scorecardresearch

Trent : बाजार की सुनामी में 18% टूटा ये टाटा ग्रुप स्‍टॉक, मार्केट गुरू दमानी के पसंदीदा स्‍टॉक का आज क्‍यों हुआ बुरा हाल

Trent Stock Price : टाटा ग्रुप की भारतीय रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज ट्रेट का स्‍टॉक 18 फीसदी टूटकर 4500 रुपये के करीब आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 5565 रुपये पर बंद हुआ था.

Trent Stock Price : टाटा ग्रुप की भारतीय रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज ट्रेट का स्‍टॉक 18 फीसदी टूटकर 4500 रुपये के करीब आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 5565 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Trent Stock Price, Tata Group Stock, RK Damani Portfolio

Top Loser Today : Trent का स्‍टॉक निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है और 3 साल में 64 फीसदी CAGR, 5 साल में 64 फीसदी CAGR रिटर्न दिया. ( Image : Microsoft copilo)

Market Guru RK Damani Stock Crash Today : टाटा ग्रुप की भारतीय रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज ट्रेट का स्‍टॉक 18 फीसदी टूटकर 4500 रुपये के करीब आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 5565 रुपये पर बंद हुआ था. टाटा ग्रुप कंपनी ने बीते हफ्ते फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया था, जो बाजार के अनुमान से कमजोर रहा. जिसके चलते निवेशकों के साथ ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर अलर्ट दिख रहे हैं. गोल्‍डमैन सैक्‍स ने  शेयर के लिए टारगेट प्राइस में कटौती की है. हालांकि मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. 

Also Read : Tata Motors, Tata Steel Crash: टाटा मोटर्स, टाटा स्टील के शेयर्स में क्यों मची भगदड़, क्या है 10% से ज्यादा गिरावट की बड़ी वजह?

रेवेन्‍यू अनुमान से कमजोर 

Advertisment

ट्रेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही में 4,334 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्‍यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,381 करोड़ रुपये की तुलना में 28.2% की ग्रोथ दिखाता है. लेकिन यह बाजार के अनुमानों से कम है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनले ने इस तिमाही में 35 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया था. 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए, ट्रेंट का स्टैंडअलोन रेवेन्‍यू 17,624 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो फाइनेंशियल ईयर 2024 में 12,669 करोड़ रुपये से 39 फीसदी अधिक है. जबकि गोल्‍डमैन सैक्‍स ने पूरे साल के लिए 42 फीसदी रेवेन्‍यू ग्रोथ का अनुमान लगाया था. 

Also read : Stock Market Crash : निवेशकों के 16 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट के बीच किन बातों पर बनाए रखें नजर

सीजनल उतार-चढ़ाव के चलते रिटेल बिजनेस के लिए चौथी तिमाही में धीमी बिक्री की उम्मीद है. हालांकि, एनालिस्‍ट का मानना ​​है कि इस तिमाही का कमजोर प्रदर्शन कीमतों में भारी छूट या ट्रेंट के उत्पादों की कम मांग के कारण हो सकता है.

ब्रोकरेज की क्‍या है रेटिंग 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट के शेयर में 6,800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दी है, जो शुक्रवार के बंद भाव से 22 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 7,500 रुपये से घटाकर 6,760 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने शेयर में ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 7,184 रुपये रखा है. हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में उम्मीद के मुकाबले कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ रही है. अपनी हाल की एक रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वेरी ने ट्रेंट में 7000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था. मैक्‍वेरी का कहना है कि ट्रेंट एक मजबूत सप्‍लाई चेन, डिजाइन क्षमताओं और फ्रेंचाइजी स्टोर के मिक्‍स के माध्यम से एशिया फैशन रिटेलर सेक्‍टर को लीड कर रहा है. ये फैक्‍टर ट्रेंट को इंडस्‍ट्री लीडर के रूप में आगे बढ़ा सकते हैं. 

Also Read : Dividend Yield : ये हैं रेगुलर डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक, 11% तक है यील्‍ड, क्‍या रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड भी है मजबूत

Trent : आरके दमानी की पसंद का स्‍टॉक

शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक कहे जाने वाले राधाकिशन दमानी (RK Damani Portfolio) को ट्रेंट के स्‍टॉक पर लंबे समय से भरोसा बना हुआ है. ट्रेंडलाइन के डाटा के अनुसार यह स्‍टॉक उनके पोर्टफोलियो में दिसंबर 2015 तिमाही से बना हुआ है. पिछली 3 तिमाही से उनकी ट्रेंट में 1.3 फीसदी की होल्डिंग बनी हुई है. उनके पास मौजूदा तिमाही में कंपनी के 4,507,407 स्‍टॉक हैं. दिसंबर 2015 तिमाही में उनके पास कंपनी के 911,523 स्‍टॉक यानी तब 2.74 फीसदी हिस्‍सेदारी थी. 

Also Read : SBI के स्‍टॉक पर UBS ने Sell की जगह न्‍यूट्रल की रेटिंग, 12 महीनों के लिए 840 रुपये दिया टारगेट प्राइस

मल्‍टीबैगर रहा है ये स्‍टॉक

Trent का स्‍टॉक (Trent Stock Price) निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. 1 साल में स्‍टॉक ने 41 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल में इसका रिटर्न 64 फीसदी CAGR, 5 साल का रिटर्न भी 64 फीसदी CAGR और 10 साल का रिटर्न 44 फीसदी CAGR रहा है.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

RK Damani Trent Stock Price Trent