प्रोजेक्ट को सेट करने, अलग अलग मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को अपग्रेड करने, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एसेट में निवेश के फंडिंग, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. एंबिट प्राइवेट और एक्सिस कैपिटल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इस ऑफर का रजिस्ट्रार है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)